ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 14 February 2018

खतरे में है, माँ ताप्ती का जल आपूर्ति करने वाला जल मार्ग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com

शासन स्तर से ताप्ती उदगम के कारण मुलताई को पवित्र नगरी घोषित किया है।  इस नगर के नागरिक ताप्ती नदी को एक तालाब के रूप में नहीं माँ के रूप में मानते है।  हर धर्म,सम्प्रदाय के लोग माँ ताप्ती के लिए एक ही भाव रखते है। ग्रामीण मीडिया ने इसी भाव से ताप्ती सरोवर को जल आपूर्ति करने वाले जल मार्ग का सर्वे किया तो पाया की कुछ कलयुगी बेटो ने इस को भी क्षति पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल आपूर्ति करने वाले मार्ग को ही समतल करके छिन भिन्न कर दिया है। जिसे की ये स्थान सरकारी रिकार्ड में तो है भौतिक रूप से सर्वे में पाया की, ये गायब है। जिसके कारण आज सरोवर में बरसात का जल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस साल पहली बार ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो नहीं हुआ। श्रद्धालुओ ने टेंकरो से पानी ला ला कर  सरोवर  के अस्तित्व को बचाने का प्रयास किया। इस सरोवर में दो स्थानों से पानी की आपूर्ति होती है।  पहला ईदगाह टेकड़ी और दूसरा चन्दोरा खुर्द से केवल स्टेशन परिसर में ये दोनों जल आपूर्ति करने वाले नाले का मान सम्मान दिखाई देता है. बाकी स्थानों पर गंदी ही गंदगी नजर आती है।  लोगो ने इस पर व्याप्त अतिक्रमण किया है। कैसे गायब हुआ नाला इस 2 करोड़ 56 लाख के विसार में देखे  खसरा नम्बर 400 का उल्लेख है। ये वही नाला है. जिसकी ग्रामीण मीडिया जन हीत में लड़ाई लड़ रहा है। आगे इसी का कुछ भाग तो राजस्व विभाग ने ही पट्टा जारी कर के बेच दिया।  डा सुलीनम के कार्यलय के सामने।  इसी कड़ी में ताप्ती मंदिर के नाम पर परेगाव रास्ते पर एक खेत दर्ज है।  उसमे से भी आधा बिक्री हो गया है। आम जनता से निवेदन है की इस प्रकरण में खुल कर के सामने आये। 



सालबर्डी में दो लोगों की डूबने से मौत ,एक की लाश मिली एक की तलाश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर

आठनेर थाना क्षेत्र में शिवरात्री के अवसर पर लगने वाले मेले में दो लोगों की पानी मे डूबने से मौत होने की खबर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक  अज्ञात लाश पानी मे तैरते हुए मिली है जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए महाराष्ट्र के मोर्शी भेजा गया है जबकी एक व्यक्ति का गुम इंसान की कायमी हुई है।दोनों महाराष्ट्र के  वर्धा और धमनगांव रेलवे के होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस के मुताबिक होमगार्ड के गोताखोर गुम इंसान की तलाशी में जुटे है लेकिन अभी दो दिन से हो रही बेमौसम वर्षा से पानी गंदा हो जाने से गोताखोरों को परेशानी हो रही।पुलिस ने यह भी बताया की जो लाश तैरते हुए मिली वह दो दिन पुरानी है।

ज्ञात हो प्रतिवर्ष शिवरात्री के अवसर पर यंहा जो मेला लगता है उसमें बैतूल जिले के अलावा महाराष्ट्र के श्रद्धलुओं की भारी भीड़ जुटती है।जंहा मेला लगता है उसके बगल में ही मेलघाट है जंहा दो नदियों का संगम है और परिस्थीतीया ऐसी है की आधा आधा  मेला दोनों राज्यो की सीमाओं पर ही लगने से अक्सर प्रतिवर्ष श्रद्धलुओं की इस नदी में डूबने से असमय मौते होते रहती है।

पुलिस सूत्रों को प्रत्यक्षदर्शीयो से मिली जानकारी के  मुताबिक दोनों लोग नदी में नहाने के उद्देश्य से पानी मे उतरे थे लेकीन नहाने वालो की  भीड़ में ये शायद पानी मे ही खो गए।जो गुम इंसान है उसका नाम राजेन्द्र साहू है जो धामनगांवरेल्वे का निवासी है जबकी जिसका शव तैरतेहुए मिला वह वर्धा का बताया जा रहा है जिसका नाम फिलहाल अज्ञात है।इस संबंध में आठनेर थाने के ASI करपेजी जांच में जुटे है।
 www.graminmedia.com

ओले से बचने के लिए भागा, कुए में गिरा, वहीं रात बिताई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


ग्राम हतनापुर मे ढाबे से घर आ रहा ग्रामीण ओलो की बारिश से बचने के लिए दौडा तो कुएं मे जा गिरा। सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों को कुएं से आवाज सुनाई दी तो जाकर देखने पर ग्रामीण कुएं मे बैठा था।
हतनापुर निवासी शंकर सराठे (50) मंगलवार शाम मे हाईवे पर स्थित ढाबे पर गया था। वापस घर जाते समय बारिश के साथ ओले गिरने लगे तो शंकर दौडा अंधेरा होने से शंकर को कच्चा रास्ता नही दिखा और किसान मनोहर परिहार के 20 फीट गहरे कुएं मे जा गिरा। कुएं मे लगभग दो फिट पानी था। शंकर रात भर कुएं मे ही बैठा रहा। सुबह होने पर शंकर चिल्लाने लगा।खेत आए ग्रामीणों ने आवाज सुनी तो कुएं मे रस्सा डाल कर शंकर को बाहर निकाला।

 www.graminmedia.com

ओलो से बचने में पुलिया से नीचे गिरा बुजुर्ग सिर मे चोट लगने से हुई मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



ग्राम हतनापुर निवासी बुजुर्ग ओलो से बचने की फिराक में पुलिया से 15 फीट नीचे गिर गया सर मे चोट लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। 

हथनापुर निवासी चेतु पिपरदे मंगलवार को खेत गया था । शाम को अचानक मौसम खराब होता देख वापस घर आने लगा। इस दौरान अचानक बारिश के साथ ओले गिरने लगे। ओले व बारिश से बचने के लिए चेतु हाइवे की पुलिया के उपर से जा रहा था अँधेरा होने से चेतु को कुछ नही दिखा और पुलिया की दीवार से नीचे गिर गया। सारी रात कड़ाके की ठंड में चेतू पुलिया के नीचे पड़ा रहा। बुजुर्ग के परिजनों ने बताया तलाश करने पर सुबह चेतु की लाश मिली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें