ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Wednesday, 14 March 2018

10 साल बड़ी बहन का किया शारीरिक शोषण छोटी को प्रेमजाल में फंसाकर ले भागा युवक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल

 कोतवाली थाने के टिकारी क्षेत्र का एक युवक बड़ी बहन से शादी का झांसा देकर 10 साल से शारीरिक  शोषण कर रहा था। इसके बाद  आरोपी ने युवती की छोटी बहन को  प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे  लेकर फरार हो गया। बड़ी बहन ने  इसकी शिकायत कोतवाली थाने में  दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने  आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर  लिया है। पीड़ित बड़ी बहन ने बताया शरद मानकर से उसका करीब 10  साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। वह  शादी का झांसा देकर दस साल से  मेरा शारीरिक शोषण कर रहा था।  बीते साल सात साल से अगले साल शादी करने का वादा कर रहा था।  शादी के इनकार करने पर जब मैंने  थाने में रिपोर्ट करने की धमकी दी तो  उसने धमकी दी कि तूने रिपोर्ट की  तो मैं शादी नहीं करूंगा और जान से  खत्म कर दूंगा। तेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दूंगा। ^युवक शरद शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। अब वह छोटी  बहन को भगा कर लेगया है। युवती  की शिकायत पर युवक पर मामला  दर्ज कर उसकी तलाश की जा  रही है। ममता दीवान, एएसआई कोतवाल www.graminmedia.com

बेटी से दुष्कर्मकरने वाले पिता को मरते दम तक कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल


अपनी 9 साल की बेटी से दुष्कर्म करने  वाले एक वहशी पिता को न्यायालय ने  दोषी पाते हुए मरते दम तक कारावास  में रहने की सजा सुनाई। मीडिया सेल प्रभारी अमित राय ने बताया घोड़ाडोंगरी में  2015 में 9 साल की बच्ची के साथ  पिता ने दुष्कर्म किया था। घर पर ही उसने दुष्कर्म किया और उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी रहा। इसी बीच एक  कार्यक्रम में पीड़िता अपनी मौसी के  घर नागपुर चली गई। वहशी पिता उसे  वापस लाने नागपुर गया जब पीड़िता जोर-जोर से रोने लगी तो अन्य रिश्तेदारों ने पछूा इस पर बालिका ने  अपने साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के  बारे में बताया। घटना स्थल सारनी  थाना क्त्र क षे ा होने के कारण सारनी  थाने में एफआईआर करवाई।  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कुमारी  प्रतिभा साठवणे ने इस मामले में 36  वर्षीय आरोपी पिता को सजा सुनाई।  आरोपी को धारा 376 (च ) (झ ) (ढ ) के तहत दोषी पाते हुए आजीवन  कारावास और 1500 रुपए अर्थदंड की  सजा सुनाई। शेष प्राकृत जीवन के लिए  यह कारावास प्रभावी रहेगा यानी मरते  दम तक आरोपी को जेल में रहना होगा।  अभियोजन का सचं ालन जिला लोक  अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने  किया। वरिष्ठ एडीपीओ ओमप्रकाश  सूर्यवशी और एडीपीओ यशपाल सिंह  यादव का सहयोग रहा।
 www.graminmedia.com

टीम ने हाईवे किनारे के 4 ढाबों से जब्त की अवैध शराब

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

ग्रामीण मीडिया ने मुलताई नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटना में मौत , मारपीट और अवैध गति विधीओ को लेकर एक सर्वे किया था और पाया की इन तीनो प्रकार की गतिविधिओ के पीछे एक मात्र कारण पवीत्र नगरी में खुले आम शराब का कारोबार।  इस मुद्दे होली के पूर्व थाने की शांति समिति की बैठक में उठाया था। उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने का परिणाम रहा था। नगर के कुछ युवाओ ने शराब के नशे में एक ढाबे वाले से मार पीट की पुलिस ने मामला दर्ज किया।  कालेज में पढ़ने वाले ये आज जेल में है। देर से ही सही प्रशासन जगा है।  
नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचने का धंधा होता है। ढाबों पर शराब बिक्री से दुर्घटनाओं का आकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लग रहा है। पिछले दिनों थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में राजेंद्र भार्गव ने ढाबों पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आबकारी विभाग ने ढाबों पर अवैध शराब रखकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बुधवार को छिंदवाड़ा हाईवे पर स्थित ढाबों पर आबकारी की टीम ने जांच की। जांच के दौरान चार ढाबों पर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर ने बताया कलेक्टर के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त इंदरसिंह जामोद के मार्गदर्शन में ढाबों पर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम बनाई है। वृत प्रभारी गौरव पांडेय, आरक्षक मदनलाल सूर्यवंशी, जगन्नाथ गुर्वे, गोलू सिंह, बलवंत सरियाम ने शंकर ढाबा, सांईबाबा ढाबा, बुकाखेड़ी के पास स्थित, चिखलीखुर्द के पास स्थित ढाबे से शराब बरामद कर कार्रवाई की। 
| www.graminmedia.com

तालाब मार्ग पर फिर लगने लगी बड़े वाहनों की कतार, लोग शिकायत लेकर पहुंचे नपा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई। छोटे तालाब के आसपास वाहनों के खड़े रहने से राहगीर परेशान छोटे तालाब के पानी से वाहनों की धुलाई और मार्ग पर वाहन खड़े करने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। जबकि नगर पालिका ने इस पर प्रतिबंध लगा कर रखा है। दो महीने पहले नगर पालिका और पुलिस ने तालाब के आसपास मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद तालाब के आसपास ट्रकों और बसों का खड़ा होना बंद हो गया था। अब दोबारा मार्ग पर वाहनों की कतार लग रही है। मार्ग पर घंटों ट्रक और बसें खड़ी रहती हैं। जिससे आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। तालाब के पास से एक्सिलेंस स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग और हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से ट्रकों की कतार लग रही है। कुछ ट्रक तो कई दिनों से खड़े हैं। ऐसे में परेशान लोग बुधवार को नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने ट्रकों सहित अन्य वाहनों के मार्ग पर खड़े रहने की परेशानी से नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा को अवगत कराया। राहगीरों ने बताया ट्रकों सहित अन्य वाहनों के मार्ग पर खड़े रहने से सामने से आने वाले दोपहिया वाहन नजर नहीं आते हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। राहगीरों की परेशानी सुनने के बाद नपा अध्यक्ष ने नपा के कर्मचारियों को मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
 www.graminmedia.com

80 खंभों पर खड़ा रहेगा 6 मीटर ऊंचा 375 मीटर लंबा परिक्रमा मार्ग का डोम, बिजली के 5 खंभे होंगे शिफ्ट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


87 लाख रुपए से नगर पालिका ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर बना रही है डोम 
मुलताई। ताप्ती सरोवर मार्ग का निरीक्षण करते नपाध्यक्ष। 


ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर डोम निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है। डोम को खड़ा करने के लिए परिक्रमा मार्ग पर गड्ढों की खुदाई की जा रही है। 87 लाख रुपए से 375 मीटर लंबा और 6 मीटर ऊंचा डोम बनाया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग पर खड़े बिजली के खंभों को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सीएमओ राहुल शर्मा, विद्युत वितरण कंपनी के जेई ए रहंगडाले, नपा के उपयंत्री धीरेंद्र राठौर, अभिनव चतुर्वेदी ने परिक्रमा मार्ग का जायजा लेकर शिफ्ट होने वाले बिजली के खंभों को चिंहित किया। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आकर्षक डोम बनाया जा रहा है। प्रोफाइल शीट से बनने वाले डोम से श्रद्धालुओं को गर्मी में धूप और बारिश में पानी की परेशानी से निजाद मिलेगी। परिक्रमा मार्ग पर ताप्ती मंदिर के सामने, जगदीश मंदिर के सामने, दसवां घाट, बाल हनुमान मंदिर के पास और गायत्री मंदिर के पास स्थित बिजली के खंभों को शिफ्ट किया जाएगा। उपयंत्री धीरेंद्र राठौर ने बताया महाआरती द्वार से गजानन मंदिर तक 210 मीटर और गजानन मंदिर से दुर्गा मठ तक 165 मीटर लंबा डोम बनाया जा रहा है। डोम निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है। डोम लगने के पहले बिजली के खंभों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। 
सुविधा 
परिक्रमा मार्ग के पेवर ब्लाक भी बदलाएंगे 
सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर पेवर ब्लाक लगे हुए हैं। पेवर ब्लाक कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया डोम निर्माण के बाद परिक्रमा मार्ग पर मजबूत पेवर ब्लाक भी लगाए जाएंगे। ताप्ती सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। सरोवर के मध्य स्थित टापू पर सप्तऋषि की प्रतिमाएं स्थापित कर टापू को आकर्षक बनाया जाएगा। 

 www.graminmedia.com

भोपाल से सारणी की ओर आ रही बस पलटी,2 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| सारणी, भोपाल  




Video 

भोपाल। भोपाल से सारनी की तरफ जा रही बस सुखतवा के भुवनेवश्वरी ढाबे के सामने पिकअप की टक्कर से बस से हो गयी जिसमे बस पलट गयी। बुधवार शाम 7:00 बजे नेशनल हाईवे 69(47)पर सुखतवा से करीब एक किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 8 से 10 यात्री घायल हुए तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही बैतूल के भाजपा नेता कमलेश सिंह इस घटना में बाल बाल बचे गये है। जानकारी के मुताबित उन्हें मामूली सी चोट आई है। जिसके बाद वह अपने उपचार हेतु सारनी के लिए रवाना हुए। जबकि इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल शर्मा तथा केसला थाना प्रभारी अशोक बरबड़े पुलिस बल के साथ पर घटना स्थल पर पहुँचे। घायलो को 108 से सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। फिलहाल सभी यात्रियों की हालत स्थिर बताई गई है।

ग्रामीण मीडिया के एक पाठक भी बस में थे जिन्होंने हमे ये मैसेज भेजा

इटारसी की ओर से आ रही बस सुखतवा के पास पिकप से टकरा गयी है ।काफी लोग सारनी के भी सवार थे। कई लोग घायल हैं।100 पर नही लग रहा।कृपया मदद करें।मैं ठीक हूँ।मामूली चोट है।

-बलबीर मालवीय

www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस ने दो वार्डों में पकड़ा 3660 रु का सट्टा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

पहला मामला

 पुलिस को भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांधी वार्ड मुलताई मे उसके घर के पीछे अंको पर रूपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल सट्टा खिला रहा है । सूचना से राहगीर पंचान पिरथी पवार एवं मेघराज को अवगत कराकर हमराह लेकर बताये स्थान पर पुलिस पहुंची जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर स्टाफ की मदद से पकडा । नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि पिता रामचंद्र बचले उम्र 35 साल नि.गांधी वार्ड मुलताई का बताया उक्त व्यक्ति के कब्जे से मौके पर अंक लिखी सट्टा पर्ची ,एक नीला लीड पेन एवं 1750 रूपये नगद जप्त किये । आरोपी का क्रत्य धारा 4क सट्टा एक्ट का पाया जाने से मौके पर गिरफ्तार किया । मौके पर जमानतदार पेश नही करने से जप्तशुदा माल एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना आया । जप्तशुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया  मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया ।

दूसरा मामला
थाना मुलताई को भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आजाद वार्ड मुलताई मे उसके घर के पीछे अंको पर रूपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल सट्टा खिला रहा है । सूचना से राहगीर पंचान पिरथी पवार एवं मेघराज को अवगत कराकर हमराह लेकर बताये स्थान पर पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ की मदद से पकडा । नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख जमील पिता शेख हुसैन उम्र 66 साल नि.आजाद वार्ड मुलताई का बताया उक्त व्यक्ति के कब्जे से मौके पर अंक लिखी सट्टा पर्ची ,एक नीला लीड पेन एवं 1910 रूपये नगद जप्त किये । आरोपी का क्रत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट का पाया जाने से मौके पर गिरफ्तार किया । मौके पर जमानतदार पेश नही करने से जप्तशुदा माल एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना आया । जप्तशुदा माल सुपुर्द एचसीएम किया । मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया ।
  
 www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, बैतुल रोड के ढाबे के पीछे बेच रहा था

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

 एवन ढाबा के पीछे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर देखा जहाँ एवन ढाबा के पीछे एक व्यक्ति अपने कब्जे मे एक प्लास्टिक की थैली लिये खडा था। जिसे पकडकर थैला तलाशी पर उसमे 12 क्वार्टर सफेद देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एम.एल. कुल कीमती 660 रुपये मिले जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजेश पिता मदनलाल पवार उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल रोड मुलताई का होना एवं शराब बेचने के लिये रखना वैध लायसेंस नही होना बताया ।आरोपी का यह क्रत्य अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाया जाने से समक्ष साक्षियों बलवीर एवं ओमकार के विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के 18.00 बजे जप्त किया आरोपी की गिरफ्तारी किया । मौके पर ही जमानतदार विनोद पिता मदनलाल पवार नि. बैतूल रोड मुलताई को पेश करने पर मौके पर ही जमानत मुचलके पर रिहा किया मौके की कार्यवाही किया फ्रिंगर प्रिन्ट लेने हेतु थाना आने पाबंद किया । जप्त सुदा शराब थाना लेकर आया वापसी दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
 www.graminmedia.com

इंडिका कार ने मारी बुजुर्ग महिला को टक्कर घायल, फरार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

वृद्धा के पुत्र ने बताया कि मैं भागीरथसिह पिता श्री लीलसिह राजपूत उम्र 46 साल नि.कान्हाबघोली रहता हूं। शाम 4.00 बजे लगभग मां राजूबाई को दिखाने जौलखेडा डाक्टर जैन के यहा लाये थे। इलाज कराकर मैं और मेरी मां राजूबाई और डाक्टर जैन के यहा से जाने लगे मैं मोटर सायकल उठाने लगा मां खडी थी, उतने मे तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सफेद रंग की इंडिका क्र.एमएच ,सीएन 3665 के चालक विशाल पवार पिता रमेश पवार नि.जौलखेडा ने चलाकर टक्कर मार दिया जिससे मेरी मां को बाये पैर मे बाये के अंगूठे एवं घुटने मे चोट लगकर खून निकला है बांये तरफ की पसली मे मूंदी चोट लगी है । घटना मैने ,डाक्टर जैन व जुगलकिशोर भावसार ने देखा है । फरियादी ने पुनः बताया कि इंडिका गाडी का एमएच सिरीज मै नही देख पाया मगर जो उपरोक्त अनुसार बताया वह सही है एवं चलाने वाले को पहचानता हूं । मां को इलाज कराने सीएचसी मुलताई लाया हूं।

| www.graminmedia.com

ग्राम डोहलन के स्पेशल बायस ग्रुप , नई सोच नई पहल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


ग्रामीण मीडिया को ग्राम डोहलन के युवाओ ने जानकारी में बताया कि, उनके ग्राम की भी हालत अन्य ग्राम जैसी ही थी। शराब खोरी, गंदगी, अशिक्षा। इन युवाओ ने ग्राम के 6 बुजुर्गो के मार्ग दर्शन में एक ग्रुप बनाया जिसमे एक विचार धारा के 16 युवाओ के संगठन को तैयार किया। सबसे पहले ग्राम के मंदिर परिसर के बाद स्कूल की पूर्ण स्वच्छता करके , ग्राम की सबसे बड़ी समस्या शराब खोरी के लिए एक कार्ययोजना बनाई। जो भी इसका सेवन करते थे।  उनसे बातचीत करके उनको होश और हवास की हालत में समझाया धीरे धीरे इस लत से कैसे छुटकारा पाए और काफी हद तक सफलता पाई।  इसका लाभ और परिणाम ये हुए की पुराने शराबीओ ने दूरी बनाई और नये युवा ने इसे न अपनाने का संकल्प लिया।   हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का नारा ग्राम में बुलंद किया।  ग्राम डोहलन का असर अब आजू बाजू के ग्रामो में भी दिखाई दे रहा है। मुलताई तहसील में इस ग्रुप का नाम हर ग्राम में पहचाना जा रहा है। 
  युवाओ ने बताया की आगे हम शिक्षा,पर्यावरण,महिला हिंसा , कुपोषण आदि विषयों पर काम करके अपने ग्राम को  एक आदर्श ग्राम बनायेगे।  साथ ही कृषि की आय को दुगना करने  में सहायक रोजगार जैसे पशु पालन , जैविक खेती,जल प्रबंधन खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में काम करेंगे। 

 www.graminmedia.com     

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें