ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।खेडलीबाजर,
मुलताई
रात 12 के बाद कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करदिया। युवक दान सिंह रघुवंशी (22) पिता चंद्रशेकर रघुवंशी, छिंदवाड़ा, निवासी ने अपनी जानकारी में बताया कि वो मुलताई से बोरदेही अपनी शिवफ्ट डिजायर से जारहे थे तभी उन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण मीडिया से युवक की बातचीत आप वीडियो में सुन ओर देख सकते हैं।
वीडियो खुलने में थोड़ा समय लग सकता है कृपया थोड़ा समय दे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment