ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 29 May 2018

जिले की 9 प्रमुख ख़बरें एक साथ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जिला 



 







बाइक की टक्कर से घायल किसान की वरुड़ ले जाते समय रास्ते में मौत


मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर पाड़सिंगा निवासी किसान बाबूराव खाड़े (40) को बुकाखेड़ी नदी की पुलिया के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाबूराव खाड़े गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए वरुड़ के अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही बाबूराव की मौत हो गई। बाबूराव खाड़े खेत से मवेशी लेकर घर आ रहा था। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसे उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बाबूराव की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया था। परिजन उपचार के लिए वरूड़ के अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही बाबूराव की मौत हो   गई। 


बिरुल के ग्रामीणों ने अधूरे मार्ग को पूरा करने लगाई कलेक्टर से गुहार

बिरुल के ग्रामीणों ने अधूरे मार्ग को पूरा करने लगाई कलेक्टर से गुहार 

मुलताई| बिरुल बाजार से मुलताई मार्ग पर करजगांव के पास डेढ़ किमी का मार्ग 12 साल से अधूरा पड़ा है। अधूरे मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी इस मार्ग को नहीं बना रही है। जिससे परेशान बिरुल बाजार के ग्रामीणों ने कलेक्टर शशांक मिश्र को आवेदन देकर मार्ग का निर्माण पूरा कराने की मांग की है। नंदकिशोर पाटिल, भूपेश सोनी आदि ने बताया 12 साल पहले नाबार्ड योजना के तहत बिरुल बाजार से मुलताई तक डामरीकृत मार्ग स्वीकृत हुआ था। मार्ग निर्माण के दौरान करजगांव के किसान ने आपत्ति लगाई थी। जिससे करजगांव के पास डेढ़ किमी मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया। किसान की आपत्ति का निराकरण होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी मार्ग का निर्माण नहीं कर रही है। अधूरे पड़े मार्ग पर पत्थर और गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


खेत में बनी झोपड़ी में लगी आग, 28 हजार रुपए के उपकरण जले

मुलताई| प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम निंबोटी में सोमवार रात को किसान के खेत में बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में रखे कृषि उपकरण सहित अन्य सामग्री जल गई। किसान सुभाष कवड़कर ने बताया झोपड़ी में गाड़ी, पाइप, 98 नग बल्लियां सहित अन्य सामग्री रखी हुई थी। आग से झोपड़ी के साथ उपकरण भी जल गए। आग लगने से 28 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सुभाष ने बताया सुबह खेत पहुंचने पर आग लगने का पता चला। 

शादी से घर लौट रही महिला से रास्ते में युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज

 
मुलताई| बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी बहन के घर आयोजित शादी समारोह में गई थी। रात में महिला वापस अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया रात में वह शादी समारोह से वापस लौट रही थी। रास्ते में उसे छाजू पिता प्रेम कुमरे मिला और छेड़छाड़ करने लगा। पुलिस ने छाजू के खिलाफ केस दर्ज किया है। 





डाक सेवकों की हड़ताल से पोस्ट ऑफिस में लग गया पत्रों का ढेर

डाक सेवकों की हड़ताल से पोस्ट ऑफिस में लग गया पत्रों का ढेर   हड़ताल का स्थाई कर्मचारियों ने किया समर्थन 
 


मुलताई  ग्रामीण डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर 14 मई से हड़ताल कर रहे हैं। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से गांवों में चिट्ठी बटना बंद हो गया। अब नगर के डाक सेवकों और उपडाक घर में पदस्थ स्थाई कर्मचारियों ने भी मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल का समर्थन किया। जिससे उपडाक घर में कामकाज ठप हो गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का उपडाक घर ढेर लग गया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के दीपक जसुतकर, सुरेश सोनी, सुधाकर बनाइत आदि ने बताया सातवां वेतनमान, नियमितिकरण, पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से हजारों की संख्या में पत्र उप डाक घर में पड़े हैं। जिसे बांटने वाला कोई नहीं है। 



राशि के अभाव में अटका 40 स्कूल भवनाें की मरम्मत का काम, जर्जर भवनों में लगेंगी कक्षाएं 
भैंसदेही
नया शैक्षणिक सत्र 16 जून से शुरू हाे जाएगा, लेकिन इस साल भी जर्जर स्कूल भवनों में ही कक्षाएं लगानी पड़ेंगी। ब्लॉक के 40 स्कूल एेसे हैं, जिनकी मरम्मत का काम राशि के अभाव में अटक गया है। जबकि फरवरी माह में स्कूलों की मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए थे। 
जनपद शिक्षा केंद्र बीअारसी बीअार नरवरे ने बताया कि ब्लॉक के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की मरम्मत का कार्य होना था। इसका प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा गया था, लेकिन इसकी राशि नहीं अा सकी। इससे मरम्मत नहीं हाे पाई है। उल्लेखनीय है ब्लॉक के ऐसे करीब 40 स्कूल हैं। इनमें कुछ की छत, खिड़की-दरवाजे, फर्श की मरम्मत होनी है। 
इन स्कूलाें की हाेनी है मरम्मत 
ब्लॉक के बगदरा, चिखलाभाेड़ी, लहास, कुकरू, सांवलमेढ़ा, पलासखेड़ी, पाटाैली, गोलनढाना, भाेडियाकुंड, सिवनी, नादय, रैय्यतवाड़ी, बड़गांवढाना, जामूखेड़ा, बाेरखेड़ी, घाेगला, गाैलीढाना, काबरा रैय्यत, माल, पाथाखेड़ा, बंजारीढाना, चिचढाना, हरिमऊ, उमडला प्राइमरी स्कूल और अामला, चिखलाभाेड़ी, कुकरू, झल्लार, लोकलदरी, पाेहर, नवापुर, निपान्या, हरिमऊ मिडिल स्कूलाें की मरम्मत हाेनी है।


विद्युत मंडल कर्मी संघ ने वीर सावरकर की जयंती मनाई

विद्युत मंडल कर्मी संघ ने वीर सावरकर की जयंती मनाई 


सारनी| विद्युत मंडल कर्मचारी संघ ने सरस्वती विद्या मंदिर में स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनाई। कार्यक्रम में लोगों ने भारत माता एवं वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सतपुड़ा शिक्षा समिति के अध्यक्ष अंबादास सूने ने वीर सावरकर के जीवन पर प्रकाश डाला। सूने ने कहा सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। वे भारत के एकमात्र ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें अंग्रेज सरकार ने दो बार आजीवन कारावास की सजा दी। कार्यक्रम में समिति सचिव योगेंद्र ठाकुर, एमडी मालवीय, लालबाबू गिरी, नरेंद्र गूजर, प्राचार्य राजेंद्र तिवारी, महेश पवार, जितेंद्र वर्मा, पुनीत भारती, प्रवीण कड़वेकर, अमित सल्लाम, सतीश वर्मा, राहुल कदम आदि उपस्थित रहे। 





ब्लाॅक स्तर पर खुलेंगे पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक-बालिका छात्रावास 
बैतूल, जिले के सभी दस ब्लॉकों में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक-बालिका छात्रावास खुलेंगे। इस नए सत्र में छात्रावासों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास 50-50 सीटर होगा। इसमें बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग छात्रावास होंगे। इस सत्र में निजी भवनों में इन छात्रावासों का संचालन किया जाएगा। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने छात्रावासों के लिए निजी भवनों की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्येक ब्लॉक में ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास खुलने से विद्यार्थियों को सुविधा होगी। 


अब जल्द सुलझेगी साइबर क्राइम की उलझन, एसपी ने ली ट्रेनिंग


साइबर क्राइम के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए आईपीएस स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बैतूल के एसपी डीआर तेनीवार हाल में एक माह की ट्रेनिंग लेकर आए हैं। अब वे ट्रेनर की मदद से दूसरे पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग देंगे। इससे साइबर क्राइम के मामले जल्द से जल्द सुलझ जाएंगे और अपराधियों को सजा मिल सकेगी। 
दरअसल बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य है। यहां रहने वाले आदिवासियों को अपराधी आधुनिक साधनों से ठग रहे हैं। ऐसे कई मामले हैं। आधुनिक साधनों के बढ़ते दुरुपयोग को देखत हुए अपराधों पर अंकुश लगाने आईपीएस स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बैतूल में पदस्थ आईपीएस एसपी डीआर तेनीवार हैदराबाद से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। इसमें साइबर अपराधों के प्रकार, रोकथाम और सुलझाने के तरीकों की ट्रेनिंग ली है। 
बैतूल टीम को मिलेगी ट्रेनिंग: साइबर क्राइम के बढ़ते मामले देखते हुए आईपीएस स्तर और साइबर सेल के अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन अब एसपी के ट्रेनिंग लेकर आने के बाद थाना स्तर के अफसरों को ट्रेनरों की मदद से साइबर क्राइम सुलझाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। 
गांव में पहुंचकर करेंगे जागरूक 
एसपी डीआर तेनीवार ने बताया पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने के बाद गांव में भेजा जाएगा। वहां वे गांव के आदिवासियों व ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करेंगे, ताकि कोई भी आधुनिक साधनों का इस्तेमाल कर उन्हें ठग न सके। 
30 दिन में 50 शिकायतें 
साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बैतूल जैसे छोटे जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस विभाग के आंकड़े देखें तो 30 दिन में 50 मामले साइबर क्राइम के आ रहे हैं। इनमें मोबाइल पर एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर ठगी करने, फेस बुक की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट डालने, यू-ट्यूब पर वीडियो डालने, इमेज से छेड़-छाड़कर वेब पर डालने, मोबाइल चोरी के मामले शामिल हैं। 


 www.graminmedia.com

चार नाबालिग का अपहरण और दो से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


बोरदेही थाना क्षेत्र के कुजबा गांव में 17 अप्रैल 2016 को भागवत कथा सुनने आई चार नाबालिग का अपहरण कर दो नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार गुप्ता की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने आरोपी को शेष प्राकृत जीवनकाल तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से सरकारी वकील शशिकांत नागले ने पैरवी की। 
अभियोजन के अनुसार 17 अप्रैल 2016 को ग्राम कुजबा से भागवत कथा सुनने आई चार नाबालिग अपने घर वापस जा रही थीं। इस दौरान आरोपी कुलदीप उर्फ लखन पिता अनख सिंह रघुवंशी निवासी मोरखा उनसे मिला और घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। 
उन्हें आरोपी ने घर न ले जाकर नाले के पास ले गया, जहां उन्हें चाकू से डरा-धमकाकर दो नाबालिग के साथ बुरा काम किया। घटना की जानकारी होने पर माता-पिता ने बोरदेही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां विशेष न्यायाधीश की अदालत में चारों पीड़िता अपने कथनों पर अडिग रहीं तथा डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट से पीड़िता के साथ होने वाली घटना की पुष्टि की। क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार गुप्ता ने आरोपी कुलदीप उर्फ लखन को धारा 376 (2) आजीवन कारावास शेष जीवनकाल तक, एक लाख का जुर्माना, धारा 366 में सात साल का कारावास, 20 हजार का जुर्माना तथा धारा 506 में 2 साल के कारावास की सजा सुनाई। 


www.graminmedia.com

कार की टक्कर से पिता की मौत, बेटी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए दी मुखाग्नि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



नेशनल हाईवे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता संतोष सराठे की सोमवार रात कार की टक्कर से मौत हो गई। मंगलवार को नगर के मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। संतोष सराठे की चार बेटियां हैं। पुत्र नहीं होने से 15 वर्षीय बड़ी बेटी काजल ने पिता को मुखाग्नि दी। स्व. सराठे की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। संतोष सराठे की मौत पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जन आंदोलन मंच, सेन समाज संगठन सहित अन्य संगठनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। 


भाकपा नेता के अंतिम संस्कार के पहले घर पहुंचाई सहायता राशि 
असंगठित श्रमिकों की मौत पर उसके परिवार को अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि दी जाती है। सोमवार रात श्रमिक और भाकपा नेता संतोष सराठे की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। श्रमिक संतोष की मौत की सूचना मिलते ही नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सभापति मनीष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि चिंटू खन्ना मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिकों को दी जाने वाली अंत्येष्टि सहायता राशि लेकर संतोष सराठे के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां संतोष की पत्नी किरण सराठे को सहायता राशि दी। विधायक प्रतिनिधि चिंटू खन्ना ने बताया स्वर्गीय सराठे के परिवार को विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने भी अलग से पांच हजार रुपए की सहायता राशि दी है। नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया श्रमिक संतोष की मृत्यु होने के चलते शासन द्वारा निर्धारित चार लाख रुपए की सहायता राशि देने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह राशि भी स्व. सराठे के परिवार को दी जाएगी। 
मुलताई। बेटी पिता को मुखाग्नि देती हुई। 



 www.graminmedia.com

घोर जलसंकट, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति की बड़ी संख्या बून्द बून्द को मोहताज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत हेटी ग्राम खापा उमरिया से  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति की बड़ी संख्या में महिला आज स्वयं के संसाधनों से घोर पेयजल संकट के निराकण हेतु अनुविभागीय अधिकारी के कार्यलय पहुंच कर.  शिकायत पत्र दिया। जिसमे सीधे सीधे ग्राम की पानी के संकट के बारे में बताया की पानी का घोर संकट है। दूर दूर से पीने का पानी ला रहे है।  जानवरो को पानी नहीं मिल रहा है। घर घर में जो सुलभ शौचालय बनाय है। पानी के अभाव में गंदे है। ग्रामीण फिर से खुले में शौच हेतु जा रहे है।  उनकी समस्या को देखने वाला कोई नहीं है। आवेदन में आधे से अधिक आदिवासी महिला बाकी अनुसूचित जाति और बच्चे है। उसमे अधिकाँश अंगूठे लगे है। इस आवेदन और फोटो को देख करके ही अंदाज लगाता है की इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। जन प्रतिनिधि आपसी लड़ाई झगड़े में लगे है। ग्राम वासी पानी की बून्द बून्द को तरस रहे है। इनके आवेदन और फोटो को देखे तो आपको अंदाज हो जायेगा की पक्ष और विपक्ष ने इन को क्या दिया है। आगे चुनाव में इनके लम्बे चौड़े भाषण सुनना। अभी तक आपने भूख से मरते लोगो को देखा होगा अब कही प्यास से न मरे बाद में आर्थिक सहायता और नलकूप खनन और कोरे भाषण। 

 www.graminmedia.com

बैतूल, बड़ा ट्रेन हादसा टला, ट्रेन का पहिया टूटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल


आज सुबह बैतूल स्टेशन होकर गुजरने वाली यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का पहिया टूट जाने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना घटित होते ही ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। कुछ टे्रनों को आमला, कुछ टे्रनों को बैतूल में रोक दिया गया। सुधार कार्य होने के बाद ही ट्रेनों    का आवागमन शुरु किया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब आठ साढ़े आठ बजे ट्रेन क्रमांक 15015 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का कोच ए-2 का एक व्हील टूट गया व्हील टूटने से बड़ी घटना घटित हो सकतो थी घटना की जानकारी लगते ही आमला से ब्रेक डाउन भेजा गया है ।इधर इस घटना के बाद बैतूल पहुंची जीटी एक्सप्रेस को लगभग 20 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रोका गया है । 

www.graminmedia.com

पिकअप दुर्घटना में महिला की मौत, 13 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई/ बैतूल


  आज दोपहर बोरदेही एवं बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरदेही के पास दीपामंडई से बैतूल आ रही पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वृद्धा कल्लो पति हीरालाल निवासी दीप मंडाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 13 अन्य घायल हो गए इन्हें बोरदेही उपचार हेतु ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार दीप मंडाई से बैतूल की ओर जा रही पिकअप बोरदेही के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें रामरति बाई परते रमेश पहाड़े  कीर्ति धुर्वे ललिता अहाके 20 वर्ष सरस्वती हुई के 17 वर्ष रिंकी ऊईके 15 वर्ष रजनी कुशराम 15 वर्ष ज्योति हुई के 20 वर्ष विमला वीके सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां ग्राम तेड़ा और सूरगांव के बीच दो मोटरसाइकिल सवार सामने से आ रहे ट्रेक्टर से टकरा गए। जानकारी मिली है कि इनमें  से एक युवक की हालत काफी गंभीर थी, जिसे घटना स्थल से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, लेकिन परिजनों द्वारा गंभीर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।              www.graminmedia.com


ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें