ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पैरालीगल वालेंटियर हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 24 दिसंबर 2018
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल तथा तहसील विधिक सेवा समिति मुलताई, भैंसदेही, आमला के लिए पैरालीगल वालेंटियर्स का चयन किया जाकर उनकी नियुक्ति नियमानुसार जिले में स्थापित तथा स्थापित होने वाले लीगल एड क्लीनिकों, जिले के समस्त पुलिस थानों, व्यवहार न्यायालयों, किशोर न्याय बोर्ड, स्कूलों, कॉलेजों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के समूहों में नियमानुसार एक वर्ष के लिए की जानी है।
पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक, लेक्चर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज के छात्र, शासकीय डॉक्टर्स और अन्य शासकीय कर्मचारी, विधि के छात्र, स्नातक और पोस्ट ग्रेजुऐशन विधि के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के क्षेत्र स्तर के अधिकारी, राज्य एवं केन्द्र सरकारों के एजेंसियों गैर राजनीतिक संगठन और क्लबों के सदस्य, महिला सहायता समूह के सदस्य, सहकारी और ट्रेड यूनियन के सदस्य एवं पूर्व पैरालीगल वालेंटियर्स आदि आवेदन कर सकते हैं।
पैरालीगल वालेंटियर्स के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र जिसमें उनका पूरा नाम, स्थायीपता, टेलीफोन, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि तथा दो रंगीन पासपोर्ट फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बैतूल में 10 जनवरी 2019 तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में आवेदक को यह घोषणा करना होगा कि उसके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है और न ही उसे किसी आपराधिक प्रकरण में किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध ठहराया गया है। साक्षात्कार हेतु नियत तिथि की जानकारी 10 जनवरी 2019 के पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment