ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 11 February 2018

वाट्स एप पर फोटो अश्लील बनाकर पोस्ट करने वाले अज्ञात पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बनाकर वाट्स एप ग्रुप में पोस्ट करने वाले के खिलाफ एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने रिपोर्ट में बुरहानपुर निवासी पराग पर पर फोटो पोस्ट करने का संदेह जाहिर किया है। महिला ने पुलिस को बताया 13 सितंबर 2017 को उसके मोबाइल पर वाट्स एप ग्रुप बनने के संबंध में मैसेज आया था। जिस पर उसकी और उसके बच्चों की फोटो थी। फोटो के नीचे अश्लील शब्द लिखे हुए थे। ग्रुप में उसके परिजनों के साथ परिचित व्यक्तियों को भी जोड़ा गया था। इसके बाद उसे और उसके परिजनों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति फोन कर अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने लगा। 
 www.graminmedia.com

हत्या कर कुएं में फेंका शव, अज्ञात पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  मुलताई 


ग्राम कुम्भीखेड़ा निवासी किसान का शव उसके भाई के खेत के कुएं में मिला था। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। मृतक की पत्नी ने हत्या होने की आशंका जताई थी। 
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। किसान बलदेव सिरामे (50) 8 फरवरी को पत्नी कांता बाई के साथ खेत गया था। शाम को कांता बाई खेत से घर आ गई लेकिन बलदेव खेत पर काम करने रुक गया। देर रात तक बलदेव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। 10 फरवरी को दोपहर में बलदेव का शव उसके भाई मनीराम के खेत के कुएं में दिखाई दिया। सूचना पर टीआई एसके अंधवान और मासोद चौकी प्रभारी आरके मीणा मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकाला। 
मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान दिखाई दिए। पत्नी कांता बाई ने पति की हत्या कर कुएं में फेंकने की आशंका जताई। टीआई एसके अंधवान ने बताया बलदेव की हत्या के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक के भाई मनीराम, भतीजे कैलाश सहित अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

 www.graminmedia.com

मारपीट में चली गई युवक की जान, शादी न होने को लेकर विवाद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 



शादी न होने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि भाई और भांजे ने मारपीट कर दी। इसमें गंभीर चोट लगने से बड़े भाई रामदयाल की जान चली गई। 
पुलिस ने मामले में छोटे भाई और भांजे को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कन्हड़गांव में रामदयाल, दीपक पिता झुम्मक उइके और उनका भांजा सुनील परिवार के साथ एक ही घर में रहते हैं। शनिवार रात उन्होंने शराब पी। इसी बीच रामदयाल का परिवार के सदस्यों से उसकी शादी नहीं करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में भाई दीपक उइके और भांजे सुनील ने पत्थर और हथौड़ी से उसके साथ मारपीट कर दी। गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर दीपक और सुनील को हिरासत में ले लिया। टीआई संतोष चौहान ने बताया मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


 www.graminmedia.com

खेलते-खेलते सूखे कुएं में गिरा मासूम, गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी

Demo Picture

बैतूल| घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के अनकावाड़ी गांव में डेढ़ साल का मासूम खेलते समय सूखे कुएं में गिर गया। परिजनों ने मासूम को कुएं से निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार कार्तिक पिता सुखलाल धुर्वे खेलते-खेलते सूखे कुएं में गिर गया। जिला अस्पताल में कार्तिक का इलाज चल रहा है।
 www.graminmedia.com

पुलिस ने पकड़ी 20 हजार की शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही

भैसदेही थाना क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर आज थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सहित देशी, विदेशी शराब और बियर पकड़ी है । पकड़े गए आरोपी के मुताबिक गांव में चांदू के शराब कारोबारी के साथ साझेदारी में व्यपार करता है । पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है ।

पुलिस  के मुताबिक आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भीकुण्ड गांव में मोतीराम/मंगल सिंह उइके उम्र 35 साल अवैध शराब का कारोबार कर रहा है जिस पर आज भैसदेही के एसडीओपी प्रेम सिंह ठाकुर ने थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवाल, ए एसआई श्री वाजपई और स्टाफ के साथ मोतीराम के घर पर दबिश दी गई जिसमें मोती राम ने अपनी छपरी में 25 क्वार्टर प्लेन देशी 11 पेटी 1000 स्ट्रांग बीयर जब्त की जिसका बाज़ार मूल्य 19455 है  । पुलिस ने जब्ती बनाकर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

  
आरोपी मोती राम ने पुलिस को बताया वह चांदू के किशोर दीपचंद आर्य से शराब लाता है दोनो बचत में भागीदार है ।अब पुलिस किशोर की बहू तलाश कर रही है ।

www.graminmedia.com

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दुनावा 
www.graminmedia.com


भाजयुमो मंडल दुनावा एवं भाजपा ग्रामीण मंडल दुनावा व्दारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि व समर्पण दिवस पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। एवं राष्ट्र चिंतक पं.दीनदयाल उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे दुनावा मंडल से 1860 बच्चों ने भाग लिया।एवं जिसमें 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें 54 बच्चों ने अपना सफल योगदान देते हुए, प्रथम पुरस्कार निकिता कड़वे 5000 रूपये, व्दितीय आलोक रघुवंशी 3000 रूपये, तृतीय दिव्या चौधरी 2000 रुपये प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख जी, श्रीमती वर्षा गढ़ेकर (जिला उपाध्यक्ष,भाजपा बैतूल), भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदरणीय भवानी गावंडे जी,श्री सुनिल कास्लेकर (अध्यक्ष, मंडल दुनावा),डॉ.कमलेश रघुवंशी (जिलाउपाध्यक्ष,भाजयुमो बैतूल),सुजीत सूर्यवंशी (अध्यक्ष, भाजयुमो दुनावा), दिलीप पाठेकर (अध्यक्ष, अंत्योदय समिति ब्लाक मुलताई), उत्तम बोडखे (महामंत्री), निलेश कुमरे (महामंत्री), लालसिंह रघुवंशी (उपाध्यक्ष), किशोर कौशिक (अध्यक्ष,पंचायतराज) योगेश रघुवंशी,महेंद्र कॉसलेकर आदि उपस्तिथ थे साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे भी उपस्तिथ रहे।

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें