ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 13 January 2018

बस चालक ने मारी टक्कर ,दो युवक गंभीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 


बोरदेही से आमला की ओर जा रही एक यात्री बस की टक्कर से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक बोरदेही आमला मार्ग पर स्थित ग्राम छिपन्या पिपरिया में बस चालक ने विपरीत दिशा से बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिससे नरेश पाल उम्र 26 वर्ष निवासी चांगोव पांढुर्ना ,यशुपाल मोहबे उम्र 35 वर्ष घायल हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनो युवको ने हेलमेट पहना हुआ था नही तो बड़ी दुर्घटना संभावित थी ।फिलहाल दोनो युवको को बैतुल जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है ।बोरदेही पुलिस ने बताया बस आमला की चालक के  खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

बस चालक ने मारी टक्कर ,दो युवक गंभीर घायल

www.graminmedia.com

दुकान में रखकर महिला बेचती थी शराब टीम पहुंची तो खलिहान में छिपा दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
आबकारी व महिला समिति ने खलिहान में पहुंचकर जब्त की अवैध शराब



ग्राम ब्राह्मणवाड़ा में आधा दर्जन ग्रामीण अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। गांव को शराब मुक्त करने के लिए महिला समिति अभियान चला रही है। समिति की महिलाओं की समझाइश के बाद भी अवैध शराब बेचने का धंधा बंद नहीं कर रहे हैं। 
ऐसे में समिति की महिलाओं ने आबकारी विभाग को अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी दी। इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय, मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ धुर्वे, बलवंत सरयाम ने गांव पहुंचकर महिला समिति अध्यक्ष मीना गाठे, लक्ष्मी बाई कालभोर, चंदन साहू के साथ अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। 
गांव की देवकी बाई अपने मकान और दुकान में शराब रखकर बेचती थी। टीम के आने पर उसने शराब खलिहान में भूसे के नीचे दबाकर रख दी। दुकान की तलाशी लेने पर टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम खलिहान पहुंची जहां तलाशी लेने पर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की। इसके अलावा मंतो बाई, ओमसिंग सहित अन्य के घर पर भी तलाशी ली लेकिन शराब नहीं मिली। उपनिरीक्षक पांडेय ने अवैध शराब नहीं बेचने की समझाइश दी।

 www.graminmedia.com

टोल प्लाजा पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, जान बचाकर भागे कर्मी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मिलानपुर 



शहर के पास शनिवार को दो हादसे हुए। दोनों की हादसों में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक घटना में फोरलेन टोल प्लाजा पर ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। इस घटना में टोलकर्मी बाल-बाल बच गए। दूसरे हादसे में स्टेयरिंग फेल होने से कार पलट गई। 
ड्राइवर बोला- ब्रेक नहीं लगने से हुई घटना 
फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में डिवाइडर के पास बैठे दो टोल कर्मी घायल होने बच गए। टोल कर्मी डिवाइडर के पास कुर्सी पर बैठे थे। अचानक ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक को देखकर दोनों टोल कर्मी कुर्सी छोड़कर भागे, ट्रक की चपेट में आने से कुर्सी पिचक गई। 
ट्रक ड्राइवर मोहनराव निवासी गुना ने बताया वह अमरावती से ट्रक में फल भरकर अशोकनगर जा रहा था। सुबह 9 बजे टोल प्लाजा के पास उसने ट्रक को रोकने की कोशिश की मगर ब्रेक नहीं लग पाए साथ ही उसे ट्रैक समझ नहीं आ रहा था। इस कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि इस घटना से किसी को चोटें नहीं आई। इससे पहले भी मिलानपुर टोल नाके पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 



www.graminmedia.com

19 सरपंच और सचिवों से होगी 33 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल जनसम्पर्क 
19 सरपंच और सचिवों से होगी 33 लाख की वसूली 

बैतूल| जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने 18 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव से 33 लाख रुपए वसूली के अंतिम आदेश पारित किए हैं। सीईओ शीला दाहिमा ने बताया मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत जिले की 13 पंचायतों से के 19 सरपंच और सचिवों से 33 लाख 52 हजार 795 रुपए वसूली के अंतिम आदेश पारित किए हैं। इसके साथ ही सरपंचों को 6 वर्ष की कालावधि के लिए किसी भी ग्राम पंचायत या ग्राम समिति या ग्राम विकास समिति के सदस्य होने के लिए निरर्हित किया है। इसमें आठनेर जनपद पंचायत की बरखेड़, धनोरा, देहगुड़, टेमनी, मानी, कावला, गारगुड़, रजोला, धायवानी, अंधेरबावड़ी, निवारी एवं चिचोली जनपद पंचायत की बिघवा और बोड़ रैयत पंचायत शामिल है। 
www.graminmedia.com

मुलताई थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरो ने तोड़े ताले

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


मुलताई  

थाने से 200 मीटर दूरी पर जय स्तम्भ चौक पर स्थित ओम रेडिमेट स्टोर के ताले तोड़कर चोर नगदी रुपयो के साथ कपड़े चुरा कर ले गए। दुकान के ऊपर रहने वाले सौरभ जोशी को आवाज सुनाई दी तो उनकी नींद खुली। सौरभ के चिल्लाने पर चोर भाग गए। सूचना पर एस डीओपी अनिल शुक्ला और टीआई सतीश अंधवान मोके पर पहुचे और जांच की। दुकान संचालक राजेश अग्रवाल ने बताया चोर ड्रॉस में रखे 80 हजार रुपए जीन्स, शर्ट सहित अन्य सामग्री चोरी करके ले गए। वही दुकान के ऊपर रहने वाले सौरभ जोशी के घर से चोर एटीएम कार्ड लेकर गए हैं।

लगातार चोरी से बढ़ा आक्रोश
चोर नगर के मंदिर और सूने मकानों के साथ दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लगातार चोरी की घटना से नगरवासियो में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।
चोरो को पकड़ने टीम गठित
एसडीओपी श्री शुक्ला ने बताया चोरो को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

स्टेशन परिसर से पत्रकार की बाइक ले गए चोर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


आमला।रेलवे स्टेशन पर टिकिट घर मे रिजर्वेशन कराने गए पत्रकार की बाइक चोरी हो गई।जिसका अब तक सुराग नही लग पाया है।
वीरेंद्र बर्थे पत्रकार ने बताया कि अपनी बाइक MP 48MH5060 से टिकिट घर में रिजर्वेशन कराने गए थे।जैसे ही टिकिट घर से वापस लौटे तो बाइक नही मिली।जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज कराई है।उल्लेखनीय है कि शहर में बाइक चोरी जैसे मंदिरों और बाइक शोरूम में चोरी का मामला थम नही रहा है।इस ओर पुलिस प्रबंधन जरा भी ध्यान नही दे रही है।जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।

ट्रेक्टर घुसा मकान में दीवाल ढही ,एक बालिका गम्भीर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 
www.graminmedia.com



आमला

शहर के वार्ड नम्बर 5 में एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक मकान की दीवार ढह गई वही एक बालिका की जान पर बन आई ।मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नम्बर 5 की गणेश कालोनी के सलीम खान के मकान में  ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक mp 48 a 6277 के चालक की लापरवाही से घुस गया । जिससे मकान की बाउन्ड्रीवाल की दीवार ढह गई ।  गिरी हुई दीवार की चपेट में आने से सलीम खान की पुत्री फरीन गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेक्टर से सुबह 10 बजे दुर्घटना हुई । ट्रेक्टर इट खाली करने वार्ड में आया था वही इस घटना की तुरन्त सूचना आमला थाने में दी गई । लेकिन दुर्घटना के 2 घण्टे बीतने पर भी मौके पर पुलिस नही पहुची और ना ही वाहन को जप्त किया गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया ।

छेड़छाड़ के आरोपी को 3 वर्ष का कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

तहसील क्षेत्र के ग्राम डहर गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तृतीय श्रेणी मजिस्ट्रेट ने दोषी पाया व आरोपी को दो अलग-अलग धारा में 3 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व अर्थ दण्ड की सजा सुनाई। घटना के संम्बंध में शासकीय अधिवक्ता राजेश साबले ने बताया कि ग्राम डहर गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो 15,7,2017 को शाम के वक्त  5/30 बजे खेत सर वापस लौट कर आई थी।हाथ पैर धोकर खटिया  पर बैठी थी, इस दौरान सामने रहने वाला मुकेश पिता हरि सलामे 24 साल घर में घुस कर नाबालिग के साथ बुरी नजर से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो धमकी देने लगा। जब शोर मचाया तो वह भाग गया। 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 451,354,506,294 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वंही न्यायालय में चालान पेश किया। मामले में तृतिय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण दास महार ने दोनों पक्छ की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी मुकेश सलामे को धारा 451 में दोषी पाए जाने पर 1साल के कठोर  कारावास 1 हजार रुपए अर्थ दन्ड, धारा354 में 3 वर्ष के कारावास 1 हजार रुपए अर्थ दन्ड की सजा सुनाई। अर्थ दण्ड अदा न करने पर 1-1माह का अतिरिक्त करावास  भुगताने की सजा सुनायी।                              www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें