ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 4 September 2018

ड्रम से टकराकर उछली कार, 4 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही कार मार्ग के किनारे रखे ड्रम से टकरा गई। गति अधिक होने से कार टकराने के बाद उछलकर संकेतक बोर्ड से टकरा गई। घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। ग्राम चांदखेड़ा (हरदा) निवासी नंदकिशोर पिता नर्मदादास (65) सेवंती नंदकिशोर (56), सुशील पिता मांगीलाल (35) और अनूप पिता हरिप्रसाद कार से नागपुर की ओर जा रहे थे। सुबह ग्राम भिलाई के पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर ड्रम और संकेतक बोर्ड से टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के ईएमटी महेश झलिये और देवेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रैफर किया। 



 www.graminmedia.com

चिल्हाटी और गाडरा के पूर्व सरपंच, तत्कालीन सचिव से होगी 12.28 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
राशि जमा नहीं करने पर जेल भेजने का वारंट होगा जारी 



ग्राम पंचायत चिल्हाटी और ग्राम पंचायत गाडरा के पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव से कुल 12 लाख 28 हजार रुपए की वसूली होगी। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए हैं। दोनों पंचायत में सचिव अलग-अलग समय पर पदस्थ थे। इस दौरान वित्तीय अनियमितता की थी। चिल्हाटी के पूर्व सरपंच पूर्णा बाई और तत्कालीन सचिव राजेंद्र भादे ने मनरेगा और पंच परमेश्वर योजना के तहत 3 सीसी रोड का निर्माण कर 17 लाख 34 हजार रुपए खर्च किए थे। उपयंत्री के मूल्यांकन में सीसी रोड निर्माण में 8 लाख 65 हजार रुपए खर्च होना पाया। बीआरजीएफ योजना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में भी मूल्यांकन से 2 लाख 60 हजार रुपए अधिक खर्च होना पाया। इस स्थिति में सरपंच और सचिव से कुल 11 लाख 28 हजार रुपए वसूली योग्य पाए। जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व सरपंच पूर्णा बाई से 5 लाख 64 हजार रुपए और सचिव राजेंद्र भादे से 5 लाख 64 हजार रुपए वसूल करने के आदेश जारी किए। ग्राम पंचायत गाडरा के पूर्व सरपंच देवीदास काकोड़े और तत्कालीन सचिव राजेंद्र भादे ने वर्ष 2012-13 में विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच निर्माण में सामग्री प्राप्त किए बिना ही 1 लाख रुपए का फर्जी भुगतान कर दिया था। जिपं सीईओ ने देवीदास से 50 हजार रुपए और राजेंद्र भादे से 50 हजार रुपए की राशि वसूली के आदेश दिए हैं। 

छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे पूर्व सरपंच 
वित्तीय अनियमितता करने वाले ग्राम पंचायत चिल्हाटी की पूर्व सरपंच पूर्णा बाई और गाडरा के पूर्व सरपंच देवीदास काकोड़े छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पूर्व सरपंच देवीदास और पूर्णा बाई पर ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने, ग्राम निर्माण समिति, ग्राम विकास समिति के सदस्य चयनित होने पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। 

 www.graminmedia.com

पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी कार कोल्डड्रिंक्स व्यवसायी की मौत , किराना व्यवसायी सहित एक अन्य भी घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई। केसला के पास पुलिया के नीचे गिरी कार। केसला के पास हुई दुर्घटना, महाकाल के दर्शन कर मुलताई लौट रहे थे .बैतूल-इटारसी मार्ग पर ग्राम केसला के पास पुलिया से 15 फीट नीचे कार गिरने से नगर के शीतल पेयजल व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं किराना व्यवसायी सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। सारनी निवासी राजेंद्र कड़वे (29) पिछले दो साल से मुलताई में रहकर शीतल पेयजल का व्यवसाय करता था। राजेंद्र कड़वे अपने मित्र किरान व्यवसायी उमेश खंडेलवाल निवासी विवेकानंद मुलताई और सागर पंवार निवासी सुभाष वार्ड के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर कार से वापस मुलताई आ रहे थे। मंगलवार सुबह 4 बजे नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई। केसला के पास कार पुलिया से 10 से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। घटना में राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उमेश खंडेलवाल और सागर पंवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए वरुड़ के निजी अस्पताल में पहुंचाया। उमेश के कंधे, पीठ और सीने में चोट आई है। सागर के हाथ में चोट आई है। 

शोभापुर में मामा के घर से होगी राजेंद्र की अंत्येष्टि 
सारनी|शहर के वार्ड 3 में रहने वाले राजेंद्र कड़वे की केसला दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। राजेंद्र का अंतिम संस्कार शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक पर रहने वाले मामा झनक पंवार के घर से होगा। श्री पंवार ने बताया मंगलवार को दोपहर में राजेंद्र का शव शोभापुर ले आए थे। उनके मुताबिक बुधवार को सुबह शक्ति नगर मोक्षधाम में राजेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

मटकी फोड़कर जीती राशि, मयूरी के इलाज के लिए दी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




मुलताई। फव्वारा चौक पर मटकी फोड़ स्पर्धा में भाग लेते बच्चे। स्कूल के बच्चों ने मयूरी के उपचार के लिए जमा की राशि 


मुलताई|घायल मयूरी फरकाड़े के उपचार में आने वाले खर्च के लिए हर कोई सहयोग राशि दे रहा है। मंगलवार को कॉलेज और स्कूल के बच्चों ने भी सहायता राशि जमा की। इसके साथ दुकानों में भी मयूरी की मदद के लिए बाक्स रखे गए हैं। बाक्स में भी लोग स्वेच्छा से सहयोग राशि डाल रहे हैं। कमलाकर मासोतकर, आकाश देशमुख, राज वर्मा ने बताया गुरुकुल विद्या मंदिर, वीएनएस कॉलेज, सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मयूरी के लिए सहायता राशि दी है। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चे शेख अशकान, रजाक खान, फरदीन अली, अलिदा खान, लाली पंडोले, दीफाज खान ने भी मयूरी के लिए सहायता राशि जमा की। गांधी वार्ड में नीलेश चावरिया, दुर्गेश डोंगरदिए, गौतम बामने ने भी राशि जमा की। मंगलवार को 68 हजार रुपए की राशि एकत्रित हुई। 
 www.graminmedia.com

मुलताई उप जेल में बंद है, मयूरी पर हमला करने वाला विकृत मानसिकता का आरोपी, कैदियों को भी ख़तरा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



गोर से देखे, ये मुलताई के उपजेल को आज से तीन दिन पहले मुलताई की एक छात्रा मयूरी पर बेवजह सर पर तीन डंडे बेरहमी से मारा। जो पीड़िता चोथे दिन जिंदगी और मौत के बीच है।मुलताई पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार किया। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस सिर फिरे आदमी ने इस कृत क्यों किया। इसका बेकग्राउंड क्या है। थाना प्रभारी ने बताया की ये विकृत मानसिकता का है। लेकिन डॉक्टर ने बताया कि, हमने केवल साधरण परीक्षण किया। हाथ और पैर में चोट। मानसिक स्तर पर जाँच मुलताई में नही हो सकती । यहाँ प्रश्न ये है कि, इतने क्रूर आरोपी को साधरण मान करके विवेचना हुई। अगर पागल है तो, पागल खाने भेजो। जेल में भी मौका देख करके कोई इस प्रकार की घटना कर सकता है। पुलिस ने इसके बारे में पूरी खोज बिन करे। इस प्रकार की मानसिकता के पागलो पर नजर रखे। मुलताई जेल के कैदियो की सुरक्षा पर भी घ्यान दे।
 www.graminmedia.com

देखे अनोखा कारनामा, मेडिकल की दूकान पर सीमेंट,गिट्टी और रेत के बिल लाखो के

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
जनता का भरा टैक्स का पैसा ऐसे उड़ता है फर्जीवाड़े में





देखे अनोखा कारनामा - ग्राम प्रभात पटट्न में गणेश ट्रेडर्स  एन्ड मेडिकल स्टोर का एक ही बिल जिसमे सीमेंट,लोहा,ईटा,गिट्टी,रेत सभी प्रकार के बिल्डिंग मटेरियल के सप्लायर,देशी और विदेशी दवाइयों के विक्रेता इस बिल पर GST नम्बर भी है।  कुल मिला करके ये बिल टू इन वन है। गौरतलब हो की मेडिकल बिल का फार्मेट बहुत अलग होता है। मरीज का नाम,सलाह कार डाक्टर का नाम, Chemist & Druggist, Particulars, Mfg Name,B No & Espriy,Tax Paid.Rs  Ps. ये अंकित होता है। बिल्डिंग मटेरियल की दूकान अलग होती है। इस बारे में ग्रामीण मीडिया ने टेक्स सलाहकार , वाणिज्य अधिकारी और व्यपारो से जानकारी लिए तो सब चौक गए।  ऐसा नहीं हो सकता है। 
ग्रामीण मीडिया ने जो जानकारी इस फर्म के बारे में निकाली तो प्रभात पटट्न विकास खंड की अलग अलग ग्राम पंचयतो में अभी तक  गणेश ट्रेडर्स  एन्ड मेडिकल स्टोर के रेत, गिट्टी,सीमेंट,मुरुम,ईटा आदि सामग्री के लगभग ३५० बिल जो की कुल ७० से ८० लाख के लगभग में है।  सामग्री का आकलन से अगर जांच करे तो सरकार को लाखो रु की रायल्टी और टेक्स की नुकसान है। इस प्रकार के एक नहीं बहुत सारे सप्लायर है। कुछ के पास तो दूकान भी नहीं है, मात्र बिल बुक है। गौरतलब हो की इसका पूरा हिसाब किताब एक नम्बर में दर्ज है।  पंचायतो ने चेक से पेमेंट किये है। सारी जानकारी एक नम्बर में मिल जाएगी।  मुलताई विकास खंड में भी गांव गांव इस प्रकार की दुकाने संचालित है।  जो बिलो की आड़ में सरकारी धन को बाई पास करने का काम करे रहे है। सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।  जो सामग्री रायल्टी पर भुगतान होना चाहिए वो बिलो पर, जो  सामान दूकान मालिकों ने खरीदा ही नहीं उसके भी बिल बना कर भुगतान ले चुके है। ग्रामीण मीडया ने ग्राम विकास में इस सुचना को कार्यवाही हो।  
 www.graminmedia.com

मुलताई, मायके से बुलाकर पत्नी को दुकान में बंद कर पीटा, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 


दुकान में पत्नी को बुलाकर बेरहमी से पीटने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। रामनगर निवासी सरिता परिहार ने बताया उसका विवाह 11 साल पहले सुनील परिहार के साथ हुआ है। सुनील हमेशा उसके साथ विवाद कर मारपीट करता है। जिससे वह 1 महीने से अपने मायके रामनगर में रह रही है। सोमवार को पति सुनील ने दुकान पर बुलाया। दुकान पहुंचने पर सुनील ने अंदर बुलाकर दुकान की शटर बंद ली। इसके बाद ऊपर के कमरे में ले गया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। गुप्तांग में मिर्ची पाउडर भी डाल दिया। पुलिस ने सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया। 

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला तीन सड़क हादसे, 3 की मौत, 4 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल जिला 

जिले में अलग अलग स्थान पर हुए हादसे विस्तृत खबर पढ़ें -


स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

बैतूल 
सोनाघाटी के पास सोमवार शाम को स्कार्पियो के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया नीमपानी से एक बाइक पर भानू निवासी नएगांव, राजा पवार निवासी नएगांव तथा भोगीतेड़ा निवासी निर्मल पवार बैतूल आ रहे थे। सोनाघाटी के पास इटारसी की ओर जा रही स्कार्पियो के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में भानू की मौके पर मौत हो गई, जबकि निर्मल और राजा घायल हो गए। बाइक को टक्कर मारकर स्कार्पियो ड्राइवर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस स्कार्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है। 


बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर 


मुलताई
प्रभातपट्टन-गोधनी मार्ग पर सोमवार रात बाइक भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई वहीं 1 गंभीर घायल हो गया। घायल के बेहोश होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर 108 ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। 108 के ईएमटी भोजराज पवार और संतोष जोनजारे ने बताया बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक के पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। घायल युवक के बेहोश होने से पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 

सारनी के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, 2 घायल इटारसी में चल रहा इलाज..

सारणी 


नगर के वार्ड क्रमांक 3 में निवास करने वाले युवक राजेंद्र कड़वे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है । केसला घटनास्थल पर पहुंचे उनके मित्र शरद गर्ग, देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र कड़वे निवासी सारनी फिलहाल मुलताई में अपना खुद का बिजनेस करते थे । राजेंद्र कड़वे अपने मित्रों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर 4 सितंबर को अल्टो वाहन क्रमांक एमपी 48 सी 3495 कार से मुलताई के लिए लौट रहे थे । 4 सितंबर की रात 2:30 से 3:00 बजे इटारसी के केसला पुलिया के पास वाहन नींद के झोंके में अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसा । जिससे वाहन चालक राजेंद्र कड़वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं अन्य 2 साथी उमेश खंडेलवाल, सागर निवासी मुलताई घायल हुए है । जिन्हें रोड पर आवागमन करने वाले लोगों की मदद से इटारसी के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया । फिलहाल दोनों युवकों की हालत में ठीक है ।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें