ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 26 February 2018

मुलताई, प्रेमिका के हत्यारे प्रेमी को आजीवन कारावास,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
अमरावती घाट में युवती का कुएं मेंमिला था शव 


 प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस  तोमर ने आजीवन कारावास की  सजा सुनाई है। प्रकरण की सुनवाई  के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी प्रेमी  के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए  प्रेरित करने की  धारा के स्थान पर  गवाहों के कथन  और अपराध की  प्रकृति को देखते हुए आरोपी प्रेमी  को हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा  सुनाई।  सरकारी वकील भोजराज सिंह  रघुवंशी के अनुसार 20 जुलाई 2015  को अमरावती घाट के किसान राजू  की पत्नी मीना बाई को खेत के कुएं  में आवाज सुनाई दी। मीना ने कुएं में  देखा तो एक युवक वायर पकड़कर  कुएं में खड़ा था। मीना ने पति और  पड़ोसी किसान को बुलाकर युवक  को बाहर निकाला। पूछताछ में युवक  ने अपना नाम अनूप इंगले निवासी  वंडली बताया और पानी पीने के  दौरान कुएं में गिरने की बात कही।  23 जुलाई 2015 को राजू खेत के  कुएं में पानी लेने गया तो उसे कुएं  में युवती का शव दिखाई दिया। राजू  की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम  कर शव को बाहर निकाला। शव की  पहचान सुनीता के रूप में हुई। मामले  की जांच में खुलासा हुआ अनूप का  सुनीता के साथ प्रेम संबंध थे। सुनीता  द्वारा अनूप को विवाह करने की बात  कहने पर वह टाला-मटोली कर रहा  था। 20 जुलाई को अनूप ने उसे  मोबाइल पर कॉल कर बुलाया और  बाइक से अपने साथ अमरावती घाट ले गया। जहां दोबारा शादी की बात  पर अनूप ने टालमटोली का जवाब  दिया तो सुनीता ने कुएं में कूदकर  अपनी जान दे दी। न्यायाधीश तोमर  ने साक्षी मीना बाई और अन्य के  साक्षियों के कथन और अपराध की  प्रकृति को देखते हुए अनूप को हत्या के आरोप आजीवन कारावास और  10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित  किया। www.graminmedia.com

बड़ी सफलता मिली, ग्राम सभाओ को किसानो की परेशानी हुई कम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
शासन स्तर से ओलावृष्ट्री फसल क्षतिपूर्ति का आकलन और अन्य विषय सूची पर आज 26  फरवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया।  जिसके व्यापक प्रचार प्रसार में ग्रामीण मीडिया ने सुबह समाचार के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ित किसानो को जानकारी दी और उसके सार्थक परिणाम दूरभाष, मोबाइल व्हाट्सएप ,मेसेज बॉक्स, फेस बुक के माध्यम से प्राप्त हुए। 
ग्राम चौथिया से कचरू बांरगे जो एक उन्नत शील किसान के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच भी रहे है।  उन्होंने जानकारी में ग्रामीण मीडिया को बताया की , हमारी पंचायत की विशेष ग्राम सभा समय से प्रारम्भ हो गई थी।  कोरम भी पूरा हुआ। बारंगे जी ने बताया की उनके पटवारी हल्के में मात्र दो किसान एक वे और मोहन पाठेकर की फसल ओले से प्रभावित हुई। बाकी किसानो की ग्राम सभा में किसी ने नहीं कहा की इस बरसात में उनकी फसल खराब हुई।  उलटा बताया की इस मावठे की बरसात से जल स्तर में सुधार हुआ है।  हमारे यहां नहीं आजू बाजू के ग्रामो में भरी नुकसान हुआ है।  इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी राजेश बाबू ने प्रधान मंत्री फसल बीमा और आरबीसी के मुआवजे के बारे में बताया। 
 ग्रामीण मीडिया बाकी किसान जो आज व्यस्तता या जानकारी के अभाव में अपनी फसल की हालत न बता पाए हो तो वे अपनी ग्राम पंचायत में गठित अपीलाट समिति में लिखित आवेदन देकर पावती प्राप्त करे।  बिना किसी परेशानी के पटवारी,सचिव ,रोजगार सहायक,ग्राम कोटवार,कृषि विभाग का ग्रामीण विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत के पंच सरपंच इस समिती के सदस्य है।  उनकी  उपस्थिति में निरीक्षण  होगा। 
          उपरोक्त जानकारी के बारे में 
      मुलताई अनुविभागीय राजेश शाह ने बताया के पूर्ण पारदशिर्ता के साथ सभी किसानो को जानकारी सुलभ रहेगी जो इस आपदा की मार के सर्वे में किसी भी कारण से छूटा है तो उसके साथ तहसील प्रशासन साथ में है।  मुआवजा और फसल बीमे की सारी जानकारी ग्राम पंचायत और उनके कार्यलय में उपलब्ध रहेगी कोई भी नागरिक कभी भी जानकारी निशुल्क देख सकता है और लिखित में दावे आपत्ति दे सकता है।  समय अवधि में निराकरण होगा।  ये आपदा में सभी सयम बनाए। 

बैतूल के आयकर के छापे का असर मुलताई सहित जिले में दिखा, जिले लौटी टीम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com





इन्कम टैक्स की 36 सदस्यी टीम ने आज बैतूल में 6 प्रतिष्ठानों पर अचानक पहुचकर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। कपड़ा, ज्वेलरी,लोहा कारोबारियो की दुकानों पर शुरू हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। भोपाल से पहुँची टीम आज अचानक शहर के उप नगरीय इलाके गंज पहुँची और यहां सबसे पहले अग्रवाल शापिंग माल गंज पर कार्रवाई शुरू की गई ।इसके ठीक बाद नगर के कोठीबाजार और चक्कर रोड पर भी एक एक कर पहुँचे दल ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दल ने अग्रवाल शॉपिंग मॉल,अरिहंत ज्वेलर्स कोठीबाजार, बाबी जैन,धनश्री ज्वेलर्स,यश मामाजी ज्वलेर्स के।प्रतिष्ठान पर दस्तावेज खंगाले है। यहां देर रात तक कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है।
भोपाल स्थित सहायक आयकर आयुक्त श्री झा के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई में अफसर बुक्स आफ एकाउंट देख रहे है। टीम के साथ पहुचे मूल्यांकन कर्ता सर्राफा कारोबारियो की दुकानों पर सोने चांदी के जेवरात तोल कर तक देख रहे है। जबकि दल में शामिल अन्य अफसर ख़रीदी बिक्री और स्टोर ,दुकान मैं रखे माल का मिलान कर रहे है।
जानकार इसे रूटीन सर्वे बता रहे है। उनका कहना है कि फरवरी मार्च माह में अक्सर इस तरह के सर्वे होते ही है।  रेवेन्यू लक्ष्य पूरा करने के लिए भी इस तरह की कार्रवाई होती है।
आज शुरू हुए आयकर के सर्वे के साथ ही यह चर्चा जोरों पर रही कि विभाग का ध्यान इन दिनों सोने से ज्यादा लोहे पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि बैतूल में बड़े पैमाने पर बगैर बिल्टी का माल छत्तीसगढ़ से पहुच रहा है। एक ही बिल बाउचर ,बिल्टी पर कई बार माल पहुच जाता है। जिस पर इनकम टैक्स की नजर है।
मुलताई बस स्टेण्ड पर आयकर विभाग ने नुक्क्ड़नाटक दिखाया व्यापारिओं ने देश विकास  में टैक्स ईमानदारी से देने की कसम खाई, आयकर बैतूल के अधिकारिओ के साथ जिले के समस्त टैक्स सलाहाकार भी इस जनहित के नुक्क्ड़ नाटक में अपना निशुल्क योगदान दिया। इस सब के बाद बैतूल में  तीसरे दिन बैतूल में व्यावहारिक कायर्शाला के रूप में छापा कार्यवाही दिखाई दी ।  इस छापे की गूंज मुलताई में भी दिखाई दी।  चोकने वालो में प्रमुख रूप से  करोड़ो की जमीनों के सौदागरो पर असर दिखाई दिया। वैसे मुलताई के अधिकांश टेक्स चोरो का हिसाब किताब और माल मध्य्प्रदेश और महाराष्ट्रा सीमा के कारण वरूड़ और नागपुर में रहता है। कार और अन्य वाहन भी महाराष्ट्रा आरटीओ के है।  वैसे विभाग को इससे भी अधिक जानकारी है।  इससे पूर्व का मुलताई का छापा भी समाचार पत्रों की सुर्खिओ में था।  परिणाम न आने से आम जनता में विभाग की छवि खराब हुई थी। 

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें