ग्रामीण और शहरी प्रधान मंत्री आवास में अनुदान राशि में इतना भारी अंतर क्यों ? ग्राम में (पंचायतो) प्रति आवास राशि 1 लाख 20 हजार और नगर (नगर पालिका) में प्रति आवास 2.50 हजार । वर्ग फीट में ग्राम में आवास का साईज 280 वर्ग फीट राशि 1 लाख 20 हजार एक वर्ग फीट की लागत 428 ऱु प्रति वर्ग फीट है। नगर में 300 वर्ग फीट राशि 2.50 से 833 रू प्रति वर्ग फीट हिसाब देखे तो अंतर ग्राम और शहर का साईज जो भी हो 833 में से 428 कम करे तो 405 ऱु प्रति वर्ग फीट याने लगभग आधे के बराबर है। भाजापा के नेता एक ओर ग्राम विकास की बात करते है। दूसरी और गॉव और नगर में राशियो में भारी अंतर है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता है कि ग्राम में प्रति आवास 3 लाख करे। पुराने आवास हीत ग्राहिओ को अंतर की राशि का भुगतान करें।
ग्रामं मोरखा स्थित विधुत विभाग के सब स्टेशन में डयूटी पर कार्यरथ सब स्टेशन आपरेटर मुकेश पिता दिनु साहू ने ग्रामीण मीडिया को अपनी लिखित शिकायत में जानकारी में बताया की, उनके ही विभाग के लाइन में स्टाफ मिथलेश सोनी, मिलेश सिन्हा और मोहन पहाड़े ने परमिट की बात को लेकर दिनाक २० अक्टुम्बर २०१८ शाम 7.30 बजे कार्यलय के अंदर गाली गोच, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट से उनको चोट आई और उनके कपड़े फाड़ दिय। ये तीनो शराब के नशे में थे। शिकायत में बताया। जिसकी लिखत सुचना विभाग के अधिकारी और पीड़ित मिकेश साहू ने बोरदेही थाने में की। पुलिस की कायर्वाही की अभी जानकारी अप्राप्त है।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई विधान सभा बेदाग़ छवि के जगदीश पवार जी से चुनाव की पूर्व संघ्या पर ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास ग्राम में 1लाख 20 हजार में शहर में 2 लाख 50 हजार इतना राशि में अंतर क्यों ? पवित्र नगरी मुलताई में राजपत्र में प्रकाशित वार्ड में शराब की नियम विरुद्ध बिक्री चल रही है, विधायकजी खामोश क्यों ? समाज के अंतिम छोर की अनुसूचित जाति की नाबालिक बच्ची के दोषी मामले में भाजापा का संघठन और विधायक खामोश क्यों ? 12 दिन बाद आरोपी पर कार्यवाही। जगदीश भाई ने कहा हम संगठन के लोग है। चुनाव में जितना ही हमारा काम है। विधायक निधि और स्वेच्छा अनुदान में भेद भाव का आरोप। मुलताई नगर में पेयजल संकट दोषी कौन, जनता परेशान। विभागों में जम के रिश्तखोरी जबाब दर कौन ? www.graminmedia.com