ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी छात्रा के साथ पिकअप के ड्राइवर ने छेड़छाड़ कर अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आरके सूर्यवंशी ने बताया छात्रा सोमवार सुबह स्कूल जा रही थी। ग्राम टिकाबर्री का दुबेराम यादव पिकअप लेकर आया। छात्रा से पिकअप में बैठने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर दुबेराम छेड़छाड़ करते हुए उसे जबरदस्ती पिकअप में बैठाने लगा।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment