ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 19 July 2018

मुलताई थाना प्रभारी ने खुदको बचाया फटाके की लड़ से, video वाइरल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

वीडियो  


थाना प्रभारी मुलताई ने ताप्ती शोभायात्रा यात्रा के दौरान खुद को फटाके की लंबी लड से कैसे बचाया। पहले फटाके की लड सुरक्षा की दृष्टि से मना किया। युवाओं ने आदेश की अवमानना करते हुए लड में आग लगा दी। विपरित हालत में थाना प्रभारी ने एक दुकान में जा कर खुद को सुरक्षित किया। भीड़ बहुत थी, अप्रिय घटना हो सकती थी। युवाओं को भीड़ और डिजे साउंड का नशा लग रहा था। ग्रामीण मीडिया सेंटर मांग करता हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रम में फटाको प्रतिबंध हो। घटनास्थल के पास मस्जिद थी।

 www.graminmedia.com

एक लाख श्रद्धालुओं ने किए मां ताप्ती के दर्शन, की महाआरती ,जनसैलाब का वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


गुजरात के श्रद्धालु भी लाए 151 मीटर लंबी चुनरी  351 मीटर लंबी चुनरी लेकर लगाई परिक्रमा 
दोपहर 12 बजे, मां ताप्ती के जन्म के समय महाआरती द्वार से माता की चुनरी यात्रा निकली। 351 मीटर लंबी चुनरी लेकर श्रद्धालुओं ने ताप्ती सरोवर की परिक्रमा लगाई। गुजरात से भी माता के भक्त 151 मीटर लंबी चुनरी लेकर पहुंचे थे। ताप्ती सरोवर की परिक्रमा कर सरोवर में चुनरी भेंट की। 
मां के दर्शन के लिए जो आया भूखा नहीं लौटा मां ताप्ती का जन्मदिन मनाने जो भी भक्त नगर में पहुंचा भूखे पेट नहीं लौटा। ताप्ती सरोवर के तट से नगर की सीमा तक जगह-जगह भंडारे हुए। नगर में लगभग डेढ़ सौ स्थानों पर माता के भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जगह-जगह भोजन प्रसादी प्राप्त हुई। रेलवे स्टेशन मार्ग पर सामाजिक, धार्मिक सहित विभिन्न संगठनों ने प्रसादी का वितरण किया। 
युवाओं ने लगाई सरोवर की दंडवत परिक्रमा सुबह आरएसएस और नगर के युवाओं ने ताप्ती सरोवर की दंडवत परिक्रमा लगाई। युवाओं का उत्साहवर्धन करने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। सुबह 8 बजे से ताप्ती मंदिर के सामने से दंडवत परिक्रमा शुरू हुई। आठ एकड़ में फैले ताप्ती सरोवर की दंडवत परिक्रमा डेढ़ घंटे में पूरी हुई। 
 www.graminmedia.com

मां ताप्ती जन्मोत्सव का लाइव कवरेज उद‌्गम स्थल मुलताई से समागम स्थल गुजरात के सूरत तक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई एवं  सूरत| मां ताप्ती का जन्मोत्सव उद्गम स्थल मुलताई से समागम स्थल भड़ूस (गुजरात) के पास सूरत तक भव्य रूप से मनाया गया। गुरुवार को शाम 4 बजे से नानपुरा स्थित नावडी तट (सूरत) पर चढ़ाई गई। इस अवसर पर बैंड-बाजे के साथ तापी माता की भव्य आरती की। इसके साथ ही भक्तों द्वारा माता को 108 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई। इससे पूर्व मां तापी के उद्गम से समागम तक के सात ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों पर चुनरी महोत्सव के साथ रिंग रोड स्थित सभी मार्केट एसोसिएशन को तापी जल पात्र वितरित किए। साथ ही गुरुवार को सभी स्थलों पर तापी शुद्धिकरण की शपथ ली।
मुलताई| आषाढ़ शुक्ल सप्तमी पर गुरुवार को मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया था। मां ताप्ती की एक झलक पाने के लिए मंदिर में सुबह 5 बजे से देर रात तक भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने मां ताप्ती की पूजा कर सुहाग सामग्री से गोद भरी। माता के दर्शन के लिए मप्र के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु पहुंचे। सुबह 4 बजे से ताप्ती सरोवर में श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे के साथ डुबकी लगाई। सुबह पांच बजे माता के पूजन के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। 8 बजे मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति के विश्वनाथ विहिते, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोवर्धन खंडेलवाल, अजय यादव राजेंद्र भार्गव,बिहारी सोनी सहित अन्य सदस्यों के साथ नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित अन्य भक्तों ने माता की प्रतिमा का 351 लीटर दूध से अभिषेक किया। दिनभर ताप्ती तट पर मां के जयकारे गूंजते रहे। 
 www.graminmedia.com

रेप के बाद महिला की हत्या, खेत में मिली खून सनी लाश…

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल 




बैतूल के करीबी गांव परसोड़ी में एक  महिला की दुराचार के बाद हत्या कर दी गयी। आज महिला का अर्धनग्न हालत में रक्त रंजीत शव मिला है । पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से महिला के शव का परिक्षण करवाया  है।जिसमे महिला के साथ दुष्कर्म की तस्दीक हुई है।  महिला की उम्र 55 साल के आस पास बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है । महिला की बड़ी बेटी ने बताया की उसकी माँ दो महीने पहले ही सिंघनवाड़ी गांव में एक खेत में काम करने गई थी वो खेत में बनी झोपडी में अकेले ही रहती थी और खेती बाड़ी का काम करती थी । माँ और हम दो बहनो को 30 साल पहले उसके पिता छोड़कर चले गए थे जिसके बाद से उसने ही दोनों की परवरिश की । मृतक महिला की बड़ी बेटी सुनीता ने बताया की आज सुबह ही खेत मालिक का फ़ोन उसे आया जिसके बाद वह पुलिस के साथ घटना स्थल परसोड़ी पहुची जहा उसकी माँ का शव खून से सना पड़ा था उसकी माँ के शारीर पर कई जगह चोट के निशान भी है और उसके शरीर पर कपडे नहीं थे जिससे लग रहा है की उसके साथ किसी ने गलत काम करने के बाद उसे मार डाला । सुनीता ने बताया की उसकी माँ मानसिक रूप से कमजोर थी और वह शराब भी पीती थी । वही बैतूल बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है । पुलिस के मुताबिक महिला के साथ दुराचार से इंकार नहीं किया जा सकता क्योकि महिला के शरीर पर कपडे नहीं थे लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुख्ता रूप से कहा जा सकता है हमने एफएसएल टीम से की घटना स्थल की जाँच करवाई है ।इधर देर शाम आयी पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ दुराचार की पुष्टि हो गयी है।लेकिन इसे अभी सार्वजनिक नही किया गया है।

 www.graminmedia.com

माँ ताप्ती के जन्मोत्सव की लाइव वीडियो,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

माँ ताप्ती जन्मोत्सव के लाइव वीडियो देखने के लिए अभी करें हमारे youtube चैनेल को सब्सक्राइब

नीचे लिंक पर क्लिक करें और youtube खुलने पर subscribe का लाल बटन दबाएं

https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें