ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
एवन ढाबा के पीछे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिये रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर देखा जहाँ एवन ढाबा के पीछे एक व्यक्ति अपने कब्जे मे एक प्लास्टिक की थैली लिये खडा था। जिसे पकडकर थैला तलाशी पर उसमे 12 क्वार्टर सफेद देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एम.एल. कुल कीमती 660 रुपये मिले जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजेश पिता मदनलाल पवार उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल रोड मुलताई का होना एवं शराब बेचने के लिये रखना वैध लायसेंस नही होना बताया ।आरोपी का यह क्रत्य अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पाया जाने से समक्ष साक्षियों बलवीर एवं ओमकार के विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के 18.00 बजे जप्त किया आरोपी की गिरफ्तारी किया । मौके पर ही जमानतदार विनोद पिता मदनलाल पवार नि. बैतूल रोड मुलताई को पेश करने पर मौके पर ही जमानत मुचलके पर रिहा किया मौके की कार्यवाही किया फ्रिंगर प्रिन्ट लेने हेतु थाना आने पाबंद किया । जप्त सुदा शराब थाना लेकर आया वापसी दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment