ग्रामीण मीडिया सेण्टर|सारणी
प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं मै ग्राम लोनिया रहती हूँ । आंगनवाडी में सहायिका हूँ । रात करीब 10 बजे मै अपने घर पर खाना खा पीकर सोने की तैयारी कर रही थी उतने में मेरा बडा लडका रघुवंशी आया और मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गाली देकर बोला कि तू तो मेरे रिर्पोट करने थाने जा रही थी इसी बात पर से मुझे लकडी से मारपीट किया जिससे मेरे बाये पैर में चोट आकर दर्द हो रहा है । फिर मैने यह सारी बात अपने पति मनक और अपने छोटे लडके रामगोपाल को बताई बाद में बड़ा लड़का रघुवंशी ने मुझे बोला कि यदि तूने रिर्पोट किया तो तुझे जान से खतम कर दूंगा । रात होने से मै रिर्पोट करने नही आ सकी आज अपने पति के साथ थाना आई हूँ । रिर्पोट करती हूँ । कार्यवाही की जावे ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment