ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 1 September 2018

मुलताई वेन के कांच फोड़कर 35 हजार रुपए का किराना सामान चोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 
demo picture

मुलताई| नागपुर रोड पर बीईओ कार्यालय के पास स्थित किराना दुकान के सामने खड़ी वेन के कांच फोड़कर अज्ञात चोर 35 हजार रुपए की किराना सामग्री चुराकर ले गए। किराना दुकान संचालक विक्की पंडोले ने बताया उसका छोटा भाई विन्नी पंडोले वेन में किराना सामान भरकर गांवों में स्थित दुकानों पर पहुंचाता है। शुक्रवार रात को किराना सामान भरकर वेन को दुकान के सामने खड़ा कर दिया था। रात में अज्ञात चोरों ने वेन की खिड़की का कांच फोड़कर 35 हजार रुपए की सामग्री ले गए। सुबह देखा तो वेन का कांच फूटा हुआ था और किराना सामग्री नदारद थी। विक्की पंडोले ने वेन से किराना सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस से की। 
 www.graminmedia.com

व्यापारी की हत्या घर से 500 मी. दूर कुएं में मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



लहसुन व्यापारी राकेश उर्फ पप्पू यादव का शव कुएं से पुलिस की मौजूदगी में निकालते ग्रामीण। 


शाहपुर 
नगर के स्टाफ क्वार्टर इलाके में रहने वाले लहसुन व्यापारी का शव शनिवार को कुएं में मिला। व्यापारी गुरुवार रात 12 बजे घर से शुजालपुर मंडी में खरीदी करने का कहकर घर से निकला था। घर से 500 मीटर दूरी पर सड़क किनारे छिंद वाले कुएं में उसका शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर व्यापारी की लूट कर हत्या की आशंका जताई। 
राकेश उर्फ पप्पू पिता रामफल यादव (25) लहसुन व्यापार था। लहसुन की खरीदी के लिए अक्सर शुजालपुर जाता था। गुरुवार रात वह घर से शुजालपुर जाने के लिए निकला था, लेकिन शुक्रवार को मंडी नहीं पहुंचा। घरवालों ने उसे मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं किया। परिजनों ने शुजालपुर मंडी में फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंचा। 
परिजनों ने शाहपुर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार रात कुएं में बैग तैरते मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। शनिवार सुबह कुएं के पास मोबाइल मिलने पर पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर देखा तो व्यापारी का शव बाहर आया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर जांच शुरू कर दी। 



पिता बोले- खरीदी के लिए जा रहा था 
मृतक के पिता रामफल यादव ने बताया मेरा बेटा किसी भी व्यसन में नहीं था। हर बार मैं उसे छोड़ने जाता था, गुरुवार को मैं एक रिश्तेदार की गमी से आया तो वह अकेला निकल गया। उसके पास नकदी भी थी कितनी थी मुझे जानकारी नहीं, लेकिन दो से ढाई लाख की खरीदी हर बार करता था और एक गाड़ी माल लाता था। शुक्रवार को मंडी पहुंचकर फोन करता था, लेकिन जब उसका फोन नहीं आया तो मैंने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। मंडी से जानकारी ली तो पता चला पप्पू आया ही नहीं। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस ने कहा थोड़ा और इंतजार कर लो। इसी बीच शुक्रवार रात कुएं में मिला बैग की पहचान होने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। 



कुएं में तैर रहा था मृतक का बैग परिजनों ने मचाया हंगामा, हाईवे पर प्रदर्शन करने का प्रयास 
कुएं में शव निकलने के बाद परिवार सहित अन्य लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि जब कल बैग मिल चुका था तो पुलिस ने कुएं में तलाश क्यों नहीं की। जब मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। एसडीओपी निहित उपाध्याय तथा टीआई ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। 
रात को नहीं मिला मोबाइल सुबह साइलेंट मोड पर मिला 
इस मामले में संदेह इसलिए है कि शुक्रवार रात को घरवाले तथा पुलिस उसके मोबाइल पर कॉल कर रही थी तो मोबाइल नहीं मिला। पुलिस ने कुएं के आसपास तलाशा तो उसका मोबाइल नहीं मिला। कुएं में गए अन्य लोगों को भी मोबाइल दिखाई नहीं दिया, शनिवार सुबह अचानक वहां पर मोबाइल साइलेंट व वाइब्रेशन मोड पर मिला। 



हर बिंदुओं पर की जाएगी जांच 
मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार है एवं अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है।


 सिद्धार्थ प्रियदर्शन, टीआई, शाहपुर 
शव करीब 24 से 36 घंटे पुराना है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। शुक्रवार को मृतक का बैग मिला था, लेकिन शनिवार को मोबाइल चालू अवस्था में मिला है। मोबाइल को लेकर संदेह है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। इसी आधार पर पूछताछ में कुछ खुलासा हो सकता है। 


निहित उपाध्याय, एसडीओपी 


स्टाफ क्वार्टर स्थित कुएं में स्थानीय लोग निस्तार का पानी लाने जाते हैं। शुक्रवार को व्यापारी का बैग गोलू ठाकुर को दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 100 डायल के पुलिस कर्मी बैग थाने ले गया। लोगों के अनुसार यदि शुक्रवार को पुलिस कुएं में कांटा डालकर देख लेती तो उसका शव निकल सकता था। 
 www.graminmedia.com

घायल मयूरी के इलाज के लिए, मुलताई विधायक ने संभाली कमान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण मीडिया से मोबाइल पर चर्चा में बताया की, ग्राम चन्दोरा की बेटा मयूरी फरकाडे के इलाज के लिए वे और प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने अपने निजी सचिव संजय सावरकर  को तत्काल नागपुर भेजा है। वे सरकारी नियमो को कायदो के अनुसार इलाज के स्टीमेट और परिजनों से भेट करेंगे। मयूरी के इलाज में किसी प्रकार से आर्थिक तंगी न आये। साथ ही मुलताई नगर और ग्रामीण क्षेत्रो की अवैध गतिविधि पर अंकुश के लिए अधिकारों की बैठक ले करके सुधार हो। इस पूरी घटाना से मुख्य मंत्री और पालक मंत्री को भी अवगत करवाया है। ग्रामीण मीडिया का  विधायक जी को थैंक्स। 
 www.graminmedia.com

छात्रा के स्वस्थ्य होने को हजारो हाथ प्रार्थना कर रहे है ,संगठन कर रहे हर संभव सहायता, video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई





मुलताई में कल शाम एक अधेड़ शराबी ने बे वजह कोचिंग से पढ़ाई करके छात्राए अपने ग्राम चन्दोरा अपने घर जा रही थी।  इस दौरान चलती साइकिल से पीछे की ओर से हमला किया। दूसरे दिन ग्राम  वासीओ ने मंदिर में प्रार्थना की साथ ही ग्रामीण मीडिया को घटना की पूरी जानकारी दी। साथ में जो सहली थी और जिन युवाओ ने बचाया। सब ने एक स्वर में कहाँ ये अधेड़ नशे में था। अगर ये युवा जान नहीं बचाते तो ये जान से मार देता। बाकी छात्राओं में कहा हम बीच में जाते तो हम पर भी हमला कर सकता था।  आज ये सभी अपने परिजनों के संरक्षण में कोचिंग गई थी। बाकी महिला भी भयभीत है। मुलताई में स्कूलों में प्रार्थना सभा हुई। युवाओ ने आर्थिक सहायता  दी| 

मदद के लिए बढे हाथ 
मुलताई के SDOP अनिल शुक्ला ने ग्रामीण मीडिया से चर्चा में एक हजार रु और बंबई से उमेश देशमुख ने एक हजार रु. विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने पांच हजार साथ ही प्रदेश सरकार के खर्च से पुरे इलाज की बात कही। वंही कमलाकर और साथियों ने 25500 रुपये दिए| ग्राम में सुबह प्रार्थना सभा हुई। इसके बाद मुलताई के लड़कीओ और लड़को के स्कूल में प्रार्थना सभा हुई। सब के मुँह पर एक ही बात मयूरी तुम जल्दी से ठीक हो जाओ। शराब मुक्ति के लिए सब को आगे आना होगा। दुबार इस प्रकार की घटना न हो।  विडिओ 


वीडियो १ 

घायल मयूरी को बचने वाले बहादुर छात्र से बातचीत




वीडियो २ 

ग्राम चन्दोरा की घायल मयूरी प्रकरण की गवाह





वीडियो ३ 

घायल छात्रा मयूरी के लिये ग्राम में पूजा और इलाज के लिये आर्थिक



वीडियो ४ 

स्कूल की प्रार्थना सभा में दुआ की कामना 



नोट:  आप भी आगे आये और करें सहयता, सहयता करने हेतु हमसे करें संपर्क 9926407240 
ग्रामीण मीडिया भी बिटिया के लिए साशन स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा| 

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें