ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Saturday, 24 March 2018
फिर बिजली के तार से निकली चिंगारी दो किसानों की फसल जली
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ब्लॉक के ग्राम बरई में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो किसानों के खलिहान में रखी गेहूं और चने की फसल जलकर खाक हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। किसान फुस्या बोबड़े ने बताया खेत के ऊपर से बिजली लाइन निकली है। दोपहर में तारों के टकराने से चिंगारी निकली और खलिहान में रखी गेहूं और चने की फसल में आग लग गई। आग से फसल के साथ कृषि उपकरण भी जलकर गए। आग फैलने से समीप बंधे दो मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। आग से पड़ोसी किसान कैलाश के खेत में रखी चना और गेहूं की फसल भी जल गई। आगजनी में फुस्या पवार को 50 हजार रुपए का और कैलाश को 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
www.graminmedia.comमुलताई नवासी चिचोली में कार्यरत स्कूल लिपिक की ताप्ती में डूबने से मौत
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
| www.graminmedia.com
चिचोली के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ लिपिक गणपति कालभोर की शनिवार को ताप्ती सरोवर में स्नान के दौरान मौत हो गई। गणपति कालभोर मूल रूप से मुलताई के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह अपनी पत्नी के साथ बैतूल में रह रहे थे। शुक्रवार को गणपति कालभोर मुलताई के अांबेडकर वार्ड में रह रही अपनी मां से मिलने आए थे। शनिवार सुबह 9 बजे गणपति अपनी मां शशिकला और पुत्र अमित से ताप्ती सरोवर में स्नान करने जाने का कहकर बाइक से निकले थे। सुबह 11 बजे तक वे घर वापस नहीं लौटे। उनके पुत्र अमित ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया। रिसीव नहीं होने पर स्टेशन रोड पर रहने वाले चाचा रमेश के घर जानकारी ली। वहां भी पिता के नहीं मिलने पर अमित ताप्ती सरोवर पहुंचा। जहां राममंदिर के सामने स्थित घाट पिता के कपड़े और मोबाइल नजर आया। मंदिरों और आसपास तलाश की लेकिन पिता कहीं भी नजर नहीं आए। अमित ने पड़ोस में रहने वाले अनीष नायर को जानकारी दी। अनीष ने सरोवर तट पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सैनिक कृष्णा इंगले ने स्नान कर रहे युवाओं की मदद से सरोवर के पानी में गणपति कालभोर की तलाश की। इस दौरान घाट से कुछ दूरी पर पानी के अंदर गणपति कालभोर का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। |
मुलताई के ताप्ती घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
बैतूल निवासी की मुलताई ताप्ती में नहाने के दौरान डूबने से मौत
बैतूल/मुलताई
मुलताई के ताप्ती घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि मृतक गणपति कलभोर ताप्ती में नहाने के लिए गए थे कि तभी उनकी डूबने से मौत हो गई । मृतक गणपति कलभोर आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल में बाबू के पद पर पदस्थ थे वे वर्तमान में चिचोली हायरहायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक ग्रेड-2 पर पदस्थ थे । मृतक बैतूल के ही रहने वाले है । अभी यह पता नही चल पाया है कि मृतक गणपति कलभोर मुलताई ताप्ती किस कारण से गये थे । पुलिस ने शव को ताप्ती तालाब से निकाल लिया है और उनका पोस्टमार्टम करवा रही है ।
www.graminmedia.com
Subscribe to:
Posts (Atom)