ग्रामीण मीडिया संवाददाता रानीपुर
जुवाड़ी गांव के काेमल बड़ाेदे ने अपनी पत्नी गेंदा बार्इ अाैर लड़के संताेष के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत एसपी से की है। अावेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि वे गांव के मकल गायकी के पास बैठा था। इस दाैरान दाेनाें पत्नी अाैर लड़के ने अाकर लाठी से उसके साथ मारपीट की। इससे चाेट अार्इ। इसकी शिकायत रानीपुर थाने में करने पर काेर्इ कार्रवार्इ नहीं की गर्इ। काेमल ने एसपी काे अावेदन देकर उचित कार्रवार्इ की मांग की है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment