ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 3 May 2018

विवाहिता से दुष्कर्म कर युवक ने बनाया वीडियो, महिला राजस्थान चलने को नहीं हुई तैयार तो किया वायरल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जिला बैतूल के  रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने महिला के साथ रेप कर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत रानीपुर थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया राजस्थान से रानीपुर क्षेत्र ट्रैक्टर चलाने और प्लाऊ कार्य करने आए युवक ने महिला के घर किराए पर मकान लिया था। पिछले साल ईद के दिन युवक महिला के घर मिठाई लेकर आया महिला को अकेली पाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उसे डरा धमका कर उसका शारीरिक शोषण किया। अब युवक महिला पर उसके साथ राजस्थान चलने का दबाव बना रहा था, नहीं चलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, महिला के इनकार करने पर युवक ने महिला के साथ अंतरंग का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने रानीपुर थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

मेरे साथ राजस्थान चल नहीं तो कर दूंगा वीडियो वायरल: पीड़िता ने पुलिस ने बताया बबलू उसे उसके साथ राजस्थान चलने के लिए कह रहा था नहीं चलने पर उसने धमकी दी मैंने तेरे साथ अपना वीडियो बनाया है तुम राजस्थान चल और यदि तूने यह बात किसी को बताई तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा तुझे बदनाम कर दूंगा। 
पीड़ित ने पुलिस को बयान में बताया 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। डेढ़ साल पहले राजस्थान के नागौर जिले का बबलू खान ट्रैक्टर चलाने एवं खेतों में प्लाऊ काम से गांव आया था। जान पहचान होने से कभी-कभी हमारे घर आता-जाता रहता था। मेरे पति रोज सुबह मजदूरी के लिए निकल जाते थे। मेरे दोनों बच्चे स्कूल जाते थे यह बात बबलू की जानकारी मैं था। 2 दिसंबर ईद पर दोपहर में मैं अकेली घर पर थी सभी बबलू मिठाई लेकर आया और बोला भाभी मिठाई खा लो मुझे अकेला पाकर बबलू ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा जब मैंने रोका तो मुझे धमकी दी तू मेरी बात नहीं मानेगी तो आज तेरे पति और बच्चों को जान से मार दूंगा। इसके बाद बबलू ने मेरे साथ जबरदस्ती की। एक दिन महिला ने हिम्मत कर अपने साथ हुई घटना पति को बताई। 


| www.graminmedia.com

चौथिया से दो नाबालिग बालिकाओं का अपहरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई ,चौथिया

मुलताई ब्लॉक के ग्राम चौथिया से दो नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। एक बालिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया उसकी 17 वर्षीय पुत्री और उसकी सहेली बुधवार दोपहर से लापता है। दोनों की रिश्तेदारी सहित संभावित ठिकानों में खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला है। बालिका के पिता ने दोनों के अपहरण का संदेह जताया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
मुलताई क्षेत्र में नाबालिक लड़कीओ के संबंध में घटनाए बहुत अधिक हो रही है। शासन और प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।  एक तरफ नाबालिकों के बारे में फांसी जैसी सजा के प्रवधान आ गए है। मुलताई में इस प्रकार के नियमो के बाद भी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।  उल्टा बेखौफ अपराध बड़ रहे है। विधायकजी ध्यान दे। 
 www.graminmedia.com

नई पहल दूल्हे ने नहीं ली भेंट, मेहमानों को बांटे पौधे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई , खेड़लीबाज़ार 


ग्राम खेड़लीबाजार निवासी पर्यावरण प्रेमी महेंद्र ने अपने विवाह में आए मेहमानों को पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। दूल्हा- दुल्हन ने मेहमानों एक-एक पौधा भेंट कर उसे संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया। खेड़लीबाजार निवासी महेंद्र करोले का विवाह चार दिन पहले ग्राम जंबाड़ा निवासी श्रृद्धा के साथ हुआ। महेंद्र अपने गांव और खेतों में पौधे लगाकर पर्यावरण जागरुकता के प्रयास कर रहे हैं। विवाह में भी बारातियों के साथ पौधे लेकर गए थे। सात फेरे लेने के बाद महेंद्र ने आशीर्वाद देने आए ग्रामीणों और मेहमानों को एक-एक पौधा भेंट किया। उन्होंने सभी को अपने घर आंगन और खेतों में पौधे लगाकर इन्हें वृक्ष बनाने की बात कही। 

अच्छा उपहार 
खेड़लीबाजार के महेंद्र ने अपनी शादी में आए परिजनों को पर्यावरण बचाने का दिलाया संकल्प 
मुलताई। ग्राम जंबाड़ा में दूल्हा-दुल्हन ने पौधे बांटकर दिलाया पालने का संकल्प 
इसलिए बांटे पौधे 
महेंद्र करोले ने बताया हरियाली कम हो रही है। पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन पौधे नहीं लगाए जा रहे। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। भू जल स्तर नीचे जा रहा है। उन्होंने बताया विवाह सहित अन्य आयोजनों में सभी अपने पहुंचते हैं। अपनों के दिए उपहार को सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी होती है। इसलिए उन्होंने विवाह समारोह में आए सभी परिजनों को पौधें बांटे हैं। 

इन्होंने भी दिया पर्यावरण बचाने का संदेश 

13 अण महासभा के सदस्यों नेप्रैल को ग्राम बाड़ेगांव में राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी गांव के युवाओं ने दूल्हा-दूल्हन से पौधे लगवाए थे। जिनकी देखरेख अब ग्रामीण कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्राम पचधार में अलकेश झपाटे के तिलक समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्या पौधे बांटे। 

| www.graminmedia.com

बालिका को मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ, 70 साल की दादी ने छुड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल  उत्तर वनमंडल के डोकली रैयत गांव में बुधवार रात बिना दरवाजे के कमरे में घुसकर तेंदुआ एक बच्ची को घसीटकर ले गया। बच्ची की 70 साल की दादी ने घर से बाहर दौड़कर बच्ची को उसके मुंह से छुड़ाया तब जाकर बालिका की जान बच पाई। हमले में बच्ची सिर के पीछे एवं दाईं आंख के पास चोटें आईं हैं। बुधवार रात 12 साल की सशीला पिता नंदलाल उइके घर में दादी फूलवतिया उइके के साथ सो रही थी। रात 11 बजे के आसपास घर में अचानक एक वन्य प्राणी घुसा और सशीला के सिर और गर्दन के हिस्से को मुंह से पकड़ लिया। वह उसे घसीटकर घर के बाहर ले जाने लगा। इस बीच दादी फूलवतिया की नींद खुल गई और उसने पूरी ताकत से हाथ से तेंदुए को मारा और बच्ची को खींचा। सशीला को सिर के पीछे और दाईं आंख के आसपास गंभीर चोटें आईं हैं। घसीटे जाने के कारण पैर भी बुरी तरह छिल गए। घटना के बाद ग्रामीण उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए इसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर शिवकुमार उइके समेत अन्य उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां उसका उपचार किया जा रहा है। 
 www.graminmedia.com

बैतूल, कुत्तो ने खा ली नई नवेली दुल्हन की लाश, ससुराल से आई थी मायके

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आठनेर


बैतूल में एक नई नवेली दुल्हन की कुत्तो से नोची हुई लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिर्फ चार दिन की इस  दुल्हन की मौत पहेली बन गयी है। लाश इतनी क्षत विक्षत हो गयी है कि उसका बैतूल में पोस्टमार्टम नही हो पाया है लाश को मेडिकोलिग़ल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।
जिले के आठनेर थाना इलाके में शादी के 5 दिन बाद घर से लापता हुई नव विवाहिता अनिता का शव गांव के ही स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर प$डा मिला था।दो दिन पुराना शव होने के कारण पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई लेकिन शव की हालत बेहद खराब हो जाने के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल भेज दिया है।इस मामले में। परिजनों ने भी पुलिस को हत्या की आशंका जताई है जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।
दरअसल। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पचमऊ निवासी शोभाराम की 22 वर्षीय पुत्री अनीता की शादी 24 अप्रैल को  ही पास के गांव खैरी में हुई थी। शादी के बाद मृतिका 25 अप्रैल को अपने पति के साथ मायके वापस आई थी। इसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी और अचानक 29 अप्रैल की रात  वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसकी ससुराल समेत अपने रिश्तेदारों के घर तलाश की लेकिन अनीता का कहीं भी पता नहीं चल पाया। कल 2 मई की शाम मवेशी चराने वाले लोगों को स्कूल के पीछे सुनसान इलाके में एक लाश प$डी दिखाई दी जिसे जानवरो ने नोंच लिया था। लाश का एक हाथ,पैर और चेहरा खराब हो चुका था। जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त घर से लापता अनीता के रूप में  की गई। आज शव को बैतूल लाया गया जहां उसके खराब हो जाने के चलते उसका परीक्षण नही हो सका ।शव को मेडिकोलीगल जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। इस वारदात से परिजन सदमे में है।और वे समझ नही पा रहे है।कि आखिर नई नवेली दुल्हन अनिता के साथ हुआ क्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुल्हन के पिता सुखराम ने बताया कि लाश को कुत्ते नोंच चुके थे।वह घर से कैसे निकली कुछ नही पता।वह शौच के लिए भी रात में नही गयी थी।क्योकि वह शौच जाती तो उसके पास डिब्बा होता लेकिन वह भी नही था। आठनेर टीआई सिद्घार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि मायके से लापता अनीता  का शव स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर मिला है। शव बुरी तरह खराब हो चुका है और उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों के निर्देश पर मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही मृतिका की मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। नवविवाहिता से जुडा मामला होने के कारण तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई और बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका भी जताई है और इसी आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
विधायक और कलेक्टर ने की मदद
जिला अस्पताल में जब शव की स्थिति बेहद खराब होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडीकोलीगल संस्थान भोपाल भेजने का परामर्श दिया तो परिजन हैरान परेशान हो गए। इस बात की खबर मिलने पर विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया और 8 हजार रुपए की नकद राशि भी अन्य खर्चों के लिए प्रदान की


 www.graminmedia.com

कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा - कोई राजस्व संबंधी समस्या तो नहीं है?

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

यदि है तो मुझे बताएं, अधिकारी निराकरण न करें तो मेरे पास आएं

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने गत दिवस आमला विकासखण्ड के ग्राम तरोड़ाकलां में पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों से खुलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने साफतौर पर ग्रामीणों से कहा कि यदि राजस्व विभाग संबंधी अथवा अन्य कोई समस्या है तो वह सीधे मुझे बताएं। यदि कोई अधिकारी उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर रहा, तो वे कलेक्टर कार्यालय आकर उनसे चर्चा करें। श्री मिश्र अनुश्रवण एवं जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गत दिवस ग्राम तरोड़ाकलां में आयोजित क्लस्टर बैठक में ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। 
इस दौरान ग्राम में पेयजल की समस्या पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल पाइप लाइन स्वीकृति के आदेश दिए। यहां पेयजल योजना में बिजली कनेक्शन नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल बिजली कनेक्शन लगाने की हिदायत दी। गांव में सभी पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर उन्होंने तहसीलदार को यहां कैम्प आयोजित कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन लेने तथा पट्टे प्रदान करने के लिए ताकीद किया। साथ ही पटवारी से कहा कि छ: दिन के अंदर यदि पात्र परिवारों को पट्टे नहीं मिले, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राजस्व समस्याओं के निराकरण के दौरान ग्राम के कृषक बलदेव को समय पर ऋण पुस्तिका नहीं दिए जाने की जानकारी मिलने पर पटवारी को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम के नत्थू वल्द सुट्टी द्वारा भाई बंटवारे की मांग करने पर तत्काल आवेदन दर्ज करवाया गया। ग्राम में तालाब गहरीकरण कार्य की मांग किए जाने पर दो लाख का प्राक्कलन स्वीकृत करते हुए तुरंत गहरीकरण का कार्य प्रारंभ करने के सीईओ जनपद को निर्देश दिए गए। ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के गांव में नियमित भ्रमण पर नहीं आने की शिकायत करने पर संबंधित कर्मचारी की दो वेतनवृद्धि रोकने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि वे दिन नियत कर पंचायत मुख्यालय पर बैठे तथा नियत दिन की जानकारी व अपना मोबाइल नंबर ग्रामीणों को उपलब्ध कराएं। ग्राम तरोड़ाकलां में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की शिकायत के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा एक माह के भीतर शिकायत का निराकरण करने तथा एक और ट्रांसफार्मर लगाने के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
क्लस्टर क्षेत्र के ग्राम बिछुआ में पानी की समस्या मिलने पर ट्यूबवेल एवं पाइप लाइन लगाने हेतु तत्काल कार्रवाई करने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने क्लस्टर ग्राम पंचायत खेड़लीबाजार, उमरिया, बाबरबोह, राजेगांव, इटावा, सोनेगांव, बिछुआ, ब्राह्मणवाड़ा एवं डंगारिया गांव में नोडल अधिकारियों को मिली समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा की। साथ ही कहा कि मैदानी अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के आवेदन का इंतजार न किया जाए, बल्कि पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके आवेदन स्वयं भरवाए जाएं एवं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए।

आमला में सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 मई को
इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत 13 मई को विकासखण्ड मुख्यालय आमला में सामूहिक विवाह का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न पात्र जोड़ों का विवाह करवाकर वहां नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाए। बैठक में एसडीएम मुलताई श्री राजेश शाह, तहसील आमला श्री दिनेश सांवले, सीईओ जनपद आमला श्री प्रवीण इवने सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 www.graminmedia.com

हाईवे पर ट्राले और कार की टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 




आज सुबह भिलाई के पास एक कार दुर्घटना हो गई जिसमे समाचार लिखने तक कोई भी जान हानि नहीं हुई थी|  कार को ट्राले ने टक्कर मार दी और ट्राला ड्राइवर तुरंत फरार हो गया| कार के घायल ड्राइवर को तुरंत नागपुर ले जाया गया है| ट्राला नंबर MH 40 Y 9144 है| वहीं घायल की गाड़ी का नंबर MP04CT9679, है | 
घायल की गाड़ी का डिस्क्रिप्शन देखें -
Owner's Name : MR RAHUL MUDOTIYA
Father's/Husband's Name :

 
SHRI KAILASH NARAYAN MUDOTIYA

विस्तृत खबर 
मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास 110 की स्पीड से दौड़ रही कार ट्राले में पीछे से घुस गई। कार में सवार निजी कंपनी का मैनेजर गंभीर घायल हो गया। ट्राले से टकराते ही कार का एयर बैग खुल गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। टीकमगढ़ निवासी राहुल मुधोतिया निजी कंपनी में मैनेजर है। वह अपने रिश्तेदार के घर छिंदवाड़ा से कार में भोपाल जा रहा था। ग्राम भिलाई के पास हाईवे पर कार सामने खड़े ट्राले में पीछे से टकरा गई। ट्राले से टकराने से कार का सामने का हिस्सा पिचक गया। कार चला रहा राहुल सीट और स्टेयरिंग के बीच फंसकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 को दी। 108 एंबुलेंस के कृष्णा धोटे, सुधाकर फाटे, ओमप्रकाश साहू ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से राहुल को कार में से बाहर निकाला। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। राहुल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राहुल के सिर, कान, हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। राहुल के परिचित उसे उपचार के लिए नागपुर लेकर गए। ग्रामीणों ने बताया रात से ट्रॉला हाईवे के बीच में खड़ा है। ट्राले के ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। पुलिस ने ट्राले के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें