ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 13 June 2018

3 ग्रामीणों ने शराब कंपनी की जीप पर किया पथराव, ड्राइवर सहित 3 को पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

     मुलताई| पिपलढाना में तीन ग्रामीणों ने शराब   कंपनी की जीप पर पथराव कर कांच फोड़   दिए। ड्राइवर सहित जीप में सवार तीन लोगों के   साथ भी मारपीट की। मासोद निवासी बुद्धूसिंह   ठाकुर ने पुलिस को बताया वह मासोद में   शराब दुकान संचालित करने वाली कंपनी की   जीप चलाता है। मंगलवार रात वह जीप लेकर   इटावा जा रहा था। उसके साथ वासुदेव ठाकरे,   भैरव सिंह और सुशील भी थे। ग्राम पिपलढाना   में नामदेव आदिवासी की किराना दुकान पर   पाउच लेने के लिए रुके। इस दौरान नामदेव   ने आकर कहा तुम आबकारी वाले हो गांव में   कैसे आ गए और गाली देते हुए मारपीट शुरू   कर दी। जीप में सवार वासुदेव और भैरव   सिंह बीच बचाव करने आए तो वहां उपस्थित   श्रीराम इवने और कमलेश आदिवासी ने उनके   साथ भी लकड़ी से मारपीट की। इस दौरान  तीनों ने जीप पर पथराव कर कांच फोड़ दिए।   जिससे 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।   पुलिस ने नामदेव, श्रीराम और कमलेश के   खिलाफ केस दर्जकिया ह     www.graminmedia.com

मुलताई किसान परेशान, किसानों की समस्या जरूर सुने, वीडियो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

ग्रामीण मीडिया से किसानो ने बातचीत में बताया वे बहुत परेशान है , वे सुबह से मक्का और सोयाबीन का बीज लेने गांव से मुलताई कृषि विभाग है।   शाम तक भी बीज  नहीं मिला  है।   इस परेशानी के पीछे कृषि विभाग के अधिकारी बोले सब हड़ताल पर है हम दो लोग माल उतारना स्टॉक में जमा और वितरण हम भी कैसे करे आप बताए। अगर हालत यही रहे तो बीज की काला बाजारी की सम्भाबना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौर तलब हो की खरीब मौसम की बोनी २५ जून तक होती है। किसी भी हालत में जो बोनी से  चूक जाता है। उस किसान का खेत खाली रह जाएगा तो आर्थिक हालत खराब हो जाती है। किसानो की आज की हालत देख सरकार ने आपात काल जैसी हालत है। किसानो की मदद करे।

 www.graminmedia.com

गोंडवाना एक्सप्रेस से गिरा युवक गंभीर, ऑटो एम्बुलेंस ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


बैतूल। गौरी बालापुरे बरसाली रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन के गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे जीआरपी पुलिस ने उसी ट्रेन से बैतूल स्टेशन तक लाया जिसके बाद रेलवे स्टेशन से ऑटो एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की हालत स्थित बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गोंडवाना एक्सपे्रस से बरसाली स्टेशन के पास युवक गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ट्रेन से रेलवे स्टेशन बैतूल तक लाया गया। यहां आरपीएफ ने ऑटो एम्बुलेंस चालक भगवंतराव पंडागे्र की ऑटो से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान जिले के सांईखेड़ा थाने के ग्राम बडग़ांव निवासी रोशन विश्वकर्मा 30 वर्ष के रुप में की गई है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ऑटो चालक को किया पुरुस्कृत
ऑटो चालक भगवंतराव पंडागे ने सुबह 11.6 बजे बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम को सूचना दी कि गोंडवाना एक्सपे्रस से गिरने की वजह से घायल एक युवक को उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों एवं ऑटो चालकों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। श्री पंडाग्रे ने बताया कि जैसे ही ट्रेन से उतारकर घायल को स्टेशन से बाहर लाया गया और उनकी ऑटो में डाला गया उन्होंने तत्काल ऑटो अस्पताल की के लिए दौड़ाई, इस दौरान आरपीएफ जवान भी घायल के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां घायल को भर्ती किया गया। ऑटो चालक भगवंतराव को समिति सचिव भारत पदम एवं समिति अध्यक्ष द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर सेवा शुल्क प्रदान किया गया। इधर गेंदा चौक से ऑटो चलाने वाले ऑटो एम्बुलेंस चालक द्वारा भी बाईक एवं ऑटो की भिंडत में घायल हुए बाईक सवार को दो दिन पहले जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्हें भी सेवा शुल्क प्रदान किया गया। ऑटो एम्बुलेंस चालकों द्वारा योजना से जुड़कर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने से उन्हें तत्काल उपचार मिल रहा है। सेवा से जुडने के लिए सभी ऑटो चालकों का समिति ने आभार माना है।


 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें