ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विकास के खंड के किसाम फसल बीमा को लेकर अब आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर रहे है। कल देर रात ग्रामीणों ने बताया कि, उनका पटवारी हल्का नम्बर 44 है। उसके स्थान पर ये नम्बर 16 करके बीमा कम्पनी ने क्लेम बनाया है। जिसके कारण इस पटवारी हल्के के 248 किसानों को बहुत कम फसल बीमा राशि मिली है। इस प्रकार की ओर भी कई पटवारी हल्को में गड़बड़ हुई थी। जैसे - चिखली कला के स्थान पर चिखली खुर्द । ये किसान एक बार अपनी शिकायत जिला धीश बैतूल को कर चुके है। अब संगठित हो करके सड़क पर आंदोलन की रणनीति बना रहे है। इसमें 248 पुरे किसान परिवार सड़क पर आंदोलन करेंगे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment