ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई ।। रवि पाटिल ।।
नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर केमिकल से भरा कन्टेनर टेंकर अनियंत्रित होकर ग्राम घटपिपरिया के पास पलटते ही ब्लास्ट हो गया। जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,वंही कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार घटना रात के लगभग2 बजे करिब की बतायी जा रही है।हादसे की सुचना मिलते ही मुलताई थाना में तैनात 108 के ई एम टी महेश झलिये पॉयलेट ओमप्रकाश साहू को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। ई एम टी महेश ने बताया कि घटना में टेंकर चालक हिम्मतसिंग पिता अमरसिंग सिसोदिया 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वंही राजेंद्र पिता भगवान चौहान 20वर्ष निवासी नागदा को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जिसकी हालत गंभीर होने से उसे रेफर किया गया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment