ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह अलग ही नजारा दिखाई दिया। न्यायाधीश हाथों में झाडू लेकर परिसर की सफाई करने में जुटे थे। पूरे परिसर की सफाई कर अधिवक्ताओं को परिसर को साफ और सुंदर बनाने की शपथ दिलाई। अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार, कृष्णदास महार, जेएमएफसी रंजीताराव सोलंकी, कमला गौतम ने पूरे परिसर में श्रमदान कर सफाई की। जगह-जगह फैले कचरे को जमा किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जीजी घोड़े, रवि यादव, आलोक सोनी, राजू पराड़कर, भोजराज सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिवक्ता भी पहुंच गए।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment