ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नेशनल हाईवे पर ग्राम हतनापुर के पास स्थित पवन पवार के ढाबे पर शुक्रवार रात को जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पकड़ा। पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए। एसआई एआर खान ने बताया रात में हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की ढाबे पर जुआ चल रहा है। पुलिसकर्मियों के साथ ढाबे पर दबिश दी। जुआ खेल रहे पवन पवार, राजू साहू, अनिल पवार, सुरेश सुरजेराव, मनोज खोबरागढ़े, सुभाष साहू, रवि पवार सभी निवासी मुलताई को पकड़ा। जुआरियों के पास से 11,609 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment