ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 20 September 2018

ससुर के पेट पर चाकू से हमला, हत्या, दामाद को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम उमरी में  जमीन विवाद में  ससुर की हत्या करने वाले दामाद को तृतीय अपर  सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने उम्र कैद की  सजा सुनाई। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार 3 मई 2017 को  अमरलाल ने ससुर लक्ष्मण पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी  की साली सुनंदा धुर्वेने बताया वह  पिता लक्ष्मण,  मां समुरा बाई  और भाई राजू  के साथ रहती है।  बड़ी बहन जगवंती पति अमरलाल  के साथ गांव में ही अलग मकान में रहते हैं। घटना के एक सप्ताह  पहले जीजा ने घर आकर पिता से खेत उसके नाम करने की बात  कही। पिता ने खेत जीजा के नाम करने से मना कर दिया। इसके बाद जीजा ने बहन जगवंती को हमारे  घर छोड़ दिया। 3 मई को शाम में वह मां सुमरा बाई, बड़ी बहन जगवंती और पिता लक्ष्मण के साथ घर के अंदर बैठी थी। इस दौरान जीजा अमरलाल हाथ में चाकू लेकर आया और जमीन उसके नाम करने की बात कहकर विवाद करने  लगा। विवाद के दौरान अमरलाल  ने अपने ससुर लक्ष्मण के सिर और  पेट पर चाकू से हमला कर दिया।  बीच बचाव करने पर अमरलाल  अपनी पत्नी जगवंती के हाथ में  चाकूमारकर भाग गया। घटना में  लक्ष्मण की मौत हो गई।  पुलिस ने अमरलाल उइके के  खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  में केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय  में प्र्रस्तुत किया। न्यायाधीश कृष्णदास महार ने घटना के साक्षी आरोपी की साली सुनंदा, सांस  सुमरा बाई, साला राजू सहित अन्य की गवाही पर आरोपी अमरलाल को  हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए  आजीवन कारावास और 10 हजार  रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अन्य दो धाराओं में तीन और दो-दो वर्ष के कारावास के साथ 5 हजार रुपए  अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड  की कुल 15 हजार रुपए मृतक की  पत्नी सुमरा बाई को देने के आदेश दिए
 www.graminmedia.com

जिला बैतूल, किशोरी से दुष्कर्म, मक्का बाड़ी तक घसीटा, गणेश विसर्जन से लौट रही थी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

गणेश विसर्जन कर घर लौटरही किशोरी को मक्का बाड़ी में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म, 
केस दर्ज रिपोर्टदर्ज कराने6 घंटे थानेमेंबैठे, कलेक्टर से शिकायत करनेपर 24 घंटे बाद हुई एमएलसी


झल्लार थाना क्षेत्र में बुधवार रात 8 गणेश विसर्जन कर ताप्ती नदी से वापस घर लौट रही  किशोरी को मक्का की बाड़ी में ले जाकर कालिया नामक युवक ने दुष्कर्मकिया। किशोरी ने परिजनों  को घटना की जानकारी दी। परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे झल्लार थाने  पहुंचे। जहां महिला पुलिस अधिकारी के नहीं  होने से पीड़िता को रिपोर्ट लिखाने के लिए 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भैंसदेही थाने से शाम 4 बजे महिला एसआई के आने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस पीड़िता को एमएलसी कराने शाम 7  बजे बैतूल लेकर पहुंची, लेकिन एसडीएम बैतूल  ने एमएलसी के लिए परमिशन देने के इनकार कर  भैंसदेही एसडीएम से परमिशन लेने के लिए कहा।  परिजनों ने कलेक्टर शशांक मिश्र से शिकायत  की। कलेक्टर के निर्देश पर बैतूल एसडीएम ने  एमएलसी की परमिशन दी। इसके बाद पुलिस  और परिजन पीड़िता को एमएलसी के लिए रात 8  बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पीड़िता के पिता ने बताया सुबह से शाम तक थाने में रिपोर्ट लिखने  के लिए बैठे रहे। इसके बाद बैतूल में एसडीएम ने पहले एसएलसी के लिए परमिशन नहीं दी।  कलेक्टर से शिकायत के बाद परमिशन मिली।

 गिराकर घसीटते हुए बाड़ी में ले गया 

पीड़िता ने पुलिस को बताया गणेश प्रतिमा विसर्जन में ताप्ती नदी गई थी। रात 8 बजे सहेली के साथ वापस घर आ रही थी। गांव पहुंचने पर सहेली  उसके घर में चली गई। तभी कालिया नामक  युवक वहां आया और मुंह दबाकर गिरा दिया और  घसीटते हुए मक्का बाड़ी में ले गया। जहां उसने  गलत काम किया।

 www.graminmedia.com

महितपुर के किसान फसल बीमा को लेकर आंदोलन की रहा पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विकास के खंड के किसाम फसल बीमा को लेकर अब आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर रहे है। कल देर रात ग्रामीणों ने बताया कि, उनका पटवारी हल्का नम्बर 44 है। उसके स्थान पर ये नम्बर 16 करके बीमा कम्पनी ने क्लेम बनाया है। जिसके कारण इस पटवारी हल्के के 248 किसानों को बहुत कम फसल बीमा राशि मिली है। इस प्रकार की ओर भी कई पटवारी हल्को में गड़बड़ हुई थी। जैसे - चिखली कला के स्थान पर चिखली खुर्द । ये किसान एक बार अपनी शिकायत जिला धीश बैतूल को कर चुके है। अब संगठित हो करके सड़क पर आंदोलन की रणनीति बना रहे है। इसमें 248 पुरे किसान परिवार सड़क पर आंदोलन करेंगे।
 www.graminmedia.com

10 साल बाद भी सामुदायिक भवन पर बाबा सहाब अम्बेडकर का नाम नही ग्राम चिखली खुर्द वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जाने , मुलताई विधान सभा के ग्रामो की मैदानी हकीकत । ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने चले गाँव की ओर में चिखली खुर्द के ग्रामीणों से जाने उनके हाल। सामुदायिक  भवन जो बाबा सहाब अम्बेडकर भवन के नाम पर स्वीकृत हुआ था। मात्र 8 सालो में क्षतिग्रस्त हो गया, आज तक उनका नाम भवन पर अंकित नही है। स्कूल शिक्षा के बद हाल, गन्दगी व्याप्त है। पेय जल का घोर संकट । दोनों विधायक सुखदेव और चन्द्रशेखर जवाब दे। मामला 10 साल का है। एक पूरा वेतन और एक आधा वाला।
www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें