ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल
ठंड का कहर जारी,खेत मे फैले पाइप में जमा पानी, गांव में बर्फ देख मचा कौतूहल
बैतूल। बीते 4 दिनों से जारी ठंड के तेवर कल रात से बढ़ने के बाद खेतो में ओस के साथ साथ पाइप में पानी जमने से गांव में कौतूहल मचा हुआ है।
चिचोली ब्लॉक के आलम गढ़ के किसान और कांग्रेस नेता अकरम खान ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे वह उठे और अपना ट्यूब वेल चालू करने गए तो पाइप के आसपास जमा होने वाला पानी जमा हुआ दिखा उन्हें बडा आश्चर्य हुआ।अकरम पटेल ने ट्यूब वेल चालू किया तो पाइप में पानी की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पानी आने में पांच से सात मिनट का समय लगा। जैसे ही पानी आना शुरू हुआ तो पानी के साथ पाईप में जमा पानी बर्फ के टुकड़ो के साथ बारीक धार में आने लगा। पाइप से जमी बर्फ देखने आसपास के ग्रमीणों के अलावा गाँव वाले भी अपने अपने ट्यूब वेल से निकलने वाले पानी के साथ बर्फ को देख कर बड़े अचरज में पड़ गए। इधर अकरम पटेल का कहना है कि गांव में बर्फ जमने का हमने अपनी उम्र में यह पहली बार देखा।जब पाइप से बर्फ आने लगी तो हमने इसका विडियो भी बनाया जिसे सारे परिचित ओर तिश्तेदारो को भेज रहे है।
। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment