ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल
बैतूल के करीबी गांव परसोड़ी में एक महिला की दुराचार के बाद हत्या कर दी गयी। आज महिला का अर्धनग्न हालत में रक्त रंजीत शव मिला है । पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से महिला के शव का परिक्षण करवाया है।जिसमे महिला के साथ दुष्कर्म की तस्दीक हुई है। महिला की उम्र 55 साल के आस पास बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है । महिला की बड़ी बेटी ने बताया की उसकी माँ दो महीने पहले ही सिंघनवाड़ी गांव में एक खेत में काम करने गई थी वो खेत में बनी झोपडी में अकेले ही रहती थी और खेती बाड़ी का काम करती थी । माँ और हम दो बहनो को 30 साल पहले उसके पिता छोड़कर चले गए थे जिसके बाद से उसने ही दोनों की परवरिश की । मृतक महिला की बड़ी बेटी सुनीता ने बताया की आज सुबह ही खेत मालिक का फ़ोन उसे आया जिसके बाद वह पुलिस के साथ घटना स्थल परसोड़ी पहुची जहा उसकी माँ का शव खून से सना पड़ा था उसकी माँ के शारीर पर कई जगह चोट के निशान भी है और उसके शरीर पर कपडे नहीं थे जिससे लग रहा है की उसके साथ किसी ने गलत काम करने के बाद उसे मार डाला । सुनीता ने बताया की उसकी माँ मानसिक रूप से कमजोर थी और वह शराब भी पीती थी । वही बैतूल बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है । पुलिस के मुताबिक महिला के साथ दुराचार से इंकार नहीं किया जा सकता क्योकि महिला के शरीर पर कपडे नहीं थे लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुख्ता रूप से कहा जा सकता है हमने एफएसएल टीम से की घटना स्थल की जाँच करवाई है ।इधर देर शाम आयी पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ दुराचार की पुष्टि हो गयी है।लेकिन इसे अभी सार्वजनिक नही किया गया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment