ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 18 September 2018

मुलताई, खेत जा रहे किसान की धारदार हथियार से की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 मुलताई| ग्राम नरेरा निवासी एक  किसान की सोमवर रात को खेत  जाते समय अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। किसान के सिर पर धारदार  हथियार से चोट के निशान और  चेहरा कुचला हुआ था। सोमवार  रात में किसान रमदू धुर्वे (52)  साइकिल से खेत जाने का कहकर  निकला। सुबह बेटा मंगल धुर्वे खेत  जाने के लिए निकला रास्ते में पिता  को मृत अवस्था में पड़ा देखा। रमदू  के सिर पर गहरे चोट के निशान और  चेहरा कुचला हुआ था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया रमदू  के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान है और चेहरा कुचला  हुआ है। शव से कुछ दूरी पर उसकी साइकिल भी पड़ी हुई है।


 www.graminmedia.com

मुलताई,आग से जलकर महिला की मौत, पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 मुलताई| ग्राम परसोड़ी में आग से जली महिला की मौत के प्रकरण में पुलिस ने पति के खिलाफ  दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। प्रियंका ने  दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आग लगा ली थी।  उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो  गई। पुलिस की जांच में खलु ासा हआ ु प्रियंका नागले निवासी बोरगांव ने परसोड़ी निवासी  दिलीप पाटिल से 24 फरवरी 2018 को कोर्ट में  विवाह किया था। 2 जलु ाई को प्रियंका ने मायके  में फोन लगाकर बताया पति दिलीप विवाद कर  रहा है। कुछ देर बाद मायके वालों को सूचना मिली प्रियंका जल गई। जिला अस्पताल में 9  जलु ाई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  जांच के बाद पुलिस ने दिलीप के खिलाफ दहेज  हत्या का केस दर्जकिया है।


 www.graminmedia.com

मुलताई लाइंस क्लब के सहरानीय कार्य

ग्रामीण मीडिया संवाददाता www.graminmedia.com

मुलताई में लाइंस क्लब ने 200 मरीजों के घुटने और कमर का प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज करवाया। उदयपुर की संस्था थी। मनाव सेवा में ये संस्था साल भर निस्वार्थ सेवा करते है। ग्रामीण मीडिया की ओर से इन सबको इस पुनित कार्य के लिये धन्यवाद । 

मुलताई,बोलेरो ने बाइक पर सवार 2 युवकों को कुचला,1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई। ग्राम खड़ा आमला के पास मुलताई की ओर आ रही बोलेरो वाहन ने सोनोरा की ओर जा रहे बाइक पर सवार दो यवकों को टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनोरा निवासी गोकुल मोहबे 28 वर्ष और जितेंद्र मेहरा 30 वर्ष बाइक से गांव की ओर जा रहे थे इसी दौरान खड़ा आमला के पास विपरीत दिशा से तेजी से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को डायल 100 से तत्काल मुलताई अस्पताल लाया गया। डायल 100 के पायलट पंकज डाहरे ने बताया कि दोनों युवक सड़क पे गंभीर स्थिति में पड़े थे। अस्पताल में डॉ पल्लव ने बताया कि जितेंद्र के पैर में गंभीर चोट है। दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बोलेरो सहित चालक को पुलिस द्वारा थाने लाया गया है।

 www.graminmedia.com

69 बाद है , विधान सभा के चुनाव का मतदान 5 अक्टूम्बर से आचार संहिता एम्.पी.में

ग्रामीण मीडियासंवाददाता27, Nvmber2018





 चुनाव आ गए। जाग मतदाता अब तेरी बारी आई। आज से संभावित 69 दिन बचे है। आचार संहिता 5 अक्टूम्बर से। अब आम आदमी को मान,सम्मान,अपनापन दुआ,सलाम,राम-राम मेरे भाई ,आदाब, सतश्रीकाल,राम-राम,Good morning, कैसे हो भाई और भाई जान। बड़े बड़े नेताओं और हीरो और हीरोइनों के दर्शन होंगे। आपकी जात बिरादरी के नेता आएंगे। थोड़े दिनों में आप पाँच साल के दुःख तकलीफ भूल जाएंगे। सब अपना लगेगा। हर साल चुनाव हो तो ये भाई-चारा हमेशा बना रहेगा। ग्रामीण मीडिया प्रजातन्त्र के इस महा यज्ञ का स्वागत करता है।.

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें