ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में सड़क पटरी घोटाला
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से जाने लोक निर्माण विभाग (PWD) सड़क की साइड पटरी का घोटाला। मूलताई NH से बिरुल रोड़ लम्बाई 4 किलोमीटर लागत 20 लाख काम सड़क की दोनों ओर की साइड पटरी की मरम्मत,भराई,रोड़ रोलिंग का काम करना था। ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क के दोनों ओर से जेसीबी मशीन से पत्थर नुमा मिट्टी खोद करके डाल दी। विभाग को ग्रामीण मीडिया ने जानकारी उपरांत पता लगा कि घटिया काम हो रहा है। अधिकारी न तो कार्यलय में जाते है और न ही साईड (कार्यस्थल) पर ये पहला मामला नही है। मिली भगत वाहन चालक परेशान सरकारी धन का गबन । देखे वीडियो
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment