ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 4 August 2018

ग्राम पिपरिया ओलावृष्ट्री के गबन को लेकर थाने पूछे किसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा में ग्राम ग्राम में जुआ और शराब खोरी नम्बर एक पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नेशनल हाईवे पर ग्राम हतनापुर के पास स्थित पवन पवार के ढाबे पर शुक्रवार रात को जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पकड़ा। पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए। एसआई एआर खान ने बताया रात में हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की ढाबे पर जुआ चल रहा है। पुलिसकर्मियों के साथ ढाबे पर दबिश दी। जुआ खेल रहे पवन पवार, राजू साहू, अनिल पवार, सुरेश सुरजेराव, मनोज खोबरागढ़े, सुभाष साहू, रवि पवार सभी निवासी मुलताई को पकड़ा। जुआरियों के पास से 11,609 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। 
 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा के ग्रामो में बरसात में भी पेय जल संकट ग्रामवासी परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  पानी के लिए प्रदर्शन करती हुईं आमाबघोली की महिलाएं
 ग्राम कामथ के बाद अब ग्राम पंचायत डिवटिया के सम्मिलित ग्राम आमाबघोली के ग्रामीणों को इस बारिश के मौसम में भी जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से जल प्रदाय नहीं हो रहा है। परेशान महिलाएं शनिवार को खाली बर्तन लेकर गांव की सीमा पर पहुंचीं और ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। 
महिलाओं ने बताया पिछले एक सप्ताह से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। इसके बाद भी सरपंच-सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरपंच और सचिव गांव में आकर समस्या सुनने को भी तैयार नहीं हैं। महिलाओं ने बताया गांव की सीमा पर आकर प्रदर्शन करने का उद्देश्य सरपंच और सचिव के कानों तक अपनी समस्या पहुंचना है। सरपंच लक्ष्मण परिहार ने बताया ट्यूबवेल के लिए नए मोटर की व्यवस्था की है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। 
कुएं का पानी पीकर हो रहे बीमार 
महिलाओं ने बताया बारिश के मौसम में कुएं का पानी पीकर ग्रामीण बीमार भी हो रहे हैं। संतरी बाई, लक्ष्मी बाई, सुभद्रा बाई, तारा बाई, राघव सिंह, गेंद सिंह, विद्वान सिंह सहित अन्य बीमार हो चुके हैं। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। 

 www.graminmedia.com

ओलावृष्टि से फसलें हमारी हुई खराब मुआवजा दूसरों के खातों में कर दिया जमा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम  पिपरिया (मुलताई) के किसान राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे थाने साहब, फरवरी में ओलावृष्टि से हम किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसका सर्वे कर मुआवजा स्वीकृत हुआ। खाते में मुआवजा राशि जमा नहीं होने पर सूची देखी तो पता चला हमारे नाम से स्वीकृत राशि गांव के अन्य लोगों के खातों में जमा कर दी। यह शिकायत शनिवार को ग्राम पिपरिया से आए किसानों ने टीआई आरएस चौहान से करते हुए कार्रवाई की मांग की। कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव के नेतृत्व में थाना पहुंचे झनक, सुलकी पवार, किसन पवार आदि ने बताया खराब हुई फसल की जांच करने कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी खेतों में पहुंचे थे। नुकसान का आकंलन कर मुआवजा राशि के लिए आवेदन, खसरा-किस्तबंदी, बैंक की पासबुक जमा करने के लिए कहा था। ग्राम सभा में पटवारी ए इवने, सचिव संतोष चौधरी, रोजगार सहायक अनिल बुवाड़े, उपसरपंच परमानंद की उपस्थिति में दस्तावेज जमा किए थे। इसके बाद भी गबन करने की मंशा से उनकी मुआवजा राशि दूसरे के खातों में जमा की है। टीआई ने शिकायत की जांच का आश्वासन दिया। 
58 किसानों की राशि दूसरों के खाते में जमा 
ग्राम पिपरिया के 450 किसानों के खेतों में रबी की फसल बर्बाद हुई थी। इसके एवज में 1 करोड़ रुपए का मुआवजा स्वीकृत हुआ था। मुआवजा राशि प्रभावित हुए किसानों के खातों में जमा होना थी। राशि जमा करने में हुई गड़बड़ी से 58 किसानों को मिलने वाले लाखों रुपए का मुआवजा अन्य ग्रामीणों के खातों में जमा हो चुका है। 
सूची देखी तो गड़बड़ी का चला पता किसान नौखेलाल, मनोहर ने बताया खाते में राशि जमा नहीं होने पर ग्राम पंचायत में पहुंचकर सूची देखी। जिससे पता चला उनके नाम का मुआवजा दूसरे के खाते में जमा है। इसके बाद एसडीएम राजेश शाह से शिकायत की थी। एसडीएम राजेश शाह ने बताया जांच की जा रही है। राशि जमा करने में त्रुटि हुई है तो सुधारकर प्रभावित किसानों के खातों में जमा की जाएगी। 
 www.graminmedia.com

जजों ने न्यायालय परिसर में की सफाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह अलग ही नजारा दिखाई दिया। न्यायाधीश हाथों में झाडू लेकर परिसर की सफाई करने में जुटे थे। पूरे परिसर की सफाई कर अधिवक्ताओं को परिसर को साफ और सुंदर बनाने की शपथ दिलाई। अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार, कृष्णदास महार, जेएमएफसी रंजीताराव सोलंकी, कमला गौतम ने पूरे परिसर में श्रमदान कर सफाई की। जगह-जगह फैले कचरे को जमा किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जीजी घोड़े, रवि यादव, आलोक सोनी, राजू पराड़कर, भोजराज सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिवक्ता भी पहुंच गए। 
 www.graminmedia.com

ग्राम मासोद के युवाओ ने पर्यावरण और समरसता को लेकर निकाली पर यात्रा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पवित्र नगरी के ताप्ती सरोवर से कावड़ में जल लेकर मासोद के युवाओ ने मासोद के पुराने शिव मन्दिर तक कावड़ (30 किलोमीटर) यात्रा निकालीं। 
क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर शुक्रवार को मासोद के ग्रामीणों ने कावड़ यात्रा निकाली। सुबह ग्रामीण नगर के ताप्ती सरोवर पर पहुंचे। जहां मां ताप्ती का पूजन कर कलशों में ताप्ती जल भरकर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा शुरू हुई। ताप्ती सरोवर की परिक्रमा करते हुए कावड़यात्रा मासोद के लिए रवाना हुई। नगर वासियों ने जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत किया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, हरीश पटेल, हनी खुराना, अनिल मानकर, मोनित बोबड़े, विशाल डोंगरे सहित अन्य ने कावड़ियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था की। कावड़ियों ने बताया नगर से 25 किमी की पैदल कावड़ यात्रा मासोद पहुंचेगी। जहां शिव मंदिर में ताप्ती जल से भगवान भोलेनाथ का 24 घंटे तक सतत जलाभिषेक किया जाएगा। 
अच्छी बारिश के लिए स्कूली बच्चों ने किया दीपयज्ञ 
वायगांव के बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने अच्छी बारिश की कामना करते हुए दीपयज्ञ किया। गायत्री परिवार के सदस्यों के मार्गदर्शन में केंद्र के बच्चों ने अनुष्ठान करते हुए जल्द बारिश होने की प्रार्थना की। गायत्री परिवार के श्रवण धोटे, केंद्र के दुर्गेश भोयरे, कमलेश पवार, पूजा गावड़े ने बताया क्षेत्र में बारिश नहीं होने से सभी की चिंता बढ़ गई है। बारिश की कामना को लेकर अनुष्ठान किया है। बारिश नहीं होने पर फसल सूखने का खतरा मंडरा रहा है।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें