ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Sunday, 27 January 2019

मुलताई, साले की पत्नी की हत्या करने वाले जीजा को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


घाटवाड़ी कला गांव में साले की पत्नी की हत्या करने वाले जीजा को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन करावास की सजा सुनार्इ। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम घाटावाड़ीकला में दर्शन आदिवासी अपने भाईयों के साथ खेत में बने मकान में रहता था। दर्शन के यहां उसका जीजा मंगलसिंह धुर्वे भी रहकर मजदूरी का कार्य करता था। मंगलसिंह अपने
साले दर्शन और उसकी पत्नी देवकी के साथ मजदूरी करने जाता था। मंगलसिह साले की पत्नी देवकी से मजदूरी के एवज में मिलने वाले रुपए मांगता था। देवकी बाई उसे घर में रहने और भोजन का खर्च उठाने के एवज में मजदूरी की राशि देने से इंकार करती थी। 11 फरवरी 2018 को देवकी का पति दर्शन अपनी बहन रामवती के गांव सोरनदेही गया था। इस दौरान दोपहर में मंगलसिंह रुपए मांगने देवकी के पास पहुंचा। रुपए के लेनदेन की बात को लेकर देवकी बाई और मंगलसिंह के बीच विवाद हो गया। मंगलसिंह ने मकान में रखी सेंट्रीग का पटिया देवकी के सिर पर मार दी। जिससे देवकी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मंगलसिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश ने मंगलसिंह धुर्वे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 



 www.graminmedia.com

मुलताई, युवती ने घर में लगाई फांसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  मुलताई


आजाद वार्ड निवासी 1 युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। समायला पिता मोइन अहमद (22) ने रविवार को शाम घर के कमरे में फांसी लगा ली। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। परिजन कमरे में गए तो समायला फांसी पर झूलते हुए मिली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। युवती ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

                    www.graminmedia.com

युवती ने कहा-ज्यादती की फिर करवाया गर्भपात, युवक पर केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

शाहपुर| मोखामाल गांव की एक युवती ने पलासपानी गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने अाैर जड़ी-बूटी खिलाकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया शनिवार को युवती ने रिपाेर्ट दर्ज कराई की पलासपानी के संजय काकोड़िया ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गर्भवती होने पर उसे अपने घर पर रखा। 23 जनवरी को जड़ी-बूटी खिलाकर गर्भपात कराया। एसआई विजयशंकर द्विवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। 

 www.graminmedia.com

मुलताई छात्रा की मौत का खुलासा, पूरा मामला, मुलताई पुलिस काबिले तारीफ काम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई

खुलासा:प्रेम स्वीकार नहीं करने पर नाबालिग ने ली छात्रा की जान




14 दिन पहले मिला था छात्रा का कुएं में शव, मां ने दी थी आत्महत्या की चेतावनी 



नरखेड़ में 13 जनवरी को कुएं में मिली 9वीं की छात्रा की लाश मामले में आरोपी गांव का ही एक 16 वर्षीय नाबालिग निकला। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया ग्रामीणों से की पूछताछ के बाद पुलिस का शक इस नाबालिग पर गया। पूछताछ में उसने छात्रा से एक तरफा प्रेम करना बताया। एक दिन अपने चाचा के खेत से अकेली साइकिल से लौट रही छात्रा को रामराव माकोड़े के कुएं के पास रोककर उसने प्रेम का इजहार किया, छात्रा के इनकार करने पर गुस्से में आकर छात्रा को कुएं में धक्का देकर मौके से भागकर छुप गया। 
दो बार नौंवी में फेल होकर अब प्राइवेट परीक्षा की तैयारी कर रहा नाबालिग छात्रा से एक तरफा प्रेम कर बैठा था। रविवार को एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला और टीआई आरएस चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 13 जनवरी को छात्रा साइकिल से अपने चाचा के खेत से अकेली लौट रही थी। रास्ते में आरोपी नाबालिग उसका इंतजार कर रहा था। गांव के ही रामराव माकोड़े के कुएं के पास उसने छात्रा को रोककर प्रेम का इजहार किया। वह नहीं मानी और घर जल्दी पहुंचने की बात कह आगे बढ़ी तो नाबालिग ने उससे झूमा झटकी कर प्रेम स्वीकार करने की जबरदस्ती की। फिर भी छात्रा के नहीं मानने पर नाबालिग ने उसे पास ही के कुएं में धका दिया। छात्रा चींखती हुई कुएं में गिरी, डूबने लगी, लेकिन तब तक भाग निकला। 



दीवारों पर लिख दिए थे कई जगह नाम 
नरखेड़ गांव के एक कुएं में मिली स्कूली छात्रा की लाश ने पुलिस के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी थी। पुलिस घटना के दिन से ही इस उलझन में थी कि अाखिर कैसे छात्रा कुएं में गिरी होगी। जांच में जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई पुलिस को कुछ जानकारियां मिलती रहीं। सबसे अहम सुराग मिला के गांव के ही एक नाबालिग ने कुछ माह पहले दीवारों पर छात्रा का नाम लिखा था। गांव मेंं यह बात चर्चा में थी। इस कारण लोग उस घटना को भूले नहीं थे और यह समझ गए थे कि उक्त नाबालिग छात्रा को पाना चाहता है। चूकि समय अिधक हो गया था इस कारण लोग इस बाक्या को भूलने लगे थे। छात्रा की लाश कुएं में मिली तो पुलिस को उक्त घटना बताई। 


मौत के बाद विरोध स्वरूप गांववालों ने किया था चक्काजाम, बाल आरोपी गिरफ्तार 
गांव के लोगों को बनाया मुखबिर 
पुलिस ने बताया मामले में नाबालिग के दोस्तों और ग्रामीणों से पूछताछ की। तब ग्रामीणों का ध्यान गया कि हर घटना-दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद रहने वाला गांव का नाबालिग चक्काजाम के समय मौजूद नहीं था। ऐसे में ग्रामीणों का इस हत्या के मामले को लेकर उसके प्रति शक पक्का हो गया। गांव के मुखबिरों ने इस नाबालिग की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे थाने लाकर से पूछताछ की तब वह पहले तो अलग-अलग बयान देने लगा। कुछ ग्रामीणों ने घटना के दिन इस नाबालिग को रामराव के कुएं के पास देखे जाने की बात कही। ऐसे में और सख्ती से पूछताछ की तब उसने छात्रा को कुएं में धकाने की बात कुबूल की और पूरी कहानी बताई। 



 www.graminmedia.com

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में युवक की गर्दन पर छूरा मार हत्या, शक रिश्तेदारों पर ही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतूल के बेहड़ाडोह की घटना, तीन संदिग्धों से जारी है पूछताछ 


रात 2 बजे घर में सो रहे एक युवक पर तीन आरोपियों किया हमला 






कोतवाली थाने के बेहड़ाडोह गांव में शनिवार रात 2 बजे घर में सो रहे एक युवक की तीन आरोपियों ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव का जिला अस्पताल में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस के अनुसार दिलीप वाडिवा (40) हिवरखेड़ी के बेहड़ाडोह जंगल में अपने खेत में मकान बनाकर रहता था। शनिवार को अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। रात 2 बजे तीन लोग घर में घुसे। घर में बिजली कनेक्शन नहीं होने से आरोपियों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में दिलीप पर छुरे से हमला कर दिया। पत्नी की नींद खुलने पर वह चिल्लाई। बच्चे उठकर पड़ोसियों को बुलाने गए। इस बीच आरोपियों ने दिलीप के गर्दन पर छुरे से वार कर उसकी हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार दिलीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर उसके सालों ने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। 
पुलिस आज कर सकती है मामले का खुलासा 
पुलिस ने कुछ संदिग्ध रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस ने कहा सोमवार को मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अारोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 


अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है 

घर में सो रहे युवक की अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर हत्या की है। तीन अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 

अनिल पुरोहित, टीआई कोतवाली 



 www.graminmedia.com

टेंकर ने रौंदापिता की मौके पर हुई मौत पुत्र गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल


सड़क हादसे में पिता की मौके पर हुई मौत पुत्र गंभीर घायल,टेंकर चालक ने रौंदा


बैतूल- नेशनल हाईवे 69 बैतूल से इंदौर हाईवे रोड पर ग्राम टाहली,कुम्हली जोड़ पर दूध के टैंकर ने कल शाम बाईक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया। घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई वंही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक RJ.04 RG 7744 के चालक ने मोटरसाइकिल से बैतूल जा रहे थे पिता पंजाब राव और पुत्र सतीष निवासी बैतूल को टक्कर मार दी जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई वंही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल पंहुचाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चिचोली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ww.graminmedia.com

जुड़ना है ग्रामीण मीडिया ग्रुप से न्यूज़ पढ़ें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


जिले के सबसे बड़े सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क ग्रामीण मीडिया परिवार में आपका स्वागत है।

निरन्तर न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.graminmedia.com पर विजिट करें।

ग्रामीण मीडिया की न्यूज़ प्रतिदिन पाने के लिए आप निम्न काम कर सकते है।

1 आप हमें हमारे नंबर 9926407240 पर hi का मैसेज भेज सकते है।

2 ग्रामीण मीडिया के फेसबुक पेज के लिए इस लिंक
पर क्लिक करके हमारे पेज पर लाइक कर सकते है।


3 आप व्हाट्सएप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते है। जिसके लिए आपको हमारी न्यूज़ पोर्टल www.graminmedia.com पर जाकर सीधे ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक मिल जाएगी। (साइट पर लेफ्ट हाथ पर ऊपर की तरफ आपको लिखा मिलेगा)
या ग्रुप लिंक
1

2

4 आप हमारे फेसबुक एकाउंट जिसका नाम ग्रामीण मीडिया खंड 6 है उसपर लाइक कर सकते है।

5 हमारे youtube चैनेल से जुड़े
क्या आप ग्रामीण मीडिया के चैनल से जुड़ना चाहते हैं, यदि हाँ तो आप हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।

चैनल सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और यूट्यूब खुलने पर SUBSCRIBE का लाल बटन दबाएं साथ ही बेल(घंटी) को भी दबाएं।


👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇



नोट 
वर्तमान पाठक संख्या 100000 से ज्यादा जिसमे अधिकतम पाठक ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। आज ग्रामीण मीडिया ग्रामीण क्षेत्रों में समाचार पहुँचाने का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। 
आपके इतने स्नेह और भरोसे का धन्यवाद

अब आप ग्रामीण मीडिया के माध्यम से अपने व्यापार का प्रचार विज्ञापन देकर कर सकते हैं।जिसकी दरें भी न्यूनतम है। (आपके विज्ञापन हमारी वेबसाइट पर चलेंगे, नमूना देखने हेतु वेबसाइट विजिट करें और अपनी पसंदीदा जगह बुक करें।)

आप साथ ही जन्मदिन के विज्ञापन भी हमे दे सकतें है।
संपर्क करें 9926407240, 9373054425



 www.graminmedia.com

शर्मसार, कैबिनेट मंत्री, नही पढ़ते बना सीएम का संदेश, कलेक्टर से पढ़वाया, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


वीडियो



गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपना भाषण नहीं पढ़ पाईं। ग्वालियर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं। झंडावंदन के बाद जब वे मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के लिए मंच पर आईं तो उन्होंने कुछ लाइनें तो पढ़ीं लेकिन फिर कलेक्टर को यह संदेश थमाकर वे बगल में खड़ीं हो गईं। 
दरअसल, मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ने के दौरान वे बहुत अटक रहीं थीं। पढ़ते-पढ़ते वे कई गलतियां भी कर रहीं थीं। जब उन्हें लगा कि वे पूरा संदेश नहीं पढ़ पाएंगी तो उन्होंने मंच से ही कह दिया कि आगे का संदेश कलेक्टर साहब पढ़ेंगे। उनके यह कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी जमकर ठहाके लगाए।



ग्वालियर के एसएफ ग्राउंड पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बता दें इमरती देवी डबरा सीट से विधायक हैं। वे कमलनाथ कैबिनेट में महिला एवं बाल-विकास विभाग देख रही हैं। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से वे मंत्री हैं।
कार्यक्रम के बाद जब उनसे भाषण न पढ़ पाने और गलत पढ़ने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए उन्होंने आगे का भाषण जिला कलेक्टर को सौंप दिया। भाषण में गलतियां करने पर उन्होंने जवाब दिया कि छोटी मोटी गलतियां तो होती रहती हैं। हर किसी से पढ़ने में कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं।
 

 www.graminmedia.com

आरटीओ एजेंट ने मुलताई की रिपोर्ट पर पुलिस ने जिम संचालक संदीप कामड़ी पर मामला दर्ज किया धारा 507

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मै सुभाष वार्ड मुलताई रहता हूँ । आरटीओ सलाहकार हूँ । आज दिनांक 25.01.19 को करीब रात्री 10.00 बजे की बात है मै सो रहा था मेरे मोबाइल नंबर 9425670142 पर संदीप उर्फ संतोष कामडी नि.सुभाष वार्ड मुलताई ने उसके मोबाइल नंबर 9424423457 से काल किया तो मैने उठाया तो वह फोन पर बोल रहा था कि तुमने मेरे बारे मे किसी को क्या बोला है तब मैने बोला कि मैने तुम्हारे बारे मे किसी को कुछ नही बोला है तो वह बोला तुम मेरे कुऐ से कैसे पानी लेते हो , मै देखता हूँ । तो मैने कहा कि वह नगर पालिका का कुआ है । इसी बात को लेकर वह मुझे मोबाइल पर चिल्ला चिलाकर गाली गुफ्तार करने लगा मैने उसको मना किया उसने मोबाइल बंद कर दिया । फिर मैने यह बात हेमन्त वाईकर , किशोर परिहार और संजय यादव को बतायी फिर मै इनको साथ लेकर रिपोर्ट को आया हूँ , रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
 www.graminmedia.com

मुलताई में आजाद वार्ड में अत्तू मिया के घर के पीछे जुआ पकड़ा 12 जुआड़ी १३ हजार 70 Rs



 मै थाना मुलताई मे उप.निरी. के पद पर पदस्थ हूँ सान्हा क्र.47 पर हम. बल के साथ कस्बा भ्रमण हेतू रवाना होकर सराफा बाजार पर पहुचा जहा उसी दौरान मुखबिर सूचना मिली की आजाद वार्ड मे अत्तू मिया के घर के पीछे तास के पतो पर जुआ खेला जा रहा है तत्काल मौके पर हमराही बल के पहुचे जुआ रेड किया जहा फड़ लगा कर तास के पतो पर रूपये पैसो का दाव लगाते 12 नफर आरोपी को पकड़ा जा सका शेष अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये जिनसे नाम पता पूछने पर (1)फारूख पिता इब्राहिम उम्र 20 साल नि. आजाद वार्ड मुलताई (2) दीपक पिता गणपति पवार उम्र 20 साल नि. सुभाष वार्ड मुलताई (3) संदीप पिता मुन्नु खवसे उम्र 28 साल नि. राजीव गांधी वार्ड मुलताई (4) गज्जू पिता गुलाबराव जी पवार उम्र 32 साल नि. सुभाष वार्ड मुलताई (5) मो. जावेद पिता मो. रियाज उम्र 24 साल नि. गांधी वार्ड मुलताई (6) मो. दानिश पिता मो. फिरोज उम्र 21 साल नि. गांधी वार्ड मुलताई (7) साकिब पिता बबलू शाह मेहमूद उम्र 28 साल नि. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई (8) संतोष पिता रूखनलाल पवार उम्र 26 साल नि. सुभाष वार्ड मुलताई (9) सोनू पिता रमेश पवार उम्र 23 साल नि. तिलक वार्ड मुलताई (10) सोरभ पिता रमेश पवार उम्र 19 साल नि. आजाद वार्ड मुलताई (11) रामदीन पिता लालाराम कोरी उम्र 28 साल नि. पटेल वार्ड मुलताई (12) मो. तनवीर पिता मो. शानिद उम्र 21 साल नि. आजाद वार्ड मुलताई का होना बताया जिनके सामने के फड़ व तलाशी पर क्र. 400/300, 600/400, 200/270, 2000/500, 2200/700, 300/200, 400/200,250/200, 375/300, 400/100, 300/575, 1000/900 कुल 13070 रू. वजह सबूत समक्ष गवाहान आर. रोहित ,मिथलेश, मंतराम ,राजकुमार , सुनील , रोहित के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया मोहल्ले के लोगो द्वारा कोई सहयोग नही किया गया आरोपीयो का कृत 13 जुआ एक्ट की परिधि मे आने से विधिवत गिरफ्तार किया गया जूर्म जमानतीय होने से समक्ष जमानतदार पेश करने पर प्रत्येक को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया बाद वापस थाने आकर जप्त माल एचसीएम सुपुर्द किया गया । कायमी की जाकर प्रकरण विवेचना मे लिया जाता है ।
 www.graminmedia.com

नाबालिक लड़की करीना साहू के अंधे कत्ल का पर्दाफाश आरोपी गिरिफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम नरखेड़ की करीना साहू की हत्या का मुलताई पुलिस ने किया पर्दाफाश आरोपी हुआ गिरिफ्तार । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 13 जनवरी 2019 को ग्राम नरखेड़ में किरना पिता इन्दल साहू उम्र 15 वर्ष की मौत ग्राम के पास के एक कुए में डूबने से हो गई। इस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामान्य आई। छेड़ छाड़, मारपीट अन्य गलत कार्य की कोई जानकारी न होने से पुलिस अचंभित थी कि मामला क्या हो सकता है। दूसरी तरफ परिजन,समाज और ग्रामवासी ने शासन और प्रशासन पर दवाब बनाया। मुलताई पुलिस की 13 दिनों की मेहनत ने आरोपी तक पहुचा दिया।
मर्ग 06/19 धारा 174 में दिनाक 27जनवरी को धारा 354,302 भदावि 7/8 में ग्राम के नाबालिक तरुण उर्फ बाबू पिता पर्वत उर्फ प्रभु लोखंडे को गिरिफ्तार कर । न्यायालय में पेश किया।
 www.graminmedia.com

ग्रामीण मीडिया की नई पहल सामाजिक सरोकार की जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 www.graminmedia.com

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें