ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Tuesday, 19 February 2019

मुलताई में नीलगाय के झुंड के कारण फोरलेन पर जीप दर्घटना,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई नागपुर से बैतूल मार्ग पर मुलताई के पास बिरुल रोड़ मार्ग पर एक जीप जो नागपुर से बैतूल की ओर जा रही थी। 20 फरवरी सुबह 5.30 बजे रोड पर से 3 से 4 नील गाय क्रास हो रही थी को बचने में सड़क के संकेतक बोर्ड से टकराई बड़ा सा बोर्ड के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन आठनेर का बताया। इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नही आई। परिवार जन सवार थे।
दर्घटना का कारण जंगली जानवरों (नीलगायों) का सड़को पर आना, इसे पूर्व एक नीलगाय जख्मी हुए थी । इस मार्ग पर सामान्य वाहनों की गति 100 से 120 किलोमीटर होती है। फोरलेन है।
 www.graminmedia.com

मुलताई क्षेत्र में 17 घंटे में दो चोरी की वारदात में 65 हजार रुपए नकदी सहित 50 हजार रुपए के ज्वेलरी चोरी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई





क्षेत्र में 17 घंटे में दो चोरी की वारदात में 65 हजार रुपए नकदी सहित 50 हजार रुपए के ज्वेलरी चोरी हो गईं। पहली घटना बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित मैरिज लॉन में सोमवार रात आंबेडकर वार्ड निवासी अनूप पराते का आशीर्वाद समारोह था। 
मां अलका, मौसी संगीता सोरते अन्य रिश्तेदारों के साथ आशीर्वाद समारोह में परिवार के लोगों के साथ नृत्य कर रहे थे। रात 10 बजे दोनों ने रुपयों और जेवर से भरा पर्स कुर्सी पर रख दिया। 2 युवक आए और पर्स उठाकर भाग गए। अलका ने बताया बहन संगीता सोरते निवासी यावल जलगांव और उन्होंने रुपयों और ज्वेलरी से भरा पर्स कुर्सी पर रख दिया था। डांस करने के बाद कुर्सी के पास आए तो दोनों पर्स गायब थे। अलका के पर्स में 51 हजार रुपए, मोबाइल और संगीता के पर्स में दो सोने के मंगलसूत्र, कान की झुमकी, मोबाइल और तीन हजार रुपए थे। लॉन के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो दो युवक कुर्सी से पर्स उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। अलका पराते ने चोरी की शिकायत पुलिस से की। 
पेट्रोल पंप पर बाइक के बैग से चुरा ले गए 15 हजार रुपए: बैतूल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे पेट्रोल भराने पहुंचे बाइक सवार के बैग से अज्ञात 15 हजार रुपए चुराकर ले गया। लीलाझर निवासी रामसिंह आहके ने बताया बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 15 हजार रुपए निकाले थे। जो बाइक में लगे बैग में प्लास्टिक की थैली में रखे थे। किस्त चुकाने के लिए बैतूल रोड में स्थित महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय जा रहे थे। पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के लिए रूके। 
पेट्रोल भराने के बाद फाइनेंस कार्यालय पहुंचे और बैग में देखा तो राशि नदारद थी। फुटेज में उनकी बाइक के पीछे आई बिना नंबर की काली पल्सर से पीछे बैठा युवक उतरा और बाइक में लगे बैग से राशि निकालते नजर आ रहा है। एसआई राकेश सरियाम बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

मुलताई। सीसीटीवी कैमरे में लॉन से भागता नजर आ रहा युवक। दूसरी फोटो में पेट्रोल पंप पर बाइक से रुपए निकालता चोर। 


                    www.graminmedia.com

लोगों को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर ने दी सफाई ब्रेक लगाए थे लेकिन एयर प्रेशर खत्म होने के कारण नहीं लगे, लोग आ गए चपेट में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता|  बैतूल बाजार
ब्रेक लगाए थे लेकिन एयर प्रेशर खत्म होने के कारण नहीं लगे, लोग आ गए चपेट में





फोरलेन पर 5 लोगों को कुचलने वाले ट्रक के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद सोमवार रात पुलिस ने आरोपी को मिलानपुर से गिरफ्तार कर भीड़ से बचाने पाढर ले गए। हादसे में 
ड्राइवर को भी चोटें आई है। पाढर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। ड्राइवर बाबू खान निवासी रायसेन ने बताया ब्रेक नहीं लगने के कारण हादसा हुअा है।फोरलेन पर सोमवार रात एक्सीडेंट में घायल उमेश को देखने भीड़ लगी थी। इस दौरान मुलताई की ओर से आए ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में डीआर कोड़ले निवासी सदर, हरीश पिता गिरधारीलाल साेनी मिलानपुर तथा नानू सिंह  उइके की घटनास्थल पर माैत हाे गई थी, जबकि सुमित साेलंकी तथा उमेश पिता नारायण निवासी बेलमंडई घायल हो गए थे। गंभीर घायल उमेश को देर रात पाढ़र रैफर कर दिया। वहीं ट्रेनी पटवारी सुमित सोलंकी को मंगलवार दोपहर इंदौर रैफर किया। सुमित सोलंकी ने बताया कार ने उमेश की बाइक को टक्कर मार दी थी। हम बैतूल आ रहे थे रास्ते में बाइक सवार को पड़ा देखकर रूक गए। घायल उमेश को देखने लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान नागपुर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचला मुझे टक्कर मारी और फरार हो गया।
आरोपी बाबू खान


भीड़ देखकर ट्रक रोकने की कोशिश की 
घटना काे अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर बाबू खान निवासी रायसेन ने पुलिस को सफाई में बताया सड़क पर लोगों की भीड़ देखकर ट्रक रोकने के लिए ब्रेक लगाने का प्रयास किया था, लेकिन एयर प्रेशर खत्म होने के कारण ब्रेक नहीं लग रहा था। जिससे लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद लोगों के डर के कारण मौके से ट्रक लेकर भाग गया था। 
ट्रक थाने ले जाने पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत 
हादसे के बाद ट्रक व चालक को मिलानपुर नाके पर लोगों ने पकड़ लिया। टोल नाके पर लाेग खड़े होने के कारण पुलिस ड्राइवर काे देर रात गिरफ्तार कर घायल अवस्था में पाढर ले गई। इसके बाद भी लोग ट्रक को थाने नहीं ले जाने दे रहे थे। ट्रक को थाने ले जाने के लिए पुलिस को तीन घंटे तक मशक्कत करना पड़ा। 
ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज किया है 
 हादसे के बाद मिलानपुर टोलनाका कर्मियों ने चालक को रोक लिया था। चालक बाबू खान को गिरफ्तार कर 304 ए का मामला दर्ज किया है। हादसे में चालक को भी चोटें आई हैं। अभी पाढर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। चालक एयर प्रेशर खत्म होने के कारण ब्रेक नहीं लगाने से हादसा होना बता रहा है। रशीद खान, थाना प्रभारी, साईंखेड़ा 

                    www.graminmedia.com

मुलताई SDM राजेश शाह जी का ट्रांसफर देखें अन्य की लिस्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई



 मुलताई SDM तथा डिप्टी कलेक्टर बैतूल राजेश शाह का पदस्थापना मुलताई से डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर हो गया। मुलताई में राजेश शाह जी विगत वर्षों से पदस्थ थे जिनका कार्यकाल अविवादित, सराहनीय, निष्पक्ष रहा। साथ अन्य पद स्थापना भी हुई हैं जिन्हें फ़ोटो में देखें।



                    www.graminmedia.com

ग्राम पंचायतों बिलो का फर्जी वाड़ा, क्रय अधिनियमों की धज्जियां

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया की रिपोर्ट गड़बड़ घोटाला

मुलताई ग्राम पंचयात निरगुड में लकी फर्नीचर के बिल पर क्रेता और दिनांक नही है। टैक्स पेड़ सीमेंट पर 14 +14=28% टैक्स क्रय अधिनियम को ताक पर रख कर काम होते है। प्रशासनिक मोनोटरिंग नही है। गड़बड़ घोटाला।
 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें