मूलताई में विगत दिनों आरएसएस(RSS)शब्द को लेकर फेसबुक पोस्ट को लेकर मूलताई थाने में जिस शिकातय कर्त्ता ने शिकायत की सुने उनके विचार। शिकायत कर्ता अधिवकता अलकेश भार्गव से ग्रामीण मीडिया साक्षात्कार। www.graminmedia.com
पवित्र नगर मुलताई में कल दिनांक 20 नबम्बर को फेस बुक पर द्विभाषी शब्द में लिखा था। जो एक बड़े विवाद का कारण बना। वो पोस्ट और वाद-विवाद का वीडियो देखें। मूलताई थाना प्रभारी की सूझ-बूझ से एक बड़ी घटना टली। दोनों पक्षो ने थाने में शिकायत आवेदन दिए है।ग्रामीण मीडिया ने कल प्रयास किया कि समझौता हो जाए । थाना प्रभारी से भेंट न होने से पुलिस कार्य वाही से बाद में अवगत कराएंगे।