ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 22 September 2018

मुलताई प्रस्तावित केन्द्रीय विघालय पर संकट के बादल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई केंद्रीय विघालय के प्रस्तावित भवन की भूमि पर हाई टेंशन लाईन के कारण रदद् हो सकती है, भवन अनुमति ।
मुलताई में एक मात्र जो शिक्षा के क्षेत्र में सौगात मिली थी। उस पर भी संकट के बादल नजर आ रहे है। ग्रामीण मीडिया के जानकार सूत्रों से जानकारी में आया है कि, 
वर्तमान में केंद्रीय विघालय मुलताई में उत्कृष्ट शाला के उधारी के कैमरों में संचालित है। शासनस्तर से ग्राम मोही पटवारी हल्के में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 6 एवं 7 रकबा कुल 5.885 हेक्टर रिकार्ड में केन्द्रीय विघालय संगठन क्षेत्रीय कार्यलय भोपाल के नाम रिकार्ड में दर्ज भी हो गया। 
इसके बाद भवन निर्माण टीम केंद्रीय विघालय की आई। जिसने इस भूखण्ड के सामने वाले भाग में विघुत हाई टेंशन लाइन देखी। 11 केवी,33 केवी, बड़ी लाईन के बड़ी संख्या में विघुत पोलो की भरमार है। इस टीम ने तत्काल पोल शिफ्टिंग की बात रखी। स्थानीय प्रशासन को कहा कि, सबसे पहले पोल शिफ्टिंग करे। अन्यथा यहां नियम से स्कूल निर्माण नही होगा। विघुत विभाग ने 40 लाख का स्टीमेट दिया। जिला कलेक्टर ने कहा शासन के पास कोई मद नही है। इसी प्रकार हरदा में भी हुआ है। पूरी तैयारी के बाद रदद् हो गया। 
इस भवन के भूमि के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम प्रस्तावित है। अगर पोल शिफ्ट नही हुये तो ये स्कूल नही बनेगा। नियम यह है कि, हाई टेंशन लाईन के 25 मीटर दुरी मानते है। अब देखना यह है कि 40 लाख की छोटी सी रकम के लिए जहां 1 घण्टे के कार्यक्रम में पण्डल में 50 लाख खर्च हो सकते है। विचार करे । नही तो मुलताई के नागरिक विधान सभा क्षेत्र से चंदा कर के पोल शिफ्ट करेगे। बच्चो के इस स्कूल को रदद् नही होने देंगे।
 www.graminmedia.com

मयूरी के हालत जाने, अस्पताल का खर्च देखें, मयूरी के चाचा से वार्ता वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | नागपुर, मुलताई




मुलताई में कुछ दिनों पहले एक बालिका मयुरी फरकाडे पिता एकराम फरकाडे निवास चन्दोरा कक्षा 12 वीं को सर पर डंडे से मारा था| ग्रामीण मीडिया प्रमुख राजेंद्र भार्गव एक पत्रकार वार्ता के लिए नागपुर गए थे, उन्होंने इसी दौरान मयुरी के हालचाल जानने की कोशिश की और मयुरी के चाचा से बात की आईये देखते है वीडियो -

चाचा से वार्ता


मीडिया प्रमुख ने जानकारी में पाया की मयूरी के इलाज में अब तक इलाज में अब तक  और साथ ही डाक्टर के अनुसार की आवश्यकता और होगी| डाक्टर के अनुसार मयूरी की दिमाग के पीछे हड्डी टूट गई है जिसे ऑपरेशन से बदला गया है साथ ही मयूरी अभी एक आँख खोलती है परन्तु अभी तक मयूरी किसी भी बात का रेस्पोंस नहीं दे पा रही है| ग्रामीण मीडिया ने जब अस्पताल प्रबंधन से पैसे की बात की तो पता चला की अभी तक जनता के द्वारा प्राप्त राशि तो इलाज के लिए आयी है परन्तु प्रशासन जो राशि देने वाला था वह किसी कारण वश नहीं  आ पाई है| ग्रामीण मीडिया मांग करता है की प्रशासन इस ओर शीघ्रता से ध्यान दे| 

आईये इलाज के कागज देखते -

मयुरी के मौजूदा हाल

मयुरी के पुराने हालात

अस्पताल का खर्च

एकाउंट डिटेल

पुरानी खबर 


ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 
छात्रा मयुरीफरकाडे


हमलावर




वीडियो ; लड़की के पिता से वार्ता 



मुलताई में आज रेलवे स्टेशन चौराह पर बिना कारण एक अज्ञात व्यक्ति ने कोचिंग से लौट रही बालिका मयुरी फरकाडे पिता एकराम फरकाडे निवास चन्दोरा कक्षा 12 वीं को सर पर डंडे से मारा। लड़की हालत गम्भीर होने से नागपुर रिफर किया। नगर में रोष है। लड़की के पिता ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से चर्चा वीडियो में देखें| जानकारी अनुसार मुलताई में रेलवे स्टेशन चौक पर टूशन पढ़कर लौट रही बालिका रोशनी पर अज्ञात अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दिया| बालिका इस समय अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी| व्यक्ति ने बालिका के सर पर दो जगह वार किया जिसके बाद उसे गंभीर चोट आयी| मुलताई में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे तुरंत नागपुर रेफेर कर दिया गया| बालिका पर हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है| खबर लिखने तक बालिका की हालत नाजुक बानी हुई थी| इस घटना के बाद पुलिस डायल 100 घटना स्थल पर पहुंची और हमलावर को ले गई| 



 www.graminmedia.com


 www.graminmedia.com

संविदा प्रेरक संघ का भोपाल में आमरण अनशन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| 









सेवा बहाली और नियमितीकरण की मांग को लेकर आमरण अनशन का आज दूसरा दिन

भा.जा. पा. की सरकार मै साक्षरता संविदा प्रेरक मजबूर हुए आमरण अनशन के लिए

भोपाल :- संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल के तत्वाधान में 20 सितंबर 2018 गुरूवार से प्रारम्भ दूसरे दिन साक्षरता संविदा प्रेरक का आमरण अनशन राज्य शिक्षा केंद्र अरेरा हिल्स भोपाल में सुबह 11:00 से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ

सभी साक्षरता संविदा प्रेरक राज्य शिक्षा केन्द्र के सामने एकत्र हुए अपनी मांगों के समंब्ध में जोरदार  नारेबाजी के साथ अनशन पर राजू जाट सिरोही  प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश अहिरवार चरण विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कोषाध्यक्ष  सुरेंद्र सोलंकी प्रदेश महामंत्री सहित 11 लोग  आमरण अनशन पर बैठे

प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता ने बताया कि सेवा से निकाले गए प्रदेश के 33800 साक्षरता संविदा प्रेरकों का अक्टूबर 2017 जनवरी, फरवरी 2018 एवं अप्रैल 2018 से  आज दिनाँक तक का मानदेय सरकार हजम कर दूसरों को उपकृत करने की नींव तैयार कर रही है इस षड्यंत्र पूर्व चाल को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

राजू जाट सिरोही प्रदेश अध्यक्ष  ने उद्बोधन में कहा कि साक्षर भारत योजना के अंतर्गत कार्यरत साक्षरता संविदा प्रेरक का कार्य भारत सरकार के बिना किसी आदेश के जन अभियान परिषद को दिया गया है जबकि साक्षरता संविदा प्रेरक 6 वर्ष अपनी सेवाएं न्यूनतम मानदेय 2000 अर्थात 66 रु 66 पैसे पर दे रहे हैं इस संबंध में मोर्चा द्वारा आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को 3 अगस्त 2018 में पत्र दिया उक्त पत्र पर कोई ठोस कार्यवाही ना होने के कारण 21 अगस्त 2018 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के सामने होली जलाकर विरोध दर्ज किया इसके बावजूद भी आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी उचित कार्यवाही ना होने के कारण 20 सितंबर 2018 से साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल के तत्वाधन में सेवा बहाली एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे

*आर्थिक बोझ के कारण साक्षरता संविदा प्रेरक आमरण अनशन के लिए हुए मजबूर*

प्रदेश में न्यूनतम 2000 महीने के अल्प मानदेय पर काम कर रहे प्रेरकों को 7 माह से यह अल्प मानदेय भी ना मिलने से एवं सेवा से पृथक करने के कारण समस्त प्रेरक अब भी भीख मांगने को मजबूर हैं 

इस दौरान राजू जाट सिरोही प्रदेश अध्यक्ष राजेश अहिरवार प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता  प्रदेश मीडिया प्रभारी, चरण विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती  मीना जी विश्वकर्मा, सुरेन्द सोलंकी प्रदेश महामंत्री, चमन सोनी, मनोहर सिंह, निर्भय जी,  सहित सैकड़ों साक्षरता संविदा प्रेरक शामिल होंगें ..


 www.graminmedia.com

मुलताई की जनता को मत तरसाओ मुलताई को जिला बनाओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई के अंतर्गत पांढुर्ना को जिला बनाने का सुझाव दिया था लेकिन उल्टा हो गया। जो तहसील भी नही है, जिला बन गया। मुलताई के साथ धोखा है। नेताओ होश में आओ मुलताई की जनता को मत तरसाओ।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें