ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम सोंडीया के जंगल में अज्ञात युवक की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया सोंडीया और मयावाडी ग्राम के चरवाहे बुधवार को मवेशी चराने जंगल की ओर गए थे। तो चरवाहों को बदबू आई। पास जाकर देखने पर लाश पड़ी थी। चरवाहों ने जानकारी मयावाडी पंचायत के सरपंच को दी। सरपंच ने शाम मे दुनावा चौकी प्रभारी को सूचना दी। एसडीओपी श्री शुक्ला ने बताया वे मौके पर गए थे। लाश तीन से चार दिन पुरानी है और कीडे पड़ गए थे। मर्तक 25 से 30 साल का हो सकता है।फोटो डेमो।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment