ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 10 January 2018

मुलताई कृषि उपज मंडी में आपस में लड़े व्यापारी, एक घंटे तक रूकी रही निलामी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


कृषि उपज मंडी में बुधवार खरीदी को लेकर व्यापारियों में जमकर आपसी विवाद हो गया। इससे मंडी परिसर में हंगामा मच गया। विवाद से जहां मंडी में नीलामी प्रभावित हो गई। वहीं किसान परेशान होकर व्यापारियों के आगे-पीछे घूमते देखे गए। इस दौरान मंडी के अधिकारी व्यापारियों की मान-मन्नौवल में लगे रहे।
बुधवार लगभग 1 बजे से मंडी में नीलामी होना था। व्यापारी संतोष अग्रवाल एवं नमन अग्रवाल सहित कुछ व्यापारी मंडी में पहुंच गए थे, जिससे मंडी में नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। इसी दौरान व्यापारी संतोष पिता कैलाशनाथ अग्रवाल भी अपने पुत्र के साथ पहुंचे और उनके आने के पहले नीलामी प्रारंभ होने पर आपत्ति ली। इसी दौरान अन्य व्यापारियों से उनकी बहस हो गई। जिस पर मंडी में हंगामा मच गया और नीलामी बंद हो गई। लगभग एक घंटे तक मंडी परिसर में व्यापारियों की बहस एवं विवाद चलता रहा, लेकिन मंडी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी विवाद सुलझाने सामने नही आया। बाद में संतोष एवं नमन अग्रवाल द्वारा इसकी मौखिक शिकायत मंडी में मौजूद महिलाकर्मी से की गई। महिलाकर्मी द्वारा व्यापारियों को समझाइश देकर पुनः खरीदी करने का निवेदन किया गया। इसी दौरान फिर संतोष अग्रवाल, नमन अग्रवाल तथा संतोष कैलाश अग्रवाल के बीच बहस हो गई तथा खरीदी फिर प्रभावित हो गई। संतोष एवं नमन अग्रवाल ने बताया कि नियमानुसार यदि दोपहर 1 बजे यदि दो व्यापारी भी मंडी में मौजूद हैं तो खरीदी प्रारंभ हो जाना चाहिए। इसके लिए अन्य व्यापारियों ंका इंतजार नहीं किया जाना चाहिए। बुधवार भी तीन व्यापारी मौजूद थे, जिससे मंडी में नीलामी प्रारंभ करा दी गई, लेकिन व्यापारी संतोष कैलाश अग्रवाल द्वारा बाद में आकर विवाद किया। इधर संतोष कैलाश अग्रवाल का कहना था कि जब सभी व्यापारी मंडी पहुंच जाएं उसके बाद ही खरीदी चालू होना चाहिए। मंडी कर्मचारियों की समझाइश पर लगभग डेढ घंटे के बाद पुनः नीलामी की प्रक्रिया चालू की गई।
व्यापारियों से हाथ जोडकर निवेदन करती रही महिला मंडीकर्मी
मंडी परिसर में व्यापारियों की मनमानी का आलम यह है कि आपसी विवाद पर जब खरीदी बंद हो गई और किसान परेशान होने लगे तो मंडी में पदस्थ महिलाकर्मी को व्यापारियों को हाथ जोड़कर निवेदन करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इधर किसान भी व्यापारियों से निवेदन कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद खरीदी प्रभावित रही। बाद में बार -बार महिलाकर्मी के हाथ जोड़ कर प्रार्थना करने पर खरीदी चालू की गई।
मंडी सचिव बैठक में गए भोपाल
मंडी में पदस्थ महिलाकर्मी ने बताया कि फिलहाल मंडी सचिव भावातंर योजना के संबन्ध में भोपाल में आयोजित बैठक में गए हुए हैं। मंडी में सिर्फ दो महिलाकर्मी ही हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारियों से निवेदन किया जा रहा है किस खरीदी प्रभावित ना हो सके। इसकी जानकारी मंडी सचिव को देने के लिए फोन भी लगाया जा रहा है, लेकिन बैठक में होने के कारण वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिलहाल कडाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही किसान उपज लेकर मंडी पहुंच जाते हैं, लेकिन व्यापारी दोपहर तक मंडी पहुंचते हैं तथा रात तक खरीदी चलती है जिसके बाद अन्य औपचारिकताओं के कारण कई बार ठंड होने के बावजूद किसानों को मंडी में ही रुकना पड़ता है।
इनका कहना
व्यापारियों में विवाद हुआ है, व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें समझाइश दी जाएगी। मैं फिलहाल भोपाल बैठक में आया हूं।
-हरेन्द्रसिंह राठौर सचिव कृषि उपज मंडी मुलताई।

www.graminmedia.com

भराव क्षमता बढ़ाने के लिए हरदोली डेम 840 की बजाय 405 मीटर लंबा बनेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



कम नहीं होगी पानी की संग्रहण क्षमता, बेसिन सर्वे के बाद स्थिति हुई स्पष्ट 
 मुलताई
नगर की जल समस्या के स्थाई निदान के लिए हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बनने वाले डेम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी। डेम की लंबाई और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे। नगर पालिका ने कार्य गुणवत्तापूर्वक हो और डेम में निर्धारित मात्रा में पानी संग्रहित हो इसके लिए जल संसाधन विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। जल संसाधन विभाग के एसडीओ सीएल मरकाम सहित अन्य कर्मचारियों ने डेम स्थल का निरीक्षण किया था। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा बेसिन सर्वे किया। सर्वे के बाद स्पष्ट हो गया डेम 840 मीटर लंबाई की जगह 405 मीटर लंबाई में बनेगा। इसके साथ डेम की ऊंचाई 23 मीटर के स्थान पर 24.50 मीटर रहेगी। जिससे डेम में 60 मीटर अधिक पानी संग्रहित होगा। पूर्व की ड्राइंग, डिजाइन के अनुसार डेम की जल संग्रहण क्षमता 4.05 एमसीएम थी। लंबाई कम और ऊंचाई बढ़ने से जल संग्रहण क्षमता 4.07 एमसीएम हो गई। बेसिन सर्वे में डेम के लेवल में अंतर आने से डेम की लंबाई कम होने पर नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने ठेकेदार एसके लोखंडे को रिवाइज ड्राइंग, डिजाइन सक्षम अधिकारी से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए। ठेकेदार को पेमेंट शेड्यूल, पुनरीक्षित ड्राइंग, डिजाइन, मात्राओं की गणना कर सक्षम अधिकारी से अनुमोदित कराकर निकाय को प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद निर्माण शुरू होगा। 

इसलिए करना पड़ा दोबारा सर्वे 
हरदोली डेम निर्माण के मॉनीटरिंग अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग के एसडीओ सीएल मरकाम ने ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत ड्राइंग, डिजाइन का अवलोकन किया था। ड्राइंग डिजाइन के अनुसार डेम की लंबाई, डेम में जल भराव क्षमता में आशंका होने पर दोबारा बेसिन सर्वे कराया। दोबारा सर्वे में डेम की लंबाई, ऊंचाई में ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत ड्राइंग, डिजाइन में अंतर आया। एसडीओ मरकाम ने नपा सीएमओ को पत्र लिखकर पुनरीक्षित सर्वेक्षण के बाद जल भराव क्षमता के अनुसार डेम के लेवलों में अंतर होने के कारण पुनरीक्षित ड्राइंग, डिजाइन मात्राओं की गणना करने के बाद निर्माण कार्य किए जाने की अनुशंसा की है। 
www.graminmedia.com

एई के घर हुई 1.05 लाख की चोरी, नहीं मिले चोरों के सुराग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला


  • एई के घर हुई 1.05 लाख की चोरी, नहीं मिले चोरों के सुराग 
  • साकरे कॉलोनी में 5 दिन पहले हुई थी चोरी 
बिजली कंपनी आमला के एई सुमित सोनी के साकरे कॉलोनी स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने 1.05 लाख रुपए की चोरी कर ली। इस चोरी के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। 6 जनवरी को एनई परिवार सहित भोपाल गए थे। इस दौरान चोर ने नकद 5 हजार और करीब एक लाख रुपए के जेवर सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर चुरा लिए। एनई के मकान मालिक रमेश हरोडे की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 
 www.graminmedia.com

युवक का बाड़ी में मिला शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|झल्लार 

झल्लार थाने के पिपला गांव में बुधवार सुबह एक युवक का शव बाड़ी में मिला। युवक के शव को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार पिपला गांव में मुन्ना इवने 36 वर्ष का शव बाड़ी में मिला है। युवक देवकाम के कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार रात को रिश्तेदार के घर मड़वा गांव गया था। इसके बाद सुबह बाड़ी में उसका शव मिला है। शव का जिला अस्पताल में पीएम करा परिजनों को सौंप दिया है। 
www.graminmedia.com

अज्ञात युवक की सड़ी गली लाश मिली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम सोंडीया के जंगल में अज्ञात युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 
एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया सोंडीया और मयावाडी ग्राम के चरवाहे बुधवार को मवेशी चराने जंगल की ओर गए थे। तो चरवाहों को बदबू आई। पास जाकर देखने पर लाश पड़ी थी। चरवाहों ने जानकारी मयावाडी पंचायत के सरपंच को दी। सरपंच ने शाम मे दुनावा चौकी प्रभारी को सूचना दी। एसडीओपी श्री शुक्ला ने बताया वे मौके पर गए थे। लाश तीन से चार दिन पुरानी है और कीडे पड़ गए थे। मर्तक 25 से 30 साल का हो सकता है।फोटो डेमो।

www.graminmedia.com

ट्रामा सेंटर में जनभागीदारी से 53 ऑपरेशन किए गए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि 09 एवं 10 जनवरी को जिला चिकित्सालय एवं नर्मदा अस्पताल भोपाल के सहयोग से ट्रामा सेंटर में जनभागीदारी से कुल 53 ऑपरेशन किये गये, जिसमें हार्निया (महिला-पुरूष) के 12, बच्चों के हार्निया ऑपरेशन 18, अपेंडिक्स के दो, लेप्रोटॉमी के दो, स्टोन का एक एवं हिस्ट्रेक्टॉमी के 18, इस प्रकार कुल 53 ऑपरेशन किये गये।

www.graminmedia.com

ट्रेन में मासूम बच्ची मिली, महिला फरार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 



छिंदवाड़ा से सराय रोहिल्ला जा रही पातालकोट एक्सप्रेस में आज एक महिला दो महीने की मासूम बच्ची को छोड़कर भाग निकली। ट्रेन जैसे ही बैतूल के आमला रेलवे स्टेशन पर पहुँची एक महिला कपडे में लिपटी एक मासूम बच्ची को लेकर ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुई और जैसे ही ट्रेन ने चलना शुरू किया वह बच्ची को छोड़कर ट्रेन से उतर गई। जब आसपास बैठे यात्रियों ने सीट पर एक नवजात को देखा तो ट्रेन की चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी गयी। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बदनसिंह मीना ने ट्रेन रुकने पर पड़ताल की तो मामला बच्ची का निकला।आरपीएफ ने बच्ची को अपनी कस्टडी में लेकर उसे तुरंत बैतूल पहुचाया जहां नवजात को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर शिशुगृह भेज दिया गया है। बच्ची पीले रंग की स्वेटर पहने है।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें