ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 24 January 2018

मुलताई में लगी पद्मावत, राजपूत समाज सड़कों पर लाइव वीडियो देखे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 





जंहा पुरे भारत में पद्मावत फिल्म का विरोध जमकर हो रहा है उसी कड़ी में मुलताई कैसे विरोध से अछूता रह सकता था| आज मुलताई में जैसे ही इस फिल्म के बैनर मुलताई के एक निजी सिनेमा घर में दिखाई पड़े वैसे ही राजपूत समाज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतर आया| मुलताई के राजपूत समाज का कहना है की यह फिल्म की कहानी गलत है जिसका विरोध पुरे भारत में हो रहा है| समाज के युवा रोड पर सिनेमा घर के सामने नारे लगाते नज़र आये| 
www.graminmedia.com


मुलताई पवित्र नगरीय में मंदिरो प्रबंधन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
मुलताई| ताप्ती तट स्थित सत्यनारायण मंदिर का सार्वजनिक ट्रस्ट बनाने की मांग को लेकर नगर पालिका के सभापतियों और विधायक प्रतिनिधि ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन सौंपा। सभापति मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, बरखा पठाड़े, श्रवण नागले, अरुण साहू, पार्षद मनोज सेवतकर, विधायक प्रतिनिधि चिंटू खन्ना ने बताया पवित्र नगरी में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान करते हैं, दक्षिणा चढ़ाते हैं। ताप्ती तट पर नजूल शीट क्रमांक 21, भूखंड क्रमांक 3 पर स्थित सत्यनारायण मंदिर का कोई वैधानिक ट्रस्ट नहीं होने से मंदिर की चल- अचल संपति के आय-व्यय का ब्यौरा नहीं है। मंदिर की भूमि का व्यावसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है। लोकहित में सत्यनारायण मंदिर का सार्वजनिक ट्रस्ट बनाकर चल-अचल संपत्ति ट्रस्ट के अधीन की जाए

मुलताई बनेगा नम्बर ONE

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

मुलताई| गणतत्रं दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तयै ारियों का एसडीओपी अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी सतीष अंधवान और नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने जायजा लिया। एक्सीलेंस स्कूल मैदान पर पहुंचकर अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को मार्चपास्ट, परेड और पीटी के संबंध में जानकारी दी। एसडीओपी और टीआई ने छात्र-छात्राओं को मार्च पास्ट, एनसीसी और स्काउट कैडेटों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर राजेंद्र भार्गव और अनीष नायर ने बताया इस साल स्वच्छता अभियान को दष्टिृ गत रखते हुए गणतत्रं दिवस पर विद्यार्थियों से स्वच्छता अभियान के लाेगो के आकार में बैठाकर पीटी की जाएगी। पीटी के माध्यम से विद्यार्थी स्वच्छता का संदेश देंगे।

ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

पवित्र नगरी में ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए शुरू हुए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को व्यापक समर्थन मिल रहा है। ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आम लोग धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन के संबंध में जन आंदोलन मंच के सदस्यों को सुझाव भी दे रहे हैं। धरने के तीसरे दिन व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे। जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, रवि यादव, महेश पाठक ने बताया ट्रेन के स्टॉपेज सहित अन्य मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना और क्रमिक भूखहड़ताल जारी रहेगी। तीसरे दिन व्यापारी कमल सोनी, गोपाल वर्मा, सुभाष भावसार, सरदार रतनसिंह खुराना, विश्वकसेन देशमुख सहित नजूल हटाओ मंच के सदस्य भूख हड़ताल में शामिल हुए। अनिल सोनी ने बताया ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से हो रही दिक्कत के संबंध में बैतूल आ रहे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जन आंदोलन मंच के सदस्य समस्या से अवगत कराएंगे। नगर सहित गांव-गांव में नुक्कड़सभा भी ली जाएगी। मंत्री और अधिकारियों को लिखे जा रहे पत्र: नागपुर - इटारसी पैसेंजर बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। किसान संघर्ष समिति के डॉ. सुनीलम ने क्षेत्रवासियों की इस समस्या से कोल्हापुर के सांसद राजू शेट्टी को अवगत कराया था। इस पर राजू शेट्टी ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर पैसेंजर को यथावत शुरू रखने के लिए पत्र लिखा। ऐनस के ग्रामीणों और सरपंच पिंकी दिनेश चौधरी ने डीआरएम को पत्र लिखकर ट्रेनों के स्टॉपेज और पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के लिए पत्र लिख

पत्नि और नौकर के बीच थे अवैध संंबंध, पति ने कर दी हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल हेमंत पवार

मलकापुर के पास रेलवे ट्रेक पर बीते दिनों एक युवक का शव पड़ा मिला था । प्रथम दृष्टया आत्म हत्या लग रहे मामले में पुलिस की सूझ-बूझ और मेहनत रंग लाई । आत्म हत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया । पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले में खुलासा किया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मामला आत्म हत्या लगे शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था। 

गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि 20 जनवरी को स्टेशन मास्टर मलकापुर शशिकांत डहाके ने सूचना दी थी कि बरसाली के पास अप ट्रेक पर किसी  युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की मृतक की शिनाख्त मलकापुर निवासी राजेश पिता मनोहरी परते (19) के रूप में की। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने पर उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान होने पर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। मामले की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। इस टीम को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। 


हत्या का खुलासा करते हुए गंज थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि मृतक राजेश परते ग्राम भीलावाड़ी में संतोष सरियाम के घर खेती का काम करता था। इस दौरान संतोष सरियाम आबकारी एक्ट के मामले में जेल चला गया था। जब संतोष जेल से छूटकर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नि और राजेश परते के बीच अवैध संबंध है। इसके बाद संतोष ने राजेश परते को घर से भगा दिया। इसके बावजूद राजेश का संतोष के घर आना-जाना रहता था। इस बीच दोनों का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ। इसके बाद से संतोष और राजेश के बीच रंजिश हो गई।


 ।। कुल्हाड़ी से हमला कर ट्रेक पर फेंका ।।


श्री पन्द्रे ने बताया कि 19 जनवरी को मृतक राजेश अपने दोस्त मनोज आहके और बाबूराव इवने साथ में शराब के नशे में रतनपुर से मोटर साईकिल के जरिये भीलावाड़ी पहुंचे। इस दौरान संतोष सरियाम के नौकर चीया उर्फ रामदास से राजेश की कुछ चर्चा भी हुई। इसके बाद राजेश और उसके दोनों दोस्त मोटर साईकिल से वापस गांव जाने लगे। इस दौरान वे मोटरसाईकिल से घर के सामने ही गिर गए। राजेश परते ने स्वयं की मोटर साईकिल से मनोज आहके ओर बाबूराव इवने को ग्राम रतनपुर भेज दिया और खुद भीलावाड़ी में रूका था।


 राजेश अकेला पैदल गांव की ओर निकलने लगा। तभी संतोष ने देखा कि राजेश शराब के नशे में अकेला पैदल जा रहा है। संतोष ने उसे घर छोड़ देने का कहकर रतनपुर जाने वाले रास्ते पर मलकापुर रेलवे पटरी के पास ले गया और संतोष ने राजेश के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक को रेलवे पटरी पर फेंंक दिया। पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें