ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 24 June 2018

पवित्र नगरीय में भगवान भी असुरक्षित चोरो के निशाने पर मंदिर

मेघनाद स्थित दो मंदिर से घंटियां, कलश चोरी  
मुलताई| मेघनाद मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में लगी घंटियां दिन दहाड़े चोरी हो गईं। मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष है। पार्षद राजू चोपड़े, हरी पठाड़े ने बताया सुबह मंदिर में घंटियां लगी हुई थीं। शाम को पूजन करने गए तो हनुमान मंदिर में लगी 1 व शिव मंदिर में लगी 2 घंटियां नहीं थीं। शिवलिंग के ऊपर से तांबे का कलश भी चुरा ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पिछले कुछ दिनों से नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। 

जुआ खेलते चार को पकड़ा



मुलताई| नगर के मासोद रोड पर मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी मंदिर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। दबिश देकर जुआ खेल रहे सोनू पंवार, अनिल पंवार, नीलेश पंवार और जैकी को पकड़ा। जुआरियों के पास से 3500 रुपए बरामद कर कार्रवाई की। 

100 गांवों में पहुंचेगी ताप्ती कलश यात्रा, सात दिन तक होंगे अनुष्ठान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर नगर सहित क्षेत्र के 100 गांवों में एक सप्ताह तक अनुष्ठान होंगे। इसको लेकर रविवार को सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल, महाआरती समिति के सदस्यों ने करोला पब्लिक स्कूल में ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। समिति के गणेश साहू, दिनेश कालभोर सहित अन्य सदस्यों ने बताया आषाढ़ शुक्ल सप्तमी, 19 जुलाई को मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के तहत 13 जुलाई से अनुष्ठान का क्रम शुरू होगा। पहले दिन ताप्ती तट से कलश और ध्वज यात्रा निकलेगी। कलश में ताप्ती का जल लेकर यात्रा सौ गांवों में पहुंचेगी। 14 जुलाई को गांव के देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों की सफाई की जाएगी। 15 जुलाई को गांव में ताप्ती जल से गो पूजन कर गो रक्षा का संकल्प होगा। 16 जुलाई को पौधरोपण, 17 को समरसता दिवस मनाते हुए प्रत्येक घर से महाप्रसादी के लिए अनाज संग्रहित किया जाएगा। 18 जुलाई को ताप्ती तट पर महाआरती और 19 जुलाई को ताप्ती सरोवर की दंडवत परिक्रमा के साथ उत्सव मनाया जाएगा
 www.graminmedia.com

Betul स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


बगडोना के R.S. मेमोरियल स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...


बैतूल/सारनी ।। हेमंत पवार ।।


बगडोना के आर एस मेमोरियल स्कूल के संचालक सिद्धार्थ सिंह ने रविवार को अपने स्कूल के स्टाफ रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फांसी क्यों लगाई इस का अभी खुलासा नहीं हो पाया है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को शाम 5:00 बजे लगी, जानकारी लगते ही बड़ी मात्रा में क्षेत्र के नेता पत्रकार और जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने में जुटे गए । घटना की जानकारी सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को लगते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिंह सेवानिवृत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के व्ही सिंह के पुत्र हैं। 

आत्महत्या किए जाने का अभी खुलासा नहीं हो पाया है स्थानीय स्तर पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर आत्महत्या के पीछे क्या कारण है । सिद्धार्थ सिंह ने आत्महत्या करने से पूर्व स्टाफ रूम में बैठकर कंप्यूटर पर कई तरह की जानकारी निकाली और उसके बाद अपने हाथ की घड़ी को टेबल पर रख कर बीच के लोहे के सपोर्टर से सफेद कलर की रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को स्थानीय मोक्ष धाम शोभापुर में किया जाए।


 www.graminmedia.com

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,पत्नी के ससुराल नहीं चलने से नाराज़ था युवक
 
 आठनेर। थाना क्षेत्र के राबडया गांव में रविवार दोपहर को एक युवक ने गांव से लगे खेत के कुएं में उतर कर आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्रामीणों और खेत मालिक द्वारा समझाईश के बाद में भी युवक बाहर नहीं आ रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को देने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। युवक द्वारका रायसेन का निवासी है उसकी शादी राबडया गांव निवासी युवती से हुई थी। युवक की पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी और वह भी उसको गांव चलने के लिए कई दिनों से बोल रहा था। रविवार सुबह से ही दोनों के बीच विवाद होने के बाद शराब के नशे में युवक कुएं में उतर गया। कुएं मे भरपूर पानी था। रस्सी के सहारे कुएं में लटके युवक को मनाने की कोशिश के बाद में भी वह बाहर नहीं आया। जानकारी मिलने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन एएसआई के एस ठाकुर,प्रधान आरक्षक जगदीश  ठाकुर,आरक्षक निलेश सोनी,मनीष सहित डायल100 के कर्मचारीयो सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस पति पत्नी को थाने लाकर समझाइश दे रही है। पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें