ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 25 September 2018

घायल छात्रा मयूरी की हालत में सुधार डॉ प्रमोद गिरी

घायल छात्रा मयूरी की तबीयत में सुधार डॉक्टर प्रमोद गिरी न्यूरॉन हॉस्पिटल नागपुर 



ग्रामीण मीडिया को मयूरी के मामा ने जानकारी में बताया कि, अस्पताल और मेडिकल की दुकान का काफी रुपए देना है, शायद कल से दवा मिलना बन्द न हो जाए। प्रति दिन 20 से 25 हजार का खर्च होता है। शासन स्तर से कोई सहायता न होने से काफी बाकी देना है। समझ नही आ रहा है कि आगे क्या करे। बहुत परेशान है। ग्रामीण मीडिया के राजेन्द्र भार्गव ने उक्त हालत को समझने के लिये अस्पताल प्रमुख डाक्टर प्रमोद गिरी से मिलने प्रयास किया। यह जानने के लिये की मरीज की हालत,कितना लेन-देन बाकी,आगे कब तक इलाज चलेगा। सामान्य रूप से डॉक्टर सहाब की अति व्यस्तता के कारण मुलाक़ात नही हो पा रही थी। इसके लिये भार्गव ने,इसके लिये भाजापा नेता हेमन्त विजयराव देशमुख को फोन किया। वे जर्मनी में है, उन्होंने तत्काल रात 10 बजे अस्पताल प्रमुख डॉ गिरी से मीटिंग तय करवाई। 
इस बीच में राजेन्द्र भार्गव ने पूर्व SDM. डाक्टर पंकज जैन को उक्त प्रकरण की सविस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा इस प्रकरण की समस्त जानकारी ग्रामीण मीडिया से प्राप्त हो जाते है। एमपी और महाराष्ट्रा के अस्पताल का मामला है। अगर भोपाल में होता तो मैं स्वयम इलाज करता। पर आप लोग चिंता न करो। राज सरकार सहायता राशि से खर्च की समस्या काफी हद तक कम होगी। मुझे इसके इलाज सम्बधित दस्तावेज भेजे और डॉक्टर प्रमोद गिरी से चर्चा करवाए। रात 10 बजे दोनों डाक्टरों ने बात की और बताया कि चिंता की बात नही है। इस अस्पताल में जो सर्वोत्तम इलाज हो सकता था हुआ। रही बात अस्पताल प्राइवेट है। ये इलाज और दवा महंगी होती है । भुगतान के लिये मुख्यमंत्री सहायता राशि के लिये आदरणीय कलेक्टर सहाब से सम्पर्क करे।ग्रामीण मीडिया ने देर रात संवेदनशील कलेक्टर बैतुल शशांक मिश्रा जी को मयूरी के इलाज एवं आर्थिक हालत की जानकारी इस आशय से दी की प्रशासन तक जानकारी में आ जाए। सामान्य रूप से परिजन ये बात पहुचाने में अक्षम है। कलेक्टर सहाब ने कहा ये प्रकरण भोपाल में है, आप श्री अरुण भट्ट जी से सम्पर्क करे। राजेन्द्र भार्गव ने अरुण भट्ट जी को साड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा बैतूल कलेक्टर प्रकरण के बारे में मुझे व्हाट्सएप पर तत्काल रिपोर्ट करे। तत्काल ग्रामीण मीडिया ने बैतूल कलेक्टर को सुचना दी उन्होंने उनके निजी सचिव मिश्रा जी से भार्गव की बात करवाई और सुचना  Send  की। इसके बाद न्यूरॉन के डॉक्टर प्रमोद गिरी ने ग्रामीण मीडिया को कहाँ की आप लोग भुगतान और अस्पताल को लेकर भ्रम की स्थति में न रहे। ये एक निजी अस्पताल है। मैयुरी की हालत अच्छी है। थोड़े दिन में अस्पताल से छुटी हो जाएगी। ICU से सामान्य कक्ष में शिफ्ट हो चुकी है। थोड़ा समय लगता है। डाक्टर पंकज जैन को से तकनीकी बात हो चुकी है। आगे मरीज के परिजनों को बहुत अधिक ख़याल रखना पड़ेगा

खबर का तेज असर, राजा पवार चिल्हाटी के गुम दस्तावेज की सूचना आई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया ने दिनांक 22 सितम्बर को ग्राम चिल्हाटी निवासी राजा पवार के गुम दस्तावेज की सूचना दे। और सूचना भोपाल से आई। पीड़ित ने अन्य जानकारी से सही/गलत का पता लगाया। ग्रामीण मीडिया की भोपाल टीम इस में आगे मदद करेगी। पुलिस में सुचना दी थी।



www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा के बदहाल,शराब पी करके आते है प्रधान पाठक वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई विधान सभा के ग्राम पंचायत दतोरा के शासकीय स्कूल के बद से बत्तर है, हालात। शराब पीकर आते है, प्रधान पाठक 22 सितम्बर 2018 को ग्राम सरपंच सविता धोटे उनके ज्ञानेश्वर धोटे के साथ ग्राम के बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियो ने शिकायत की और पंचनामा के साथ वीडियो बनाया। कल दिनांक 24 दिन सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से चर्चा में शिकायत करता, जनप्रतिनिघि एवं ग्रामवासियो ने बताया कि, ग्राम में प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पाँच तक 18 विद्यार्थी और दो शिक्षक है। माध्यमिक शाला में कक्षा 6 से 8 वीं तक कुल विद्यार्थी 15 और शिक्षक 3 है। ग्राम के सरपंच पति ज्ञानेश्वर धोटे ने बताया कि, सरकारी स्कूल के गिरता शिक्षा के स्तर के कारण बड़ी संख्या में पालको ने प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दे रहे है। जो बहुत ही निम्न आय वर्ग के ग्रामवासी है, उनके बच्चे सरकारी स्कूल में बचे है। यहां पढ़ाई नही होती है।
उन्होंने बताया कि, नशा करके प्रधान पाठक आते है। ग्राम पंचयात के निरीक्षण को गैर संवैधानिक कहते है। बच्चे दिन भर कक्षा में नही ग्राउंड में खेते है। शिक्षक पान बीड़ी खरीदने दूकान पर भेजते है। शिकायतों और ग्राम पंचायत को नही मानते है। राजनीती का संरक्षण है। ग्रामीण मीडिया ने मुलताई विधान सभा में अधिकांश स्कूलों के यही हाल है। राजनीती में सक्रिय नेता अधिकारी है। बाकी नेताओ के प्राइवेट स्कूल है। पूरी तरह से राम राज्य है।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें