ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 23 January 2018

स्कूल जा रही छात्रा से ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर किया अपहरण का प्रयास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई



बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी छात्रा के साथ पिकअप के ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरके सूर्यवंशी ने बताया छात्रा सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी। ग्राम टिकाबर्री का दुबेराम यादव पिकअप लेकर आया। छात्रा से पिकअप में बैठने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर दुबेराम छेड़छाड़ करते हुए उसे जबरदस्ती पिकअप में बैठाने लगा। 

 www.graminmedia.com

5 बदमाशों ने अपहरण कर मासूम का किया गैंगरेप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल/हरदा 

 बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र की घटना, छात्रा को खेत में फेंककर भागे 


बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा चौकी के एक गांव से खंडवा जिले के दूसरे गांव स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा का दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने अपहरण किया। उसे बैतूल के एक मकान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। दूसरे दिन तड़के उसे एक खेत में छोड़कर भाग गए। पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर अपने दादा को घटना की जानकारी दी। गांव में पंचायत लगी। इसमें पीड़ित छात्रा और उसकी मां काे रिपोर्ट कराने पर धमकाया। पीड़िता को रुपए लेकर मुंह बंद रखने का दबाव भी बनाया। डरी-सहमी पीड़िता और उसकी मां वापस हरदा आ गए। घटना 11 जनवरी की रात की है। मंगलवार को उन्होंने एसपी राजेश कुमार सिंह को आपबीती बताई। एसपी के निर्देश पर अपहरण, गैंगरेप व पास्को में शून्य पर मामला कायम कर बैतूल भेजा जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के गांव के गैंगरेप की सनसनी खेज वारदात ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया। 
पुलिस ने बताया मोहदा थाना क्षेत्र की 11वीं की छात्रा करीब पांच किमी दूर खंडवा जिले के गांव में पढ़ाई के लिए 11 जनवरी को स्कूल जा रही थी। इसी दौरान खंडवा जिले के दामनिया गांव निवासी कमलेश, बैतूल जिले के अरविंद, राहुल, अमरुद और विजय दो बाइक पर आए और छात्रा का रास्ता रोक लिया। इसमें से अरविंद व अमरुद ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद उसे खेत में बनी झोपड़ी में ले गए। वहां आरोपियों ने उसे शरबत पिलाई। इसके बाद वह अचेत हो गई।    

इनका कथन 
पीड़ित छात्रा की शिकायत पर गैंगरेप, अपहरण व पास्को एक्ट में केस दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल कराया है। शून्य पर प्रकरण कायम कर बैतूल भेजा जा रहा है। 
राजेश कुमार सिंह, एसपी, हरदा     

पंचायत में पीड़िता और उसकी मां को धमकाया, रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया 
11 जनवरी की देर रात छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर उसके दादा ने बच्ची के गुम होने की सूचना पर हरदा में मजदूरी करने आए उसके माता-पिता को दी। 12 जनवरी को मां गांव पहुंची। इसी बीच अधमरी हालत में उनकी बच्ची खेत में मिली। पुलिस में रिपोर्ट कराने को लेकर मामले ने गांव में तूल पकड़ लिया। गांव ने पंचायत लगाई। इसमें पहले तो पीड़िता और उसकी मां को समझाइश दी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो धमकाया। पंचायत में ही ग्रामीणों ने मां-बेटी काे रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी बनाया। बात नहीं बनी तो फिर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया। डरी सहमी पीड़ित छात्रा और उसकी मां देर रात गांव से भागकर हरदा पहुंची।                      

हरदा पहुंची पीड़िता ने नानी को सुनाई आपबीती 
पीड़ित छात्रा ने अपनी आपबीती हरदा पहुंचकर नानी को बताई। इसके बाद परिजनों ने एसपी से मुलाकात की। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण व गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। 
रात में बैतूल के पक्के मकान में किया बलात्कार 
पुलिस ने बताया पीड़िता का अपहरण कर पहले आरोपी खेत में बनी झोपड़ी में ले गए। जहां दिन भर रखा और बलात्कार किया। इसके बाद रात को बैतूल शहर के एक पक्के मकान में ले गए। जहां रात भर बलात्कार किया। अगले दिन 12 जनवरी को आरोपियों ने पीड़िता को अधमरी हालत में राहुल के खेत में फेंककर भाग गए। 

 www.graminmedia.com

युवती से दुराचार करने वाला फर्जीबाबा गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 

बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नाहिया में गृह शांति के नाम पर युवती से दुराचार करने वाले फर्जी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरों की गृह शांति करने वाले बाबा को ये नही पता था की उसके गृह नक्षत्र खराब होने वाले हैं। एक दिन पूर्व ही युवती द्वारा कथित बाबा के द्वारा दुराचार की शिकायत की गई थी। एस डी ओ पी अनिल शुक्ल ने बताया कि किस्मत राव पंडाग्रे 40 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है की फर्जी बाबा द्वारा विगत 20 जनवरी को युवती और उसकी माँ को गृह शांति के लिए अनुष्ठान करने का कहकर माँ को झांसा देकर युवती को अलग खेत की झोपडी में ले जाकर दुराचार किया था। युवती द्वारा उसके साथ हुए कृत्य को जब अपनी माँ को बताया गया जिसके बाद इसकी शिकायत बोरदेही थाने में की गई थी। फ़िलहाल कथित फर्जी बाबा के गृह अशांत चल रहे हैं ।
                              www.graminmedia.com

बिजली कनेक्शन काटने पर लाइनमैन की पिटाई, मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर 

म.प्र. विधुत मंडल वितरण केन्द्र आठनेर मे लाइन मेन  हरिनन्दन पिता चतरा यादव ने बताया की ,मै अपने अधिकारी कनिष्ट यंत्री आशीष पवार साहब के आदेश से मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे को साथ लेकर बकाया बिजली बिल की राशि वसुली हेतू ग्राम नयेगाँव करीबन 1 बजे गया था बिल क्र. 73,8,1135405222 के धारक रामजी पिता परसू ग्राम नयेगाँव पर 6311 रुपये बकाया राशि थी जो मांगा जिसने बिल का भुगतान करने से मना किया तब मैने उसके घर का कनेक्शन नियमानुसार काट दिया था और सर्विस लाइन का तार लपेट रहा था इसी बीच रामजी झाडे का लडका रमेश झाडे आया और शासकीय कार्य मे रुकावट पैदा करते हुऐ मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुऐ उसके घर के सामने बोला तूने मेरे घर का बिजली कनेक्श क्यो काटा आज तुझे जान से खत्म कर दुगाँ ऐसा कहकर मुझे हाथ घूसो से मारपीट किया जो मुझे मारपीट से बाये तरफ पसली मे एवं बाये कंधे पर मुंदी चोट लगकर दर्द हो रहा है धटना मेरे साथी लाइनमेन किशोरी नागले, नंदकिशोर महाघुले ,महेन्द्र खाकरे ने देखा व सुना व बीच बचाव किया है 

  www.graminmedia.com

पट्टन बाजार चौक से दिनदहाड़े मोटर साइकल चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


प्रभातपट्टन निवासी विवेक पिता गुलबराओ बारस्कर  ने बताया की
मै ग्राम प्रभात पट्टन रहता हूँ , कालेज की पढाई कर रहा हूँ ।  दोपहर करीब 03.00 बजे की बात है मै अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सिटी ब्लैक कलर की क्र.एमपी 48 एमए 0262 इंजन नं. AF5F61481963 चेचिस नं. MD625KF5561F43142  को लेकर बाजार करने बाजार चौक पट्टन गया था वहाँ मैने अपनी मोटर सायकल को खडा कर मोटर सायकल को लाँक कर दिया था और बाजार करने चला गया था करीब 20 मिनट बाद सामान खरीद कर वापस आया तो मेरी मोटर सायकल जहाँ खडी की थी वहाँ नही थी आसपास तलाश किया लोगो से पूछा । मोटर सायकल का कोई पता नही चला । मोबाईल लगाकर अपने दोस्तो से पता किया अभी तक तलाश करते रहा लेकिन मोटर सायकल का कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल को बाजार चौक से चोरी कर ले गया । 

पटवारीयो के लिए खुशखबरी

ग्रामीण मीडिया मुलताई , बैतूल जनसम्पर्क 


जो पटवारी एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, वे 10 से 20 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें प्राथमिकता के 3 जिले देने होंगे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि पटवारियों को उनकी इच्छा के अनुसार जिलों में पदस्थ किया जायेगा। श्री गुप्ता मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि नये भर्ती होने वाले पटवारियों की काउंसिलिंग के बाद अप्रैल माह से ट्रेनिंग आरंभ करवायें। उन्होंने कहा कि पटवारियों की ट्रेनिंग के लिये सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों की सूची पहले से बनायें और इनकी ट्रेनिंग भी करवायें। पटवारियों को 10 फरवरी तक मोबाइल लेने पर उन्हें निर्धारित राशि उपलब्ध करवाई जाये। इसके बाद मोबाइल के लिये राशि उपलब्ध नहीं करवाई जाये।


राजस्व मंत्री ने कहा कि स्थानांतरित सभी तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यमुक्त करें। कार्यमुक्ति के बाद निर्धारित कार्यालय में ज्वाइन नहीं करने वालों को निलंबित करें।

।। गिरदावरी एप ।।

राजस्व मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये जल्द गिरदावरी एप बनायें। इस एप में किसान अपनी फसल के संबंध में पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे। इससे किसानों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। श्री गुप्ता ने नक्शाविहीन गाँवों का नक्शा शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिये।

आयुक्त भू-अभिलेख एम. सेलवेन्द्रन ने सीमांकन मशीनों (ईटीएस) के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सीमांकन के सभी प्रकरणों का निराकरण सही ढंग से और समय-सीमा में हो सकेगा। श्री सेलवेन्द्रन ने बताया कि नव-नियुक्त पटवारियों की ट्रेनिंग नये पाठ्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में करवाई जायेगी। इन्हें 4 माह की सैद्धांतिक और 2 माह की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जायेगी।


।। प्रिंटिंग प्रेस उतना ही काम लें, जितना वे कर सकते हैं ।।

राजस्व मंत्री ने कहा कि शासकीय प्रिंटिंग प्रेस उतना ही काम लें, जितना कि वे कर सकते हैं। इसके साथ ही जो काम लें उसका 50 प्रतिशत अग्रिम पैसा मिलने पर ही कार्य शुरू करें। उन्होंने पूरे प्रेस में सी.सी. टी.व्ही. कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि एक साल में सभी प्रिंटिंग प्रेसों में किये गये कार्यों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जरूरी पदों को संविदा से भरने और अनुपयोगी पदों को सरेण्डर करने की कार्यवाही करें।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व अरुण पाण्डेय एवं हरिरंजन राव, नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय राजेश कौल, सचिव राजस्व राजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 www.graminmedia.com

मुलताई में युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत हेड फ़ोन से सुन रहा था गाने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


 

नगर के रामनगर क्षेत्र में तकिया वाले बाबा के पास रेल्वे पोल क्रमांक 896/34-36 के मध्य ट्रेन से टकराकर एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में एसआई श्री खान ने बताया कि 12:30 से 4 बजे के मध्य युवक ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई।  युवक की शिनाख्त कमल उर्फ रवि पिता हेमराज पवार निवासी मुलताई सुबह घर से मवेशी चराने गया था। दोपहर में उसका शव रेल्वे के किनारे घर से चंद फरलांग की दूरी पर शव मिला। बताया गया कि कमल उर्फ रवि परमंडल की ओर मार्ग पर मवेशी चराने गया था। बताया जा रहा है कि रवि द्वारा दोनों कानो में हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था। इस दौरान पटरी पार करते हुए ट्रेन से टकराकर 15 फिट निचे खंती में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सरपंच ने किया नाबालिक से दुष्कर्म मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 




ब्लॉक की ग्राम पंचायत करपा के सरपंच ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी सरपंच के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
टीआई सतीष अंधवान ने बताया कक्षा 9 वीं की छात्रा 17 जनवरी की सुबह घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन छात्रा का कहीं पता नहीं चला। छात्रा के भाई ने शिकायत करते हुए बताया था उसके घर ग्राम पंचायत करपा के सरपंच किशोरी हजारे का आना जाना था और सरपंच पर शंका जाहिर की थी। छात्रा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।
टीआई श्री अंधवान ने बताया ग्राम पंचायत करपा का सरपंच किशोरी हजारे 55 वर्ष बीते 17 जनवरी की सुबह छात्रा को बहला फुसला कर अपने साथ मुलताई के रिश्तेदार के घर लाया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। दो दिन छात्राको मुलताई में रखने के बाद 19 जनवरी को सरपंच छात्रा को लेकर नएगांव बैतूल के रिश्तेदार के घर ले गया। और 20जनवरी की शाम में छात्रा को बडोरा से बस में बैठाकर मुलताई भिजवाया। पुलिस ने मामले में छात्रा की मां चाचा के बयान लेने के बाद आरोपी सरपंच किशोरी हजारे के खिलाफ दुष्कर्म करने, पास्को एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी सरपंच को गिरफतार किया है। छात्रां ने परिजनों के साथ घर जानें से मना करने पर पुलिस ने छात्रा को बाल सुधार गृह बैतूल भिजवा दिया।

                   www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें