ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 23 April 2018

पिता के घर चोटी कार्यक्रम में आई बेटी को ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर ऊपर पलटा, मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

सेमझिरा में चोटी कार्यक्रम में शामिल होने पिता के घर आई बेटी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद एक ही पल में खुशी का माहौल गम में बदल गया। ग्राम रोंढा (बैतूल) निवासी रेखा डिगरसे (38) रविवार को पिता सिल्ली चौधरी के घर चोटी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। 

सुबह रेखा बाई सहित अन्य परिजन खुशी-खुशी गांव के पास स्थित दैय्यत बाबा के मंदिर में चोटी कार्यक्रम संपन्न करने के लिए पहुंचे। दिन भर पूजा-पाठ के बाद शाम को रेखा बाई सहित अन्य परिजन वापस घर लौटे। रात को चोटी कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमान अपने-अपने घर जाने के लिए निकले। रेखा आंगन में खड़ी होकर मेहमानों को विदा कर रही थी। इस दौरान मार्ग से गुजर रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। मेहमानों ने ट्रैक्टर को तेज गति से अपनी ओर आता देखा तो भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन रेखा कुछ समझ पाती इससे पहले ड्राइवर ने ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और ट्रैक्टर पलटकर गया। ट्रैक्टर की चपेट में आंगन में बंधे मवेशी और रेख आ गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से रेखा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर 100 डॉयल से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई बस स्टैंड पर युवती से छेड़छाड़, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई| ग्रामीण क्षेत्र से आई युवती के साथ नगर के बस स्टैंड पर बुंडाला निवासी युवक ने छेड़छाड़ की। 20 वर्षीय युवती ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया सुबह नगर के कंप्यूटर सेंटर में काम करती है। सुबह 11.30 बजे वह अपने गांव से बस से मुलताई बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर बुंडाला निवासी लक्ष्मण बघाहे मिला। लक्ष्मण ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। मना किया तो लक्ष्मण ने हाथ पकड़कर खींचकर छेड़छाड़ की। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

बैतूल जिला घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, अारोपी गिरफ्तारकी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही 

भैंसदेही| नवापुर में 15 साल की नाबालिग के साथ 17 वर्षीय एक किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया रविवार को 15 वर्षीय नाबालिग घर में अकेली थी। उसके परिजन चंडी दरबार गए थे। उसी दौरान किशोर पानी पीने के बहाने घर में घुस गया और नाबालिग को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग जमा हो गए। रविवार रात ही युवकों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने अारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।


www.graminmedia.com


बारातियों से भरा आयशर ट्रक पलटा, 50 बाराती घायल, तीन गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन 


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ से बाराती सुबह मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 48 जी 1537 में सवार होकर ग्राम चारघाटी के लिए निकले। ट्रक में सवार बाराती मंगल गीत गाते हुए जा रहे थे। गांव से डेढ़ किमी दूर मोड़ में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें ट्रक में सवार 50 बाराती घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। सोमगढ़ निवासी अखिलेश पिता बिस्सु उइके (23) की सुबह गांव में बारात निकली। बाराती नाचते गाते और खुशियां मनाते हुए दुल्हन लेने के लिए मिनी ट्रक में सवार होकर रवाना हुए। ट्रक में बाराती मंगल गीत गाते हुए सफर मच गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। 


यह  हुए घायल दुर्घटना में सोमगढ़ निवासी उदेसिंह (50), दीपक (32), अरूण (36), राहुल कुमरे (17), गोलू संतराम (32), रेजु संतराम (34), अक्षय (16), रंजीत (17), ढोंढू (70), अरविंद (14), नवीन (15), रोहित (07), जलीराम (64), आनंद कोकाड़े (33), रोशन कुमरे (17), नीलेश धुर्वे (16), योगेश माझीवार (23), शैलेश कोकाड़े (12), साजीलाल (52), कपिल (12) सहित अन्य बाराती घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमरे, उदेसिंह और साजीलाल के सिर, कमर और हाथ में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। 

मंडप की बजाय अस्पताल पहुंचे बाराती सोमगढ़ निवासी अखिलेश की बारात चारघाटी के लिए रवाना हुई थी। मिनी ट्रक के अलावा अन्य वाहनों में सवार होकर बाराती आगे निकल गए थे। अन्य वाहन में सवार बारातियों को घटना की सूचना मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए। घायलों और अन्य बारातियों की भीड़ से अस्पताल में पैर रखने को जगह नहीं बची थी। अस्पताल में घायलों को जहां जगह मिली वहीं लेट गए। डॉक्टरों ने भी तत्काल उपचार किया। 

गांवों से ट्रक और ट्रैक्टर में ढोई जा रही बारात शादियों के सीजन में ग्रामीण क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर का उपयोग बारात लाने ले जाने में किया जाता है। ट्रक और ट्रैक्टर गांव में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और कम दर पर बारात ले जाते हैं। जिससे ग्रामीण इनका उपयोग करते हैं। बारात के लिए बस किराए पर लेना ग्रामीणों को महंगा पड़ता है। 10 से 15 किमी दूर भी बारात ले जाने पर बस संचालक 5 से 10 हजार रुपए किराया मांगते हैं। तीन से चार हजार में ट्रक और ट्रैक्टर मिलने से बारात ढोने में इनका उपयोग किया जा रहा है। 

ट्रैक्टर-ट्रक से बारात ढोने वालों पर होगी कार्रवाई 
प्रभातपट्टन सहायता केंद्र प्रभारी जीपी रम्हारिया ने बताया मिनी ट्रक से बारात ढोने वाले सुरेश नरवरे के खिलाफ केस दर्ज किया है। माल वाहक वाहनों से सवारी और बारातियों को ढोने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों को भी माल वाहक वाहनों में सवार नहीं होने की समझाइश दी जाएगी।

इनका कहना 
मिनी ट्रक से बारात का परिवहन नहीं किया जा सकता। यह तो पुलिस केस है। पुलिस कार्रवाई करेगी। हमें जो डायरेक्शन मिलेंगे, उस पर अमल किया जाएगा। 
अरविंद सिंह, अारटीअाे, बैतूल 


www.graminmedia.com

मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण व युवा उद्यमी योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जिले को 405 इकाई, मुख्यमंत्री आर्थिक कलयाण हेतु 315 इकाई व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी हेतु 06 इकाई को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक आदिवासी युवक-युवतियां अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मतदाता परिचय पत्र आदि) के साथ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य आदिवासी वर्गों के लिए स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को मार्जिनमनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी का लाभ शासन द्वारा दिया जाएगा।
 www.graminmedia.com

प्रत्येक विकासखण्ड में 5 मई तक होंगी किसान कल्याण कार्यशाला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी देने के लिये 14 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन शुरू हो चुका है। यह कार्यशालाएं 5 मई तक जारी रहेगी।
कार्यशाला में उप-सचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक उद्यानिकी और सहायक संचालक मत्स्य पालन विशेष रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को देंगे। कृषि वैज्ञानिक भी कार्यशाला में मौजूद रहकर किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजोरा ने कार्यशाला के प्रभावी आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि प्रत्येक कार्यशाला में क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति-पत्र दिये जायें। किसानों को जैविक खेती के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाये। कार्यशाला में उन किसानों को भी अपने विचार रखने के अवसर दिये जायें, जिन्होंने नवीन तकनीकों को अपनाकर कृषि के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। कार्यशाला में जन-प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के लिये भी कहा गया है।

| www.graminmedia.com

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ऐसे होगी ग्राम सभा की शुरूआत
ग्राम सभा की शुरूआत करने के लिए ग्रामों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। ग्राम सभा में गांव में प्रभात फेरी या प्रात:काल पदयात्रा निकाली जाएगी। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण खेलों का आयोजन सहित ग्राम पंचायत निधि का समुचित उपयोग, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका आदि पर चर्चा की जाएगी।

ग्राम सभा में ग्रामीणों को समझाया जाएगा
ग्राम सभाओं का आयोजन 73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के परिप्रेक्ष्य में 24 अप्रैल के महत्व को उपस्थित ग्रामीणाजनों को समझाया जाएगा। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अन्य विशिष्ट थीम को बताया जाएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ग्राम सभा में पढ़ा जाएगा। सभी ग्राम सभा सदस्य ग्राम तथा प्रदेश और देश के विकास की शपथ लेंगे। अगले पांच वर्षों के लिए ग्राम पंचायत के विकास के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा। 
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा

ग्राम पंचायत के विकास में विशेष योगदान देने वाले अथवा ग्राम पंचायत की भलाई में विशेष कार्य करने वाले व्यक्तियों को ग्राम सभा में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सभी वर्गों के व्यक्तियों एवं महिलाओं को शामिल किया जाएगा। ग्राम सभा में महिलाओं एवं स्व सहायता समूह की उपस्थिति अधिक से अधिक हों इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
 www.graminmedia.com

मुलताई की फायर ब्रिगेड बनी एम्बुलेंस, मानवता की मिसाल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



र्घटना में हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची फायर ब्रिगेड। 
परमंडल जोड़ के पास एक महिला और दो युवक घायल अवस्था में पड़े थे 


नेशनल हाईवे पर ग्राम परमंडल जोड़ के पास बाइक की टक्कर से एक महिला और दो युवक गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पहुंचने से पहले आग बुझाकर लौट रही फायर ब्रिगेड के ड्राइवर ने घायलों को देखा तो तीनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह वलनी निवासी पार्वती राजपूत (45) परमंडल जोड़ से हाईवे के दूसरी ओर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात बाइक ने पार्वती बाई को टक्कर मार दी। जिससे पार्वती बाई मार्ग पर गिर गईं। जैसे-तैसे पार्वती बाई खड़ी हुईं इस दौरान पीछे से बाइक लेकर आ रहे कुंडई (एनस) निवासी नंदलाल कोड़ले ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पार्वती बाई और नंदलाल दोनों मार्ग पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान बैतूल की ओर से बाइक लेकर आ रहे कुंडई निवासी संदीप नागले ने मार्ग पर पड़े दोनों घायलों को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो वह भी गिरकर घायल हो गए। आमला की दुकानों में लगी आग बुझाकर लौट रही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के ड्राइवर अलकेश ठाकुर, फायरमैन सुमित पुरी, दीपक अहिरवार ने तीनों को मार्ग से उठाकर फायर ब्रिगेड में सवार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ. पल्लव अमरतफले ने तीनों का उपचार कर पार्वती बाई और नंदलाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया। संदीप को हाथ में चोट आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद संदीप को छुट्टी दे दी। 



 www.graminmedia.com

विवाद में पति ने दिव्यांग गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



 बैतूल/ शाहपुर 
चोपना थाना के चिखलपाटी गांव पति ने राशन कार्ड के विवाद में दिव्यांग गर्भवती पत्नी की हत्या कर खुद ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 ने आरोपी को पकड़ कर जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उसकी हालत सामान्य है। चिखलपाटी के गोलक शील (30) का दिव्यांग पत्नी सुलोता (25) का राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर विवाद हो गया। पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ताला लगाकर भाग गया। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार देर शाम को घर का ताला तोड़कर मृतिका का शव निकाला। रविवार को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने गोलक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 
आरोपी गोलक ने बताया सुलोता के भाई बार-बार उसका इलाज कराने का दबाव बना रहे थे। मैं गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाना चाहता था। जिससे पत्नी का इलाज सरकारी अस्पताल में हो सके। राशन कार्ड बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गया था। सरपंच- सचिव से लेकर अधिकारी तक राशन कार्ड बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। मैंने कहा भी की रुपए होते तो मैं इलाज कराता, राशन कार्ड बनवाने नहीं आता। गोलक शील के मुताबिक शनिवार रात बारह बजे विवाद हो गया था विवाद में आठ माह की गर्भवती पत्नी सुलोता को धक्का दे दिया। जिससे वह दरवाजे से जाकर टकरा गई। टकराने पर उसे मुंह में गंभीर चोट आई और वही उसकी मौत हो गई। घबरा के घर में ताला लगाकर भाग गया था। 
पति-पत्नी के आपसी विवाद में दिव्यांग पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पति ने डर के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। अस्पताल में भर्ती है। हेमेंद्र पटेल, थाना प्रभारी, चोपना 



www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें