मध्यप्रदेश के दमोह जिले के थाना भटिया में सेन (नाई) समाज के श्री चिकलन पिता चुन्नीलाल से की हत्या के विरोध में मुलताई में समाज बंधुओं ने विरोध दर्ज कर । पुतला फुका और दोषी को फासी की सजा की मांग की।
मुलताई में सूचना के अधिकार के नियम को जाने और प्रधान मंत्री आवास में शपथ पत्र। मुलताई नगरपालिक में पत्रकार प्रभु सोनारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही ने शासन के दिशा निर्देशानुसार स्व घोषणा पत्र लगाए है। नोटरी से शपथ करके।
उक्त समस्त शपथ को नगरपालिका के लोक सूचना अधिकारी से सूचना के अधिकार की धारा 6 (के) के अंतर्गत फीस अदा कर मागा लेकिन समय अवधि में न देने पर सम्बंधित विभाग के अपीली अधिकारी के लोक सूचना अधिकारी को धारा 19 में अपील की और अपीली अधिकारी ने आवेदन स्वीकार् करते हुए। सुनवाई उपरांत निशुल्क प्रमाणित दस्तावेज देने के आदेश पारित हुए। और लगभग 2500 ऱु के दस्तावेज निशुल्क मिले। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस नियम की जानकारी आम नागरिकों तक पहुचे इस लिये जनहित में इस पर सम्पूर्ण जानकारी आपको दे रहे है। सूचना का अधिकार हमारा संवैधानिक अधिकार है। इससे भृष्ट्राचार पर अंकुश लगता है। सरकारी कामो में सुधार। सुशासन की एक रचनात्मक पहल है।
केबल में सुधार करने के दौरान केबल टूटने से बरई निवासी दीपक खवसे और आमला निवासी आकिब नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों को जीटी एक्सप्रेस से उपचार के लिए नागपुर ले जा रहे थे। रास्ते में दीपक की हालत गंभीर होने पर मुलताई स्टेशन पर उतारा।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने उद्यानिकी अधिकारी से सब्जियों की फसल बीमा सम्बंधित जानकारियां पर चर्चा की, जाने प्रधानमंत्री फसल बीमे के बारे में सविस्तार जानकारी