ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 29 January 2019

खबर का जबरदस्त असर, सोनोली सड़क के किनारे बनेगा केवि भवन, जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |मुलताई 


ग्रामीण मीडिया ने कई बड़े अधिकारियों से की थी चर्चा की बार उठाये थे मुद्दे।
केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के  लिए जमीन की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। भवन निर्माण के लिए  ग्राम सोनोली रोड के किनारे स्थित  14.20 एकड़ जमीन को केंद्रीय  विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय  से आई टीम ने सिलेक्ट किया है।  टीम ने पूर्व में आवंटित हुई ग्राम  मोही की जमीन का भी निरीक्षण कर  तकनीकी खामियां होने से रिजेक्ट कर दिया।  केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय  कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर  श्रीवास्तव, केवि बैतूल के प्राचार्य के मेनूअल, केवि प्राचार्य आमला  प्राचार्य एमएल लोहार, मुलताई  प्राचार्य मालती मोहोड़, एएसओ  कमल गोहर और राजस्व की टीम  ने सोनोली मार्ग के किनारे स्थित  खसरा नंबर 1032, 1013, 1014,  1015, 1017 और 1018 में स्थित  14.20 एकड़ जमीन का निरीक्षण  कर भवन के लिए उपयुक्त बताया।  इसके बाद टीम ने ग्राम मोही की सीमा में पूर्व में आवंटित जमीन भी देखी। आवंटित जमीन के ऊपर से  हाइटेंशन लाइन गुजरने, असमतल  होने सहित अन्य खामियां मिलने से  इसे अनुपयोगी बताया। एसडीएम  राजेश शाह ने बताया केवि की टीम ने सोनोली रोड के किनारे  स्थित जमीन को भवन बनाने  के लिए सिलेक्ट किया है। इस  जमीन को आवंटित करने के लिए  प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।  जल्द ही जमीन केवि को आवंटित  कर दी जाएगी।


हमारी खबर



ww.graminmedia.com

407 पलटी 20 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

भैंसदेही से 20 किलोमीटर की दूरी ग्राम गारपठार पर 407 ट्रक पलटने से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 डायल से भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है जिसमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 407 ट्रक से सभी मजदूर राजस्थान मजदूरी लिए जा रहे थे मजदूरों से भरा 407 ट्रक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में शॉर्ट कट होते हुए गारपठार के रास्ते से हुए होते हुए भैंसदेही की ओर से जा रहे थे सभी तभी अचानक ट्रक का एक चक्का खुल गया और यह ट्रक नाले में जा गिरा किस्मत अच्छी रही की मजदूरों को मैसे कोई भी खत्म नहीं हुआ सभी को गंभीर रूप से चोट आई है सभी मजदूर महाराष्ट्र के निवासी है इस ट्रक में लगभग 33 मजदूर बैठे हुए थे जिसमें से 20 मजदूरों को चोट आई है।

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला ठंड का कहर जारी,पाइप में जमा पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  बैतूल

ठंड का कहर जारी,खेत मे फैले पाइप में जमा पानी, गांव में बर्फ देख मचा कौतूहल 


बैतूल। बीते 4 दिनों से जारी ठंड के तेवर कल रात से बढ़ने के बाद खेतो में ओस के साथ साथ पाइप में पानी जमने से गांव में कौतूहल मचा हुआ है।
चिचोली ब्लॉक के आलम गढ़ के किसान और कांग्रेस नेता अकरम खान ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे वह उठे और अपना ट्यूब वेल चालू करने गए तो पाइप के आसपास जमा होने वाला पानी जमा हुआ दिखा उन्हें बडा आश्चर्य हुआ।अकरम पटेल ने ट्यूब वेल चालू किया तो पाइप में पानी की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पानी आने में पांच से सात मिनट का समय लगा। जैसे ही पानी आना शुरू हुआ तो पानी के साथ पाईप में जमा पानी बर्फ के टुकड़ो के साथ बारीक धार में आने लगा। पाइप से जमी बर्फ देखने  आसपास के ग्रमीणों के अलावा गाँव वाले भी अपने अपने ट्यूब वेल से निकलने वाले पानी के साथ बर्फ को देख कर बड़े अचरज में पड़ गए। इधर अकरम पटेल का कहना है कि गांव में बर्फ जमने का हमने अपनी उम्र में यह पहली बार देखा।जब पाइप से बर्फ आने लगी तो हमने इसका विडियो भी बनाया जिसे सारे परिचित ओर तिश्तेदारो को भेज रहे है।

।                    www.graminmedia.com

शराबी पति से परेशान महिला ने दो बच्चियों के साथ खाया ज़हर,ईलाज के दौरान बड़ी बेटी याशिका की हुई मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के देशबंधु वार्ड निवासी महिला ने शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी दो बच्चियों के साथ में ज़हर खा लिया।महिला और दोनों बच्चियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड के पानकर किराना के पास रहने वाली सारिका मवासे ने पति सूर्यकांत मवासे की प्रताड़ना से तंग होकर सोमवार रात को 11 बजे अपनी दो बेटी याशिका 6 वर्ष,नैनशी 4 वर्ष को चूहा मार दावा देकर स्वयं ने भी ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा उपचार के दौरान बड़ी बेटी याशिका की मौत हो गई। महिला सारिका और छोटी बेटी नैनशी का ईलाज जारी है। महिला ने बताया कि उसका पति सूर्यकांत राजमिस्त्री का काम करता है और शराब के नशे में उसके और बच्चियों के साथ मारपीट करता है इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।



 www.graminmedia.com

29 की तरह 30 और 31 को भी प्राथमिक शालाओं में अवकाश घोषित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




29 की तरह 30 और 31 जनवरी को भी जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक शालाओं में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक अवकाश घोषित किया गया है। भीषण ठंड की वजह से कलेक्टर ने उक्त आदेश दिए है। ।।।।।।।। सूचनार्थ।।।।।


 www.graminmedia.com

पारधी कांड में पीएचई मंत्री सुखदेव पाँसे समेत सभी को न्यायालय ने यथावत आरोपी रखा,एसडीओपी साकल्ले को छोड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



जबलपुर।पारधी कांड में आज आये फ़ैसले में पी एच ई मंत्री समेत सभी सात लोगो को यथावत आरोपी बनाते हुए एसडीओपी को छोड़ दिया है ।मान. उच्च न्यायालय जबलपुर के एकलपीठ के मान. जस्टिस श्री विष्णु प्रताप सिंह ने पूर्व एस डी ओ पी दिनेश साकल्ले की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें पारधी दंपत्ति हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने का सी बी आई सत्र अदालत का फैसला खारिज किया. परंतु मान. न्यायालय ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा आदेशित 12 सितम्बर 2018 के फैसले को यथावत रखते हुए आरोपीगण सुखदेव पांसे, राजा पंवार, संदीप साबले, विजय डाक्टर, उमेश डांगे, कचरू सरपंच एवं सुरेश सरपंच की याचिका को रद्द करते ही उन्हें आरोपी बनाए जाने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.
 ज्ञात हो कि आरोपीगण ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा सी बी आई विरुद्ध हीरालाल लोखंडे व अन्य के विरुद्ध चलाये जा रहे मामले में आरोपी गण को भी सह आरोपी बानाए जाने के 12 सितम्बर 2018 के फैसले को  अस्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय अलग अलग कई प्रकरण पेश करके जबलपुर में चुनौती  दी थी. उक्त मामले में 13 दिसंबर को बहस के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रखने के बाद आज मान. उच्च न्यायालय ने उक्त आदेश पारित किया।

Www.raminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें