रात 12 के बाद कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करदिया। युवक दान सिंह रघुवंशी (22) पिता चंद्रशेकर रघुवंशी, छिंदवाड़ा, निवासी ने अपनी जानकारी में बताया कि वो मुलताई से बोरदेही अपनी शिवफ्ट डिजायर से जारहे थे तभी उन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण मीडिया से युवक की बातचीत आप वीडियो में सुन ओर देख सकते हैं।
वीडियो खुलने में थोड़ा समय लग सकता है कृपया थोड़ा समय दे।
ग्राम कोंडर से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को किराना दुकानदार जितेंद्र शिवहरे एवम नरेन्द्र बेले ने बताया कि, आज रविवार रात 8 बजे गाँव मे एक बोलेरो जीप में अज्ञात 8 से 9 व्यक्ति ने कहा कि वे आबकारी विभाग से है। दुकान की जाँच की कुछ नही मिला । दुकान की पेटी में से 10 से 12 हजार ऱु निकाल करके चलते बने। इस घटना की तत्काल शिकायत पुलिस को 100 नम्बर पर फोन करके, 181 पर शिकायत की और ग्रामीण मीडिया को सूचना दी। 9.30 रात तक पुलिस नही पहुची थी। आबकारी विभाग ने इस बात की पुष्टि की उनके विभाग की कार्यवाही नहीं थी।
दुनावा मयावाड़ी सीपावा के बजरंग दल द्वारा गाय पकड़ी गई जिसमें 8 गाय सामिल है बजरंग दल दुनावा खंड मंत्री अजय टीटारे प्रखंड संयोजक अभिषेक टितारे प्रखंड मंत्री बंटी देशमुख गोऊ रक्षा प्रमुख विशाल ढोले खंड संयोजक शुभम ढोले अखाड़ा प्रमुख चेतन घागरे सीपावा से विशाल खपरियेसह संयोजक बजरंग दल लवलेश खपरिए संयोजक मयवा डी संयोजक अजय पवार प्रकाश पवार सह संयोजक की मुख्य भूमिका रही