ग्रामीण और शहरी प्रधान मंत्री आवास में अनुदान राशि में इतना भारी अंतर क्यों ? ग्राम में (पंचायतो) प्रति आवास राशि 1 लाख 20 हजार और नगर (नगर पालिका) में प्रति आवास 2.50 हजार । वर्ग फीट में ग्राम में आवास का साईज 280 वर्ग फीट राशि 1 लाख 20 हजार एक वर्ग फीट की लागत 428 ऱु प्रति वर्ग फीट है। नगर में 300 वर्ग फीट राशि 2.50 से 833 रू प्रति वर्ग फीट हिसाब देखे तो अंतर ग्राम और शहर का साईज जो भी हो 833 में से 428 कम करे तो 405 ऱु प्रति वर्ग फीट याने लगभग आधे के बराबर है। भाजापा के नेता एक ओर ग्राम विकास की बात करते है। दूसरी और गॉव और नगर में राशियो में भारी अंतर है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता है कि ग्राम में प्रति आवास 3 लाख करे। पुराने आवास हीत ग्राहिओ को अंतर की राशि का भुगतान करें।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment