ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Saturday, 28 April 2018

बस का इंतजार कर रही दिव्यांग युवती से छेड़छाड़, मुलताई का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही  दिव्यांग युवती के साथ एक युवक छेड़छाड़ कर भाग गया। दिव्यांग युवती ने  छेड़छाड़ करने वाले युवक की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस  को बताया वह सुबह मुलताई आने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी। इस दौरान  चिखलीखुर्दनिवासी सोनू वहां पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर मुंह दबाकर  छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर सोनू भाग गया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com

ज्वेलर्स की सीए बहू फंदे पर लटकी मिली, आत्महत्या की आशंका, मामला संदिग्ध

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल



बैतूल  कोठी बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलर्स व्यापारी की सीए बहू का शव शनिवार दोपहर 2 बजे घर में फांसी पर लटका मिला। उसके आत्महत्या करने की आशंका है। मामला संदिग्ध है। सही जानकारी रायपुर से मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद होगी। देर रात उनके पहुंचने की संभावना थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर लिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने बाडी का पीएम उनके आने पर ही करने को कहा। रविवार सुबह तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। इसके बाद मौत का सही कारण सामने आएगा। मामला अभी संदिग्ध है, लड़की के मायके वालों के आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है। 

कोठी बाजार स्थित न्यू मामाजी ज्वेलर्स के संचालक राजू तातेड़ की बहू नेहा पति अनिरुद्ध तातेड़ (28) दोपहर को घर में अकेली थी। परिवार के लोग दुकान पर थे। इस बीच उसने फांसी लगा ली। परिवार के लोग घर पहुंचे। उसे फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला अस्पताल में परिजनों ने मौत का कारण अटैक बताया। घटना को लेकर शहर में चर्चाएं है। मौत किन परिस्थितियों में हुई। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। संपन्न परिवार की बहू होने के बाद ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है। इधर टीआई राजेश साहू ने बताया लड़की के मायके पक्ष के आने बाद पीएम किया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 
एक साल पहले हुए थी शादी 
नेहा की शादी एक साल पहले ही अनिरुद्ध से हुई थी। नेहा के पिता रायपुर के प्रसिद्ध व्यापारी वीरेंद्र पारख हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट करने बाद नेहा रायपुर में सीए का कार्य कर रही थी। शादी के बाद अब बैतूल में भी सीए का कार्य करने वाली थी। 
मायके वालों ने फोन पर पुलिस से कहा- हमारे आने पर करें पीएम 
नेहा की मौत की खबर मिलने पर रायपुर से उसके मायके पक्ष के लोग बैतूल के लिए निकल गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क कर पीएम उनके पहुंचने के बाद करने के लिए कहा है। इस कारण पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चूरी रूम में बाडी रख दी है। रविवार को तीन डॉक्टरों की टीम पीएम करेगी। 
मृतिका का भाई बोला- सुसाइड करने की सूचना मिली है 
मृतिका नेहा के भाई अभिषेक पारख ने मोबाइल पर हुई बात में बताया नेहा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है। हम रायपुर से निकल गए हैं, बैतूल में सारी जानकारी लेने के बाद भी कुछ कहेंगे। अभी हमारा परिवार बात करने की स्थिति में नहीं है। रात 2 बजे बैतूल पहुंचेंगे, तभी कुछ कह सकेंगे। 

 www.graminmedia.com

सूचना के अधिकार 2005 कार्यशाला सम्पन्न हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


आज 28 अप्रैल शनिवार श्री कृष्णा होटल बैतूल में विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति के संस्थापक मनोज विष्ट और पत्रकार रामकिशोर पवार के प्रयास से कार्यशाला सम्पन्न हुई. मुलताई से राजेन्द्र भार्गव, अनिल सोनी  एवं प्रभु सोनारे आर.टी.आई.एक्टिविस्ट ने उपस्थित प्रशिक्षार्थीओ के प्रश्नोत्तरी के संतुष्टी पूर्ण जबाब दिए।  इस अवसर और मातोश्री डायरेक्टर डॉ शरद सुंदरम,संजय डफरे ,मालती बसोने लक्ष्मी नारायण साहू और जिले के अलग अलग ग्रामो से  प्रशिक्षार्थीओ ने भाग लिया।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें