मेघनाद स्थित दो मंदिर से घंटियां, कलश चोरी | ||
मुलताई| मेघनाद मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में लगी घंटियां दिन दहाड़े चोरी हो गईं। मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष है। पार्षद राजू चोपड़े, हरी पठाड़े ने बताया सुबह मंदिर में घंटियां लगी हुई थीं। शाम को पूजन करने गए तो हनुमान मंदिर में लगी 1 व शिव मंदिर में लगी 2 घंटियां नहीं थीं। शिवलिंग के ऊपर से तांबे का कलश भी चुरा ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पिछले कुछ दिनों से नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। जुआ खेलते चार को पकड़ा
|
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें
Sunday, 24 June 2018
पवित्र नगरीय में भगवान भी असुरक्षित चोरो के निशाने पर मंदिर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment