ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Monday, 2 April 2018

कुनबी समाज भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बने एनआर मानकर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई | क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज भवन ट्रस्ट के कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चुनाव ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित कुनबी मंगल भवन में हुआ। अध्यक्ष अधिवक्ता एनआर मानकर, उपाध्यक्ष तुलसीराम बारस्कर, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ पंडाग्रे, उप कोषाध्यक्ष गुलाबराव माथनकर, सचिव अधिवक्ता राजेश ठाकरे और सहसचिव गिरीश मगरदे को चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 61 ट्रस्टी सदस्यों में 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रमेश खाड़े नरखेड़ को सभी सदस्यों ने सदस्य हेतु मनोनीत किया। निर्वाचन में डॉ. पीआर बोड़खे, गुलाबराव देशमुख, पंजाबराव फाटे, संतोषराव साबले, मंगलमूर्ति साबले, संपतराव धोटे, साहेबराव बारस्कर सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे। 
 www.graminmedia.com

पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को 6 महीने के कठोर कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



मुलताई पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को जेएमएफसी न्यायालय द्वारा दी गई 6 महीने के कठोर कारावास की सजा को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने यथावत रखने के आदेश दिए। जेएमएफसी न्यायालय से हुई सजा के खिलाफ पति ने तृतीय अपर सत्र न्यायालय में अपील की थी। अधिवक्ता राजू साहू के अनुसार ग्राम पानझिरी निवासी देवीदास नागले पत्नी को आए दिन प्रताड़ित करता था। जिसके चलते पत्नी ने 24 दिसंबर 2013 को जेएमएफसी न्यायालय में पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था। पत्नी ने आवेदन में तीन हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि देने का भी उल्लेख किया था। तत्कालीन जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत देवीदास को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत 6 माह के कारावास और एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया था। इस निर्णय के खिलाफ उसने तृतीय अपर सत्र न्यायालय में अपील की थी। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने जेएमएफसी के फैसले को यथावत रखने के आदेश देते हुए अपील निरस्त कर दी।

धर्म-कर्म बालिकाओं ने सिर पर कलश और युवाओं ने हाथों में ध्वज लेकर निकाली यात्रा



ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 जौलखेड़ा में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली जो की  9 दिनों तक चलने वाले पंच कुंडात्मक लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत 1001 कलश यात्रा के साथ हुई। छोटी-छोटी बालिकाएं सिर पर कलश रखकर आगे चल रहीं थी। उनके पीछे युवा हाथों में ध्वज लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में जौलखेड़ा सहित आसपास गांवों के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यज्ञ स्थल मठ परिसर से कलश यात्रा शुरू हुई। गांव का भ्रमण कर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र के कल्याण, सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है। यज्ञ अनुष्ठान का संचालन यज्ञाचार्य मुकुंदमुनि पंडित रामाधर द्विवेदी कर रहे हैं। रोज सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ आहुति और संस्कृत पाठ होगा। दोपहर 2 से शाम 5 और रात 8 से 11 बजे तक प्रवचन होंगे। कथावाचक सुश्री सोनम मिश्रा, चित्रकूट पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज, पं. वीरेंद्र बिलगैया और पं. जितेंद्र व्यास प्रवचन देंगे। 


। 

 www.graminmedia.com

लिफ्ट देकर 2 युवक बालिका को अपने साथ ले गए, दुष्कर्म कर बैतूल स्टेशन पर छोड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को दो युवक बाइक से लिफ्ट देकर अज्ञात स्थान पर ले गए और दुष्कर्म कर दूसरे दिन सुबह बैतूल स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। बालिका ने मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन बैतूल पहुंचे और बालिका को साथ लेकर आए। 

बालिका ने पुलिस को बताया युवक का नाम पूछताछ में बालिका ने पुलिस को बताया उसके साथ दुष्कर्म के दौरान युवक आपस में बात कर रहे थे। एक युवक अपने साथी को डैनी के नाम से बुला रहा था। बात के दौरान मासोद नाके मुलताई का भी उल्लेख किया। इस आधार पर पुलिस ने मासोद नाके पर डैनी के नाम से खोजबीन की तो संदीप उर्फ डैनी तक पहुंची। पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 30 मार्च को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था अब इस मामले में दुष्कर्म के तहत भी केस दर्ज किया है। 

मामला यह है
होली पर बालिका ने मोबाइल से सहेली को बधाई मैसेज भेजा था। गलती से यह मैसेज शाहपुर निवासी एक युवक के मोबाइल पर चला गया। इसके बाद मोबाइल पर दोनों के बीच संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान युवक ने बालिका को मुलताई में मिलने की बात कही। 30 मार्च को बालिका मामा के गांव पहुंची। उसी दिन बालिका अपने मामा के पुत्र के साथ मुलताई पहुंची। जहां बालिका ने मामा के पुत्र से सहेली के घर जाने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया। बालिका ताप्ती सरोवर के किनारे पार्क में शाहपुर के युवक से मिली। इस दौरान मजनू अभियान के तहत पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बालिका को समझाइश देकर घर जाने को कहा। युवक को थाने लाकर समझाइश देकर छोड़ दिया। बालिका घर जाने की बजाय बैतूल जाने के लिए लोगों से रुपयों की मदद मांगने लगी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बालिका को मिले। दोनों ने बालिका को कहा वह उसे बैतूल तक छोड़ देंगे। बालिका बाइक पर बैठ गई। दोनों युवकों ने बालिका को अज्ञात स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। 31 मार्च को सुबह दोनों युवकों ने बालिका को बैतूल रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। 
 www.graminmedia.com

दुधारू पशुओं को रखें हवादार शेड में, दिन में दो-तीन बार नहलाए भी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


तेज गर्मी शुरू हो गई है। पारा 42 पार पहुंच गया है। ऐसे में दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पशु चिकित्सकों ने कहा- पशुओं के लिए उपयुक्त आवास की व्यवस्था करें, पशुओं का शेड खुला हवादार हो, पशुशाला के आसपास छायादार वृक्ष हों, पशुओं को समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाते रहें, स्वच्छ ठंडे पानी की व्यवस्था हो। 

वायुमंडलीय तापमान अधिक हो तो पशुओं के शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करें, फव्वारे का प्रयोग करें, गर्मियों में पशुओं को चारा सुबह-शाम में ही दें। पशु चिकित्सकों के मुताबिक अधिक गर्मी के मौसम में पशुओं को उचित प्रबंध कर, उन्हें गर्मी से बचाया जाए। इसके लिए विभिन्न उपाय है, जैसे पशुओं को सीधी किरणों से बचाना, उन्हें छायादार स्थान पर रखना, दिन में 2 से 3 बार नहलाना, भैसों को तालाब में रखना और गाय व भैसों को मिस्ट या फुव्वारों के नीचे रखना। फव्वारों की अपेक्षा मिस्ट में पानी की खपत कम होती है। आहार में समुचित प्रोटीन, ऊर्जा खनिज तत्वा तथा विटामिन का समावेश करें। उत्तम गुणवत्ता का हरा चारा दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा कर के देना या पशु को सुबह और शाम चारा देना। चारा डालने के स्थान को रोजाना साफ करना स्वच्छ तथा ठंडा पीने का पानी 24 घंटे पशु को पास उपलब्ध रखना चाहिए। पशुशाला की शेड टीन की है तो उस पर जूट के परदे डाल दें, ताकि तापमान कम रहे। पशुओं के आहार में दाने की मात्रा बढ़ा दें, हर रोज 30-50 ग्राम खनिज मिश्रण सुबह-शाम दें। पशुओं को मक्खी, मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए पशुशाला में कीटनाशक का छिड़काव करें। उन्होंने बताया मुंह खोलकर सांस लेना, पशु की सक्रियता का कम होना, शरीर का तापमान बढ़ जाना, पशु का पानी के आसपास जमा रहना आदि इसके लक्षण है। 

Send 
 www.graminmedia.com

दिव्यांगों को किराए में मिलेगी छूट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

बैतूल| दिव्यांगों को अब बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए 6 अप्रैल को जिला परिवहन कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दिव्यांगों को आवश्यक दस्तावेज लाकर आवेदन देना होगा। इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

उद्यानिकी विभाग किसानों को 50 फीसदी देगा अनुदान


मुलताई 



प्याज का बंपर उत्पादन होने पर भी किसानों के सामने अच्छे रेट को लेकर हर साल ही समस्या खड़ी होती है। डिमांड कम होने से उन्हें कम दाम पर प्याज बेचनी पड़ती है। दरअसल, किसानों की मजबूरी है कि वे खेतों से निकालने के बाद प्याज को हाथों-हाथ बेच दें। क्योंकि प्याज सहेजने के लिए पर्याप्त प्याज भंडार गृह नहीं हैं। ऐसे में भंडारगृह बनवाने को लेकर किसानों को स्वयं आगे आना होगा। क्योंकि उद्यानिकी विभाग से किसानों को इस बार नई डिजायन के गोदाम मिलेंगे। प्रदेश में पहली बार में प्याज भंडार गृह स्कीम में मल्टीपरपज भंडार गृह बनाए जाने की पहल की गई है। इसमें प्याज के सीजन के बाद गोदाम का दूसरी नश्वर फसलों के लिए भी उपयोग हो सकेगा। 
ऐसे होंगे मल्टीपरपज गोदाम इस साल योजना में भंडारगृह के डिजाइन में फेरबदल किया गया है। अब तक प्याज को भंडारगृह में एक समय तक भंडारित रखने के बाद जब किसान उपज को बेच देता था तो उसके बाद यह खाली ही पड़े रहते थे, लेकिन अब प्याज भंडारगृह बांस बल्लियों की बजाय पक्के बनेंगे। इनमें भिंडी, टमाटर, मटर, गोभी, बैगन, नीबू व अन्य नश्वर उत्पाद भी रखे जा सकेंगे। भंडारगृह की दीवारें होंगी, 20 खिड़की और दरवाजे होंगे, वहीं छत पर टीन शेड डला होगा। 
हो सकेगी नुकसान की भरपाई पिछले साल जून-जुलाई में भी प्याज के कम दाम किसानों के लिए चिंता का सबब बने थे। प्याज के भाव 3 रुपए किलो तक आ गए थे। शासन ने किसानों को राहत देने के लिए 6 रुपए किलो की दर से प्याज की खरीदी की, लेकिन कुछ दिन में सरकारी गोदाम भर गए। ऐसे में केवल 18 दिन में ही खरीदी रोकना पड़ी। खरीदी रुकने से किसानों का प्याज तो घर में रखे-रखे ही सड़ गया, लेकिन सरकारी गोदामों में रखा प्याज भी सुरक्षित न रह सका। उसे भी आखिरकार फेंकना ही पड़ा। 
निर्माण की आधी राशि भी मिलेगी
नुकसान से बचने के लिए किसान को स्वयं भंडारगृह बनाने के लिए आगे आना होगा। दरअसल, अलग-अलग क्षमता के इन भंडारगृह पर 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है। विशेष तकनीक से बने इन भंडारगृहों में प्याज सहित अन्य सब्जी उत्पादों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। 3.50 लाख की लागत वाले भंडारगृह पर 1.75 लाख अनुदान किसानों के खाते आएगा। -आरडी चौबे उद्यान विकास अधिकारी उद्यानिकी 

ग्राम अमरावती घाट में चैत्र महोत्सव में चुनरी यात्रा निकाली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट में चार दिवसीय चैत्र महोत्सव में सोमवार को चुनरी यात्रा निकाली। अंबा देवी मंदिर परिसर से बाजेगाजे के साथ 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा शुरू हुई। चुनरी यात्रा में महाराष्ट्र के वारकरी मंडली, आदिवासी मंडली के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने हाथों में चुनरी लेकर गांव का भ्रमण किया। चुनरी यात्रा में मां काली, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, शिवजी, महारानी लक्ष्मी बाई, शिवाजी महाराज की झांकी भी शामिल थी। गांव का भ्रमण करने के बाद चुनरी यात्रा अंबा देवी मंदिर पहुंची। जहां पूजा के साथ मां अंबा को चुनरी अर्पित की। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार को चैत्र यात्रा का आयोजन होगा। जिसके चलते सुबह से मां अंबा देवी के मंदिर में पूजा और अनुष्ठान होंगे। रात में भगत द्वारा गाड़े खींचने और मन्नत वाले भक्त अपने शरीर में नाड़े लगाएंगे। इसके बाद रात में मंदिर परिसर में देवी जागरण होगा। 
 www.graminmedia.com

शराब के नशे में घर में लगाई आग, खुद झुलसा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलढाना वायगांव में युवक ने शराब के नशे में अपने घर में ही आग लगा दी। आग लगाने के दौरान युवक झुलस गया और युवक के मकान के साथ पड़ोसी का मकान भी आग की भेंट चढ़ गया।
पिपलढाना वायगांव निवासी पांडुरंग पिता भोंदू उइके (35) शराब पीने का आदी था। शनिवार रात में पांढुरंग और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के चलते रविवार अल सुबह पांढुरंग शराब के नशे में अपने घर के ऊपर चढ़ गया और घर में आग लगा दी। इस दौरान उसकी पत्नी पीछे वाले कमरे में सो रही थी। आग लगने के बाद पत्नी घर के बाहर भागी जबकि पांडुरंग आग की चपेट में आकर झुलस गया। पांडूरंग के घर में लगी आग की लपटे पड़ोसी अमरलाल मर्सकोले के मकान तक पहुंच गई। इस दौरान अमरलाल परिवार सहित खेत में महुआ बिनने गया हुआ था। आग देखकर अमरलाल भी दौडकर वापस आया और ग्रामीणौ की मदद से आग बुझाई लेकिन जब तक पांडूरंग के मकान के साथ अमरलाल का मकान भी जल गया था। आगजनी में मकानों में रखा गृहस्थी का सामान और घर में बंधी बकरी और बछड़ा भी जल गए। घटना की सूचना पर डॉयल 100 ने ग्राम पिपलढाना पहुंचकर झुलसे पांडूरंग को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया जहां उपचार करने के बाद पांडूरंग की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रैफर किया है।



 www.graminmedia.com

बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध मौत,शराब से मौत का अंदेशा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोली  


थाना क्षेत्र के कोटमी गाँव से दो किलोमीटर दूर खेत मे बुर्जुग आदिवासी दम्पति की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी व्याप्त है ! सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस एवं एफ एस एल टीम ने सद्दू इवने 68 वर्ष , समोती इवने 65 वर्ष का शव की जाँच पड़ताल कर , शव का चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पीएम करवाया है ! जिसमे सम्भवतः ज्यादा शराब पीने के चलते बुर्जग दम्पति की मौत होना पाया गया है । फिलहाल थाना पुलिस ने इस प्रकरण को शून्य पर दर्ज कर जॉच प्रराम्भ कर दी है !

थाना चिचोली मे पदस्थ उपनिरीक्षक सेवती परते से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना चिचोली थाने के अंतर्गत कोटमी गाव की बास नर्सरी के पास खेत की है ! खेत मे बने छम्पर मे बुर्जुग दम्पति २हते थे! घटना से पहले 31 मार्च को बुर्जुग दम्पति के बड़े लड़के रामदयाल गाय बाधने खेत गया था ! इसके बाद से खेत मे आज सुबह सात बजे पहुचने पर रामदयाल को बेर के पेड़ नीचे समोती इवने का शव मिला ! पिता की तलाश करने पर नाले से थोड़ी दूरी पर सद्दू का भी शव पड़ा था ! गाव कोटवार को सूचना ने के बाद घटना स्थल पर पहुचे थाना प्रभारी सुनिल लाटा , अवधेश तिवारी , एंव FSL बैतुल ने जाँच कर शव को पीएम के लिए चिचोली भेजा !


| www.graminmedia.com

तीन दिन से लापता युवक के शव को बैतूल के गोताखोरों ने बादलडोह डेम से निकला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मुलताई ।। तीन दिन से लापता ग्राम तरोड़ाबुुजुर्ग निवासी युवक का शव रविवार को बादलडोह डेम में मिला। तरोड़ाबुजुर्ग निवासी पालकराम पिता अमरी सरयाम (35) 29 मार्च को शाम में घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पालकराम की खोजबीन की लेकिन पालकराम का पता नही चला तो बोरदेही पुलिस थाने में सुचना दी। सूचनापर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। परिजन अपने स्तर पर खोजबीन में लगे थे इस दौरान 30 मार्च को पालकराम के कपड़े, मोबाइल बादलडोह डेम के किनारे पड़े मिले। तो परिजनों ने बोरदेही पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने ग्रामीणो के साथ मिलकर शनिवार दिन भर डेम में तलाशी अभियान चलाया। डेम में झाडिय़ां होने से पानी में तलाश करने में परेशानी हुई तो बोरदेही पुलिस ने बैतूल से गोताखोर बुलाकर तलाशी अभियान चलाया। रविवार दोपहर में गोताखोरों ने डेम में से पालकराम का शव बाहर निकाला।

 बोरदेही थाना प्रभारी संदीप परतेती ने बताया मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक के भाई सालकराम ने बड़े भाई पालकराम की ह्त्या का संदेह जताया है। सालकराम का कहना है रिश्तेदार के साथ खेती को लेकर विवाद चल रहा था। सालकराम ने बताया मृतक पालकराम की पीठ, हाथ, कान और आंख के नीचे चोट के निशान


www.graminmedia.com

दुकानों के साथ विधायक का कार्यलय भी जबरन बंद करवाया ,जिले भर की स्तिथि एक साथ पढ़े


पढ़ें जिले भर में किस जगह क्या रहा माहौल एक स्थान पर 




वीडियो 

मुलताई का आलम 
अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से   अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को निष्प्रभाव बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय एवं संवैधानिक आरक्षण पर संस्थानिक कुठाराधात  करने के विरोध में 2 अप्रैल बेरियल नाके पर आम सभा उपरान्त रैली निकाली। रैली के दौरान अधिकांश दुकाने खुली हुई थी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जन जाति समन्वय समिति मुलताई के सदस्यों ने निवेदन के बाद भी जब दूकानदारों ने दुकाने बंद नहीं की तो जबरन दुकाने बंद करवाई की जिसके कारण  कई स्थानों पर  तीखी नोक झोक भी हुई। नागपुर नाके पर भाजपा कार्यलय में संचालित  दुकानों से साथ विधायक कार्यलय को भी बंद करवा दिया। मोके पर पुलिस बल भी तैनात था। इस बारदात की पुलिस ने पूरी विडिओ ग्राफी भी की है। जम कर क नारे बाजी की  मनुवादी विचार धारा को जम करके कोसा यहां तक की इनके कोई भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल न हो। कई स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग होने के आसार नजर आ रहे थे। कुल मिला करके ये बंद नगर में शांति पूर्ण तरिके से निपटा। मुलताई क्षेत्र में ये पहला अवसर दिखाई दिया।  जिसमे तनाव के हालत दिखाई दिए। सामान्य रूप से मुलताई क्षेत्र में सब में भाई चारा है। सामाजिक रूप से इस पर ध्यान देना होगा। कुछ शरारती तत्व इस प्रकार के अवसरों का लाभ उठाते है। प्रशासनिक व्यवस्था उत्तम थी। मुलताई में दुकानों के साथ विधायक का कार्यलय भी जबरन बंद करवाया| 



घोड़ाडोंगरी

घोड़ाडोंगरी में पुलिस से पिटे प्रदर्शनकारी,हल्का लाठीचार्ज,टी आई से धक्कामुक्की


घोड़ाडोंगरी में आज पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठिया भांजी। बस स्टैंड पर चक्काजाम कर रहे प्रदर्शनकारी जब सड़क से अलग नही हुए औऱ उन्होंने जबरन बन्द कराने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने आपा खो दिया।बताया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे कुछ युवकों ने टी आई को धक्का दे दिया था।जिससे पुलिस कर्मी भड़क गए। इस दौरान वे गालिया देते हुए प्रदर्शनकरियो पर लाठियां लेकर दौड़ पड़े।कई लोगो को इस दौरान जमकर पीटा गया।

इधर आज दलित संगठनों के बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। यहां संगठनों ने हर जगह बड़ी रैलियां निकाली और दुकानों ,प्रतिष्ठानों को बंद कराने का प्रयास किया। कई जगह दुकानदारों से उनकी झड़प हुई तो कुछ स्थानों पर पुलिस को डंडे फटकारने पड़े। घोड़ाडोंगरी में जहां पुलिस ने बंद करा रहे प्रदर्शन कारियो को डंडो से हड़काकर भगाया तो वही आमला में व्यपारियो ने बंद कराने वाले प्रदर्शनकरियो के खिलाफ जबरदस्ती बन्द कराने का मामला दर्ज कराया है। बैतूल में भी आंदोलनकारियों ने गंज,कोठीबाजार इलाको में जबरन बंद कराया इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में कई जगह दुकानदारों से उनकी बहस भी हुई। पट्टन में आंदोलनकारियों ने चक्काजाम और पथराव किया जिससे वाहनों के शीशे टूट गए।जबकि बैतूल में सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। इधर आमला में कल व्यपारियो ने आज की गई जबरदस्ती और जबरन बन्द कराने पर पुलिस के उदासीन रवैये के खिलाफ बन्द का आव्हान किया गया है।

आमला 


आमला।सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एस टी एक्ट में किये संशोधन के खिलाफ दलित संगठनों के पूरे देश मे बुलाए बन्द को जब स्थानीय व्यापारियों ने सिरे से खारिज कर दिया तो शहर में दलित संगठनों ने इस पर खूब बवाल काटा ,जिस पर दलित संगठनों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस झड़पें भी हुई ,सगठनों द्वारा जबरन बाजार बंद कराने की हुई कोशिश की जाती रही और पुलिस देखकर भी तमाशबीन बनी रही तो नाराज व्यापारियों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया तथा मंगलवार को आमला बन्द की अपील की गई।

एस सी एस टी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए बदलाव के स्वरूप दलित संगठनों के 1 अप्रैल को देशव्यापी बन्द जब स्थानीय व्यापारियों ने सिरे से नकार दिया तो नाराज संगठनों ने सुबह लगभग 11 बजे एक रैली शक्ल में आकर जबरन व्यापारियों के प्रतिष्ठन बन्द कराए ,व्यापारियों का आरोप है,की रैली में कई लोग डंडे और लाठियां लेकर चल रहे थे,व्यापारियों का आरोप है,लोग आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी करते रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही ।जब मामला पूरी तरह नियंत्रण के बाहर हो गया तो,नगर व्यापारियों थाना पहुँचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया साथ ही लोगो की गुंडागर्दी पर पुलिस के तलाशबीन बने रहने पर विरोध स्वरूप व्यापारियों ने मंगलवार बन्द का आहवान किया गया ।


व्यापारियों ने कहा फेल हुआ
*प्रशासन,पुलिस ने किया इंकार:*-आंदोलन बन्द और प्रदर्शन के बीच जब प्रदर्शनकारियो और व्यपारियो के बीच झड़पें हो रही थी ,बताया गया है ,हुजूम की शक्ल में आए लोग आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी करते रहे औऱ पुलिस तमाशबीन बनी रही ।व्यापारी हेमंत गुगनानी, जयंत सोनी,किशोर गुगनानी, विजय भवसार,आदि कई व्यापारियों ने बताया की पूरे मामले की जानकारी पुलिस को थी,किंतु पुलिस जानबूझकर अनदेखी करती रही ,व्यापारी तो सिर्फ न्यायालय के आदेश का ही सम्मान कर रहे है।नाराज व्यापारियों ने मंगलवार 3 अप्रैल को आमला बंद रखने का निर्णय लिया है।इस मामले में थाना प्रभारी सन्तोष चौहान ने बताया कि ऐसा कुछ नही है,की पुलिस सक्रिय नही थी,व्यापारियों की शिकायत पर हमने भारतीय अधिनियम 1860 की धारा 504 के तहत अज्ञात के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वही शहर में संगठनों के नाम पर व्यापारियों से हुई गुंडागर्दी के मामले में जब हमने  स्थानीय तहसीलदार दिनेश सावले से बात की तो उन्होने बताया कि प्रशासन कही फेल नही हुआ है,पूरे मामले पर हम जानकारी ले रहे है।बताया गया है,पूरे आंदोलन का नेतृत्व पूर्व नपा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनोज मालवे कर रहे थे।
बैतूल 


भारत बंद के प्रदर्शनकारियो ने आज 108 एम्बुलेंस के मीडिया प्रभारी योगेश पवार की कार से तोड़ फोड़ हुई है । घटना प्रभात पट्टन से लौटते वक्त 3 बजे के आस पास हुई है । मिली जानकारी अनुसार श्री पवार अस्पताल से सर्वे कर लौट रहे थे कि तभी हुड़दंगियों ने कि हॉस्पिटल कार पर पत्थर बाजी कर डाली जिसमे कार का कांच फुट गया है । प्रभात पट्टन जोड़ पर भीम सेना ने चक्का जाम कर गाड़ियों पर पथराव एवं लाठी बरसाना शुरू कर दिया । हालांकि मीडिया प्रभारी योगेश पवार को कही चोट नही पहुची है केवल गाड़ियों के साथ तोड़ा फोड़ी की गई । बताया जा रहा है कि हुड़दंगियों ने इतनी गुंडागर्दी कर जान से मारने के लिए दौड़ पड़े । माहौल देख श्री पवार को गाड़ी लेकर भागना पड़ा ।

नोट 
खबर का उद्देश्य किसी भी धर्म या जाती का विरोध करना नहीं सिर्फ जनता का सुचना पहुँचाना है|  



| www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें