ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला
शादी न होने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि भाई और भांजे ने मारपीट कर दी। इसमें गंभीर चोट लगने से बड़े भाई रामदयाल की जान चली गई।
पुलिस ने मामले में छोटे भाई और भांजे को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कन्हड़गांव में रामदयाल, दीपक पिता झुम्मक उइके और उनका भांजा सुनील परिवार के साथ एक ही घर में रहते हैं। शनिवार रात उन्होंने शराब पी। इसी बीच रामदयाल का परिवार के सदस्यों से उसकी शादी नहीं करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में भाई दीपक उइके और भांजे सुनील ने पत्थर और हथौड़ी से उसके साथ मारपीट कर दी। गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर दीपक और सुनील को हिरासत में ले लिया। टीआई संतोष चौहान ने बताया मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment