ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 2 January 2018

बियर बॉटल से सर फोड़ा,पवित्र नगरी के ढाबों पर बिक रही अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

पवित्र नगरी में शराब का सुरूर सर चढ़ कर बोल रहा है| नगरी में अवैध शराब का काम भी ढाबा संचालक कर रहे है| नगर के हाईवे सहित अन्य मुख्य मार्गों पर संचालित ढाबों में अवैध शराब का कारोबार भी चला रहा है ऐसे में नगर में आय दिन झगड़ों का माहौल भी बना रहता है| नगर में एक ही दिन में दो झगड़े हुए जिसमे पहले में बियर की बोतल से सर फोड़ा गया वंही दूसरे झगड़े में लकड़ी से पिटाई हुई| 
                                                                                 
पहला मामला 

नगर की बैतूल रोड के मुख्य मार्ग पर ०१/०१/२०१८ को सौरभ पिता गोपी गोहे,आजाद वार्ड निवासी ने  सुभाष नागले संतरा मंडी निवासी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है| सौरभ ने अपनी रिपोर्ट में बताया की-
मै आजाद वार्ड मुलताई मे रहता हूँ मजदूरी करता हूँ कि आज दिनांक 1/1/2018 के दिन सोमवार मै मेरे दोस्त मुकेश बचले ,शिवा बेले के साथ यादव ढाबा बैतूल रोड गया था कि शाम 7.30 बजे करीब की बात है कि मै आम रोड पर यादव ढाबा के सामने घर आने के लिये दोस्तो के साथ खडा था कि पुराने काम की बात को लेकर सुभाष नागले मुझे गंदी गंदी  गालिया देने लगा मैने मना किया तो उसने उसके पास रखी बीयर की बोतल सिर मे पीछे तरफ मारी जिससे खून निकल कर चोट लगी है मुझे सुभाष नागले ने धमकी दी कि अगर थाने मे रिपोर्ट करेगा तो जान से खतम कर दूँगा कहकर चला गया| 
                                                                                 

दूसरा मामला 
परेगांव रोड पर दारू भट्टी  के सामने की घटना को लेकर पिंटू पिता रघुनाथ लिखितकर निवासी कामथ ने नीलेश पिता शंकर, मासोद नाका निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया की मै ग्राम कामथ मे रहता हूँ मजदूरी का काम करता हूँ कि आज दिनांक 01.01.18 के करीबन दोपहर 02 बजे की बात है मै दारू लेने के लिये पारेगांव वाली शराब भट्टी पर गया था कि तभी दारू भट्टी के सामने डिस्पोजल गिलास माँगने की बात पर से शंकर का लडका निलेश ने मुझे  गालियाँ देने लगा मैने गालियाँ देने से मना किया तो लकडी से मेरे बाँये हाथ मे मारपीट किया जिससे मुझे चोंट लगी । घटना होते रुपेश मानकर ने देखी है जाते जाते निलेश ने मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस मे रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा घटना की रिपोर्ट करने थाने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
 www.graminmedia.com

मुलताई बंद को लेकर देशमुख और पांसे आमने सामने, किसे मिलेगा समर्थन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 


  • शाम तक मिलेंगे विधानसभा परिणाम, किसका पलड़ा भारी  
  • दोनों नेताओं की स्तिथि का जायजा



मुलताई में नजूल हटाओ मंच द्वारा आज 3/1/2018 को नगर बंद का आव्हान किया है| इस बंद को लेकर भी दो गुट बन गए| एक ऒर मुलताई के वर्तमान विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मुलताई वासियों से बंद स्थगित करने की मांग की है| वंही दूसरी ऒर मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव ने नगर बंद करने की अपील की है| अब देखना ये है की आज मुलताई बंद को कितनी सफलता मिलती है साथ ही ये भी की वर्तमान में जनता के बिच किसकी स्तिथि मजबूत है| 

चंद्रशेखर देशमुख की बंद को लेकर मांग 



नजूल हटाओ मंच के कल मुलताई बंद के एलान को मुलताई विधायक ने स्थगित करने की अपील की है।विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने कहा है कि वे इस संदर्भ में राजस्व मंत्री से लेकर विभिन्न मंचो पर इस विषय पर प्रयास कर रहे है।

अपनी अपील में श्री देशमुख ने कहा है कि मैंने नजूल में राहत मिल सके इस हेतु विधानसभा में एवम् राजस्व मंत्री के मुलताई प्रवास पर चर्चा की थी।जिस पर एक कैंप लगाकर नजूल का स्थाई समाधान करने हेतू सहमति बनी है। मेरी पार्टी के जिलध्यक्ष सांसद से भी नजूल के बारे मैं चर्चा हुई है । शीघ्र ही इसका हल करने का प्रयास किया जाएगा। अतः कल का बंद स्थगित करने का कष्ट करें।इस मामले में पार्टी
जिलाध्यक्ष जितेंद कपूर ने कहा है कि शासन स्तर पर समस्या के समाधान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। नजूल से सम्बंधित प्रकरणों के संबध में विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने राजस्व मंत्री से भी चर्चा की है। समस्या के निदान के लिए मुद्दे को विधान सभा मे भी उठाया है। जल्द ही विसंगतिया दूर होगी।
गौरतलब है कि नजूल हटाओ मंच की बैठक में कल 3 जनवरी को मुलताई बंद करने का निर्णय लिया है। ताप्ती तट स्थित दत्त मंदिर में नजूल हटाओं मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नजूल से संबंधित विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सुभाष भावसार, राजेंद्र भावसार, नितिन भार्गव, राहुल भार्गव, अमरचंद अग्रवाल, प्रकाश खडक़े, राजू चौबे, गोपाल वर्मा, कमल सोनी, सुखदेव सोनी, अजय यादव, तुकाराम कडूकार, प्रदीप खंडेलवाल, गोकुल सिंह, रामनारायण भारद्वाज आदि ने बताया शासन द्वारा भूमि स्वामी हक की जमीनों पर पट्टे की कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते 12 सौ से अधिक मकान स्वामी परेशान है। इस संबंध में नजूल हटाओ मंच द्वारा कलेक्टर,एसडीएम को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक परेशान मकान स्वामियों को राहत नहीं मिली है। नजूल हटाओ मंच ने अपनी मांग के समर्थन में 3 जनवरी को मुलताई बंद का एलान किया है। मंच के सुखदेव सोनी ने बताया दोपहर 2 बजे फव्वारा चौक पर सभी नागरिक उपस्थित होगे।तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। मंच के सदस्यों ने व्यापारी बंधुओं से शासन के तुगलकी निर्णय के खिलाफ अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।
जबकि विधायक ने बंद स्थगित करने की अपील की है।


सुखदेव पांसे का मत 


नजूल के खिलाफ पुरे नगर में रोष व्याप्त है। मंगलवार शाम पूर्व विधायक सहित भाजपा के अजय यादव एवम् अन्य पार्टियो के नेताओं ने पुरे बाजार में घूमकर नजूल के विरोध में व्यापारियों से बन्द के लिए सहयोग माँगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक पांसे के साथ थे। व्यापारियों द्वारा पांसे को नजूल के खिलाफ बंद का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। जिससे बुधवार बंद सफल होने की पूरी सम्भावना है। पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर नगरवासियों की पुश्तेनी जमीन के मालिकों को भी लाखों की वसूली का नोटिस दिया गया है जो गलत है। इसके विरोध स्वरूप कई बार राजस्व के अधिकारीयों सहित उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की लेकिन कुछ समाधान नही निकला इसलिये अब नगरवासी अब विरोध पर उतर आएं हैं। नजूल विरोधी मंच के तले सभी राजनैतिक दल के लोग एक जुट होकर नजूल की इस मनमानी का विरोध कर रहे हैं इसलिए अब चरण बद्ध आंदोलन बुधवार से चालू किया जा रहा है जिसमे पहले नगर बन्द कर ज्ञापन दिया जा रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर नजूल का विरोध किया जाएगा। मंगलवार पांसे के नजूल के विरोध में आव्हान का व्यापक असर दिखता नजर आ रहा है जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली है

 www.graminmedia.com

साहब मक्का बोई थी पर सोयाबीन उग आई, अब आप ही खरीद लीजिये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


आपको समाचार की हैडिंग पढ़कर अचरज जरूर हुआ होगा परन्तु बिलकुल सही है किसान ने मक्का बोई परन्तु पंजीयन सोयाबीन का कर दिया| इस तरीके से दस्तावेजों में मक्का बोई और सोयाबीन बन गई|  ऐसे में किसान का रजिस्ट्रेशन के हिसाब से किसान ने मक्का बोई और सोयाबीन में बदल गई| 

महतपुर के किसान ने तहसीलदार को दिया आवेदन

साहब, मैंने अपने पूरे 9 एकड़ खेत में मक्का बोई थी। सोयाबीन का एक दाना भी नहीं बोया था। भावांतर योजना के तहत मक्का बेचने के लिए सहकारी समिति महतपुर में पंजीयन भी कराया। पंजीयन के समय सोयाबीन की फसल का उल्लेख भी नहीं किया गया। जबकि पंजीयन करने वाले कर्मचारी ने मक्का के स्थान पर सोयाबीन की फसल का पंजीयन कर दिया। अब मक्का किसके पास बेचने जाऊं। आप ही समर्थन मूल्य पर 150 क्विंटल मक्का खरीदो। यह बात महतपुर के किसान सुदामा रघुवंशी ने तहसीलदार राकेश शुक्ला से कही। सुदामा रघुवंशी ने कहा पंजीयन करने वाले कर्मचारी की लापरवाही का खामियाजा उसे उठाना पड़ रहा है। मक्का का समर्थन मूल्य 1425 रुपए प्रतिक्विंटल है। व्यापारी औने-पौने दाम पर मक्का खरीद रहे हैं। जिससे उसे 40 से 45 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान ने उसे भावांतर योजना का लाभ देते हुए मक्का की खरीदी करने की मांग की। तहसीलदार ने शिकायत की जांच करने का आश्वासन दिया। 


 www.graminmedia.com

हाॅलैंड तक पहुंचा मां ताप्ती की महाआरती का महत्व, विदेशी दंपती पहुंचे, महाआरती की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई| नगर में हर महीने की पूर्णिमा तिथि पर ताप्ती सरोवर के तट से सामूहिक रूप से मां ताप्ती की महाआरती उतारी जाती है। मंगलवार शाम भी मां ताप्ती की महाआरती की। इस दौरान हाॅलैंड से आए दंपती भी आरती में शामिल हुए। सोशल मीडिया के माध्यम से मां ताप्ती की महाआरती देखकर हाॅलैंड निवासी रेंचो (73)और करला (65) भी मां ताप्ती के दर्शन के लिए पहुंचे। करला ने बताया भारत भ्रमण के लिए हाॅलैंड से 5 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे। जहां से साइकिल से भारत भ्रमण को निकले हैं। मंगलवार शाम मुलताई पहुंचे। सरोवर का नजारा देख खुशी हुई। उन्होंने बताया भारत की संस्कृति, रहन-सहन सहित अन्य की जानकारी ले रहे हैं। मुलताई से होते हुए वह महाराष्ट्र के भ्रमण को जाएंगे। ताप्ती तट पर दो सालों से हर महीने की पूर्णिमा पर सामूहिक रूप से मां ताप्ती की महाआरती की जाती है। पंडित संतोष शर्मा और अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में आरती होती है। मां ताप्ती की आरती करने देश के साथ अब विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं। 
www.graminmedia.com

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले और समर्थन करने वालों के खिलाफ ज्ञापन सौपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


शिवसेना ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवा सेना नगर प्रमुख नरेंद्र छिपने ने बताया विगत दिनों स्वयं को बैतूल का बताने वाले एक युवक ने फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट की है। इस तरह की पोस्ट से शांति भंग होने की संभावना है। ज्ञापन में पोस्ट करने वाले, उसे लाइक व पोस्ट कर उसके समर्थन में कमेंट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर उपनगर प्रमुख महेंद्र ठाकुर, युवा सेना कार्यवाहक निक्की ठाकुर, महामंत्री सुबोध बाथरी, शंकर साहू, सोनू लोखंडे आदि उपस्थित थे।

 www.graminmedia.com

एक्सीडेंट में एक ही परिवार की महिला और मासूम की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|साईंखेड़ा, घोड़ाडोंगरी 

ससुन्द्रा चेकपोस्ट के पास एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मृत्यु होगी| घटना 26/12 /2017  की है जिसकी रिपोर्ट 1 /1 /2018  को थाना साईखेड़ा में दर्ज हुई| रिपोर्ट अनुसार  साक्षीयो के कथन से पाया गया की दिनांक 26/12/17 को सन्दीप देशमुख मोटरसाईकल क्र. एम.पी/48/एम.एफ/1845 पर कविता पवांर एवं लोकेश पवांर को बिठा कर मुलताई से अवने गावं भीलावाडी जाते समय ससुन्द्रा चेक पोस्ट के पास ट्रक क्र. एम.पी/09/के.डी/2005 के चालक साहेबराव कडु ने तेज गती व लापरवाही से चला कर सन्दीप देशमुख की माटरसाईकल में टक्कर मारने से मोटरसाईकल पर बैठे लोकेश पवांर उम्र 8 वर्ष को चोट लगने से मौके पर मत्यू हो गई एवं घायल कविता पवारं उम्र 30 साल की ईलाज के दौरान मत्यू हुई है । सम्पूर्ण जांच पर ट्रक क्र. एम.पी/09/के.डी/2005 के चालक साहेबराव कडु के विरूध्द अपराध धारा 279,337,338,304 ए भादवि का घटित होना पाया गया ।
www.graminmedia.com

समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय में एक दिन में मिलेंगी सेवाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 
-------------------------------
संबंधित विभागों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिले में अब नागरिकों को समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय की नई व्यवस्था के अंतर्गत एक दिन में सेवाएं मिलने लगेंगी। इन सेवाओं की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। प्रारंभिक रूप से 14 विभागों की 45 सेवाओं को शामिल किया गया है जिनका प्रदाय एक ही दिन में हो जायेगा। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाओं के प्रदाय की तैयारियां की जा रही है। नई व्यवस्था के तहत नागरिक किसी भी लोक सेवा केन्द्र में सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ बजे तक चिन्हित सेवाओं में से चाही गई सेवा के लिये आवेदन दे सकेंगे। उन्हें शाम तक सेवा प्रदाय हो जायेगी। इसके लिये सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों और जिला एवं तहसील स्तर पर संबंधित अधिकारियों को अधिकृत किया जायेगा। लोक सेवा केन्द्रों में सहायक स्टाफ की व्यवस्था भी की जायेगी।

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मंगलवार को समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था में दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह सेवायें लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं में से ली गई हैं जिनके प्रदाय के लिये अलग-अलग समय अवधि निर्धारित हैं। उल्लेखनीय है अभी 397 सेवाएं दी जा रही हैं। नई व्यवस्था में कई विभागों जैसे परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, गृह और नगरीय विकास के पोर्टल का बेहतर उपयोग हो सकेगा। समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय की नई व्यवस्था के अंतर्गत ऐसी सेवाओं को चुना गया है जिनका प्रदाय एक दिन में संभव है। 
बैठक में कलेक्टर ने सेवा प्रदाय से जुड़े अमले को पर्याप्त प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इसके लिये जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। इनमें तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिक सीएमओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, रेंज आफिसर, सीडीपीओ स्तर के अधिकारियों को सेवाएं देने के लिये अधिकत किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों और सेवा प्रदाय से जुडे अमले के लिये विशेष उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
www.graminmedia.com

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर परिवर्तित हो सकेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 



लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक श्री मनीष वरबड़े ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत दर्ज ऐसी शिकायतें जो आंशिक रूप से बंद तथा कार्य प्रगति पर है, स्थिति में है और जिनमें शिकायतकर्ता का वर्तमान में दर्ज मोबाईल नम्बर के स्थान पर अन्य मोबाईल नम्बर परिवर्तित हो गया है। ऐसी शिकायतों पर शिकायतकर्ता का नवीन मोबाइल नम्बर अपडेट करने की सुविधा पर पोर्टल पर समस्त लेवल के अधिकारियों को प्रदान कर दी गयी है, जिससे वह अपने स्तर पर ही लंबित इस तरह की शिकायतों में मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकेंगे।

www.graminmedia.com

शासकीय शाला भवनों के लिये 900 करोड़ की योजना अनुमोदित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| जनसम्पर्क बैतूल 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई परियोजना परीक्षण समिति की बैठक  

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की परियोजना परीक्षण समिति की बैठक हुई । बैठक में शासकीय शाला भवनों के निर्माण एवं विस्तार के लिए 900 करोड़ रूपये की योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन,योजना तथा आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर,प्रमुख सचिव वित्त श्री पंकज अग्रवाल,प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री आशीष उपाध्याय,प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.एन.मिश्रा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी उपस्थित थी।
 www.graminmedia.com

दस्तक अभियान में हुआ 4 लाख से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 


प्रदेश में कुपोषित बच्चों की पहचान के लिये 18 दिसम्बर से 27 जनवरी, 2018 तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान में एक जनवरी 2018 तक 4 लाख 1 हजार 864 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीमें घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को ढूंढकर पास के विकासखण्ड या जिला-स्तरीय अस्पताल में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था कर रही हैं। तीन लाख 37 हजार 730 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी गई है।
दस्तक अभियान की टीमों को प्रदेश में अब तक 1694 अति कुपोषित बच्चे, अति कुपोषण और जटिल रोगों से ग्रसित 462 बच्चे, रक्ताल्पता 1254, निमोनिया 406, डिहाइड्रेशन 553, अन्य बीमारियों से ग्रसित 4160 और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित 731 बच्चे मिले हैं।
दस्तक अभियान का उद्देश्य गाँव-गाँव, घर-घर जाकर कुपोषित, अति कुपोषित, रक्ताल्पता और अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान करना और पास के अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था करवाना है। दस्तक टीमें दूरस्थ अंचलों के माता-पिता को बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही हैं ताकि बच्चों का रोग रहित स्वस्थ विकास हो और बाल मृत्यु दर में कमी आये। कई बार देखने में आया है कि दूरस्थ अंचलों में जागरूकता के अभाव में माता-पिता बच्चे का उचित इलाज न करवाकर झाड़-फूंक में लगे रहते हैं, जिससे स्थिति काफी गंभीर हो जाती है।
 www.graminmedia.com

शौच था बहाना...परिचित से मिलने गई थी युवती, रास्ते मे युवको ने किया रेप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


साईंखेड़ा थाना छेत्र के बोदल पठार गांव में युवती के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने कल जिन दो संदेही युवको को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था उन्होंने जुर्म कबूल किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती 31 दिसम्बर की रात शौच के लिए नही बल्कि अपने परिचित एक युवक से मिलने घर से निकली थी । जब वह अपने परिचित से मिल रही थी उस दौरान खेत मे कुछ युवक नए साल पार्टी मना रहे थे । युवक और युवती जब मिल रहे थे तभी दोनो आरोपी बलिराम पिता लक्खू और राजेश पिता मगन ककोडिया की नजर दोनो पर पड़ गई । दोनो आरोपियों द्वारा युवक और पीड़ित युवती पर टोर्च से उजाला किया जिससे घबराकर युवक युवती को वही छोड़ कर मोटर साईकल से भाग गया । 
युवती के परिचित के वहा से भागने के बाद दोनों आरोपी बलिराम और राजेश युवती के पास पहुचे उसके साथ रेप किया । अपनी बदनामी के चलते अपने साथ हुई घटना के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइट नोट भी छोड़ा था जिसमे उसके साथ हुई घटना और आरोपियों के नाम लिखे थे  पुलिस ने उसी आधार पर मामला दर्ज किया था । 
इस मामले में बैतूल एसपी डी आर तेनिवार ने बताया कि साईंखेड़ा थाना छेत्र में एक युवती के द्वारा खुदखुशी का मामला सामने आया था । युवती द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया तहस जिसमे उसने दो युवकों द्वारा बुरा व्यहार करने और गलत कृत्य करना लिखा था ।  हमारी जांच में पाया गया है कि घटना की रात युवती अपने एक परिचित से मिलने गई थी । सुसाइड नोट के आधार पर दो आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था । इस दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । पुलिस ने दोनों आरोपी बलिराम पिता लक्खू धुर्वे उम्र 19 वर्ष और दूसरा आरोपी राजेश पिता मगन ककोडिया उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार  किया है और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 3/18 धारा 306,376 के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें