ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल, मुलताई / वायगांव
जिले में लगभग हर जगह राम नवमी की धूम देखने को मिली| प्रभात पटटन के वायगाव मे रामलीला मंडल द्वारा शुबह बाल कलाकारो द्वारा भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान जी गणेश जी सहित ऋषि वशिष्ठ और राजा दशरथ की भव्य झाकिया सजाई गई और ग्राम भ्रमण कर समारोह का सुभारंभ हुआ और राम मंदिर परिसर मे पहुंचकर सभी ने बडे धूमधाम से राम जन्म मनाया समिति के दुर्गेश भोयरे ने बताया कि प्रातःकाल से ही लोगो मे कार्यक्रम के प्रति स्नेह और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ग्राम की प्रत्येक गलियो से होकर गाजे बाजे के साथ राजा दशरथ ने घुड़सवारी करते हुए गाव भ्रमण किया कार्यक्रम मे पुरा गांव सहयोगी बना और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
आमला।आज २५ मार्च को सुबह आमला के रेलवे कॉलोनी में एक कुएं में एक युवक ने छलांग लगा कर आत्महत्या का किया प्रयास करने की कोशिश की।रेलवे कॉलोनी रहने वाले और आसपास के लोगो की सक्रियता से युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया।लेकिन युवक घायल हो गया ।मौके पहुँची 100 डायल और आमला थाना प्रभारी सन्तोष चौहान पहुँचे,घायल को पहुचाया अस्पताल ।मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक निवासी मोरखा गांव का रहने वाला रितेश पिता किशोर मोरले 25 वर्ष कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।बताया कि युवक पारिवाहिक के परेशान होकर छलांग लगाई है।घायल का एक बच्चा भी है।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
शनिवार शहर का बड़ा बाजार रहता है इस दिन ब्लाक से हजारों की संख्या में लोग आमला बाजार करने आते है जिस वजह से शहर में भीड़ अत्यधिक होती है वही शहर से एयरफोर्स में गुजरी रेल लाइन सड़क के बीचों बीच है जहाँ पर कभी भी ट्रेन का आगमन हो जाता है लेकिन सड़क पे फाटक नही होने के चलते आज शहर में बड़ा हादसा होते होते बच गया जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के करीब एयरफोर्स से अचानक ट्रेन आ गई और रेल पटरी पर खड़ी सायकल को चपेट में ले लिया हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है लेकिन 2 से 3 सायकल ट्रेन की चपेट में आ गई जिस वजह से ट्रेन को लगभग 2 घंटे रुकना पड़ा लोगो ने जब पटरी से सायकले हटाई उसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी गौरतलब होगा कि एयरफोर्स में ट्रेन का कभी भी आना जाना हो जाता है और देखने मे आया है बाजार के दिन ट्रेन अक्सर आ जाया करती है आस पास के छेत्रों से आने वाले ग्रामीण शहर में पार्किंग व्यवस्था नही होने के चलते अपनी सोहलियात के हिसाब से वहा सायकल खड़ी कर दिया करते है वही मौके पर किसी भी नागरिक के नही रहने से बड़ा हादसा होने से टल गया ।
www.graminmedia.com
ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मानेकर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल
बैतूल ।। हेमंत पवार ।।
आज एक ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक की बाईक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही महिला के पति गंभीर घायल हुए है । गम्भीर रूप से घायल गुलाबराव पिता गणपत राव 65 वर्ष निवासी टिकारी एवं उनकी पत्नी सकूँन बाई कनाठे है । यह घटना चेतराम मानकर के पेट्रोल पम्प के सामने हुई है । पति पत्नी दोनों राधास्वामी सत्संग व्यास गए थे । बताया जा रहा है कि पति पत्नी राधास्वामी आश्रम से सत्संग सुन कर लौट रहे थे जिन्हें अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे जिसे कुचलकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । वही गुलाब कनाठे की हालत नाजुक है जिसे108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया हालात गंभीर होने पर गुलाब को तुरंत नागपुर रैफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना की सूचनस मिलते ही 108 से स्टाफ योगेश पवार, गुलाब माकोड़े ओर दुर्गेश ने मौके पर पहुच दोनों को जिला अस्पताल लाया ।
| www.graminmedia.com